HPCL Recruitment 2025: जूनियर एग्जीक्यूटिव के 234 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि, 14 फरवरी जल्द करें अप्लाई!

HPCL Recruitment 2025

HPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन और केमिकल ट्रेड में 234 पदों पर भर्ती निकाली है। HPCL Recruitment 2025 जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी है अतः इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द HPCL की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन करें कर सकते हैं । अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।
आपको बता दें की जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को ₹30,000 से लेकर ₹1,20,000 वेतनमान मिलेगा। आवेदन करने के लिए अन्तिम तिथि का इंतजार ना करें क्योंकि अंतिम तिथि के नजदीक आते आते सर्वर पर भारी ट्रैफिक के कारण आवेदन करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है अपना जल्द से जल्द आवेदन करें

HPCL Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 15 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 14 फरवरी 2025
  • फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि – 14 फरवरी 2025
  • परीक्षा की संभावित तिथि – अप्रैल 2025

HPCL Recruitment 2025: कुल रिक्तियाँ

क्रम संख्या (S.no.) पद का नाम (Name of Post) कुल रिक्तियां (vacancies)
1.जूनियर एग्जीक्यूटिव (मैकेनिकल)130
2. जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल)65
3. जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंस्ट्रूमेंटेशन)37
4. जूनियर एग्जीक्यूटिव (केमिकल)2
कुल पद 234

HPCL Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय पूर्ण कालिक एवं नियमित डिप्लोमा होना चाहिए।
  • सामान्य (UR), ओबीसी-एनसीएल (OBC-NCL) और ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्मीदवारों के लिए 60% अंक और एससी (SC), एसटी (ST) और पीडब्ल्यूबीडी (PwBD)उम्मीदवारों के लिए 50% अंक होना आवश्यक है।

आयु सीमा (Age Limit)

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) में विभिन्न ट्रेड्स में जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में छूट HPCL के नियमों के आधार पर दी जाएगी।

HPCL Recruitment 2025: आवेदन फीस

सामान्य (UR), ओबीसी-एनसीएल (OBC-NCL) और ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस ₹1180 है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और पीडब्ल्यूबीडी (PwBD) उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन फीस नहीं देना है।
सभी अभ्यर्थी आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

HPCL Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन निम्नलिखित चरणों में किया जाएगा:

  • पहले चरण में सभी अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देना होगा जिसमें अभ्यर्थियों से वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रश्न पूछे जाएंगे। कंप्यूटर आधारित टेस्ट में अभ्यर्थियों से सामान्य योग्यता एवं तकनीकी व्यावसायिक ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • CBT के बाद सभी अर्ह उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन या ग्रुप टास्क के लिए बुलाया जाएगा जहाँ उनके टीम वर्क, समस्या समाधान क्षमता और संवाद कौशल का परीक्षण किया जा सकता है।
  • ग्रुप डिस्कशन में चयनित उम्मीदवारों को अंतिम चरण में पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसमें उनकी विशेषज्ञता, कार्यक्षमता और प्रोफेशनल योग्यता की जांच की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन इन सभी चरणों में अच्छा प्रदर्शन करने के आधार पर होगा।

HPCL Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सभी अभ्यर्थी सबसे पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की आधिकारिक वेबसाईट hindustanpetroleum.com पर जाएं।
  • ‘Current Openings’ पर क्लिक करें और उसमें Recruitment of Junior Executive Officers में ‘Click Here to Apply’ पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा जिसमें आप को अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक विवरण आदि जानकारियां भरनी है।
  • अब यूज़र आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके आवेदन फॉर्म को भरें से और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फार्म भरने के पश्चात आवेदन शुल्क जमा करें और भरे गए आवेदन पत्र की पुनः जाँच कर लें और सुनिश्चित करें कि भरी गई सभी जानकारियां सही हैं।
  • अब ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें और आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें ।
  • फॉर्म भरने के पश्चात आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top