Pashudhan Sahayak Bharti 2025: पदों की संख्या में हुई वृद्धि, सिलेबस में बदलाव, जाने पूरी डिटेल्स

Pashudhan Sahayak Bharti 2025

Pashudhan Sahayak Bharti 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2025 में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले जहाँ पदों की संख्या 2041 थी वहीं अब पदों की संख्या बढ़कर 2540 हो गई है। इसके अलावा परीक्षा के सिलेबस में भी संशोधन किया गया है जिस कारण से अभ्यर्थियों के बीच में कन्फ्यूजन उत्पन्न हो गई है।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 से ही जारी है जो 1 मार्च 2025 तक चलेगी। अब इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नवीनतम अपडेट के अनुसार अपनी तैयारियां करनी होगी। आइए जानते हैं Pashudhan Sahayak Bharti 2025 से जुड़ी सारी डिटेल्स

Pashudhan Sahayak Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 31 जनवरी 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 1 मार्च 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 1 मार्च 2025
  • परीक्षा की तिथि : 13 जून 2025 (संभावित)

Pashudhan Sahayak Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ

श्रेणी (Category) गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-Scheduled Area) अनुसूचित क्षेत्र (Scheduled Area) कुल पद (Total Posts)
सामान्य (Gen)809145954
अनुसूचित जाति (SC)35314367
अनुसूचित जनजाति (ST)265129394
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)4630463
अति पिछड़ा वर्ग (EBC)1110111
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)2220222
सहरिया आदिम जाति (Sahariya Primitive Race)29029
कुल 22522882540

Pashudhan Sahayak Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन और बायोलॉजी या कृषि, कृषि बायोलोजी/बायोलॉजी एंड फिजिक्स/केमिस्ट्री/ऐग्रिकल्चरल केमिस्ट्री विषय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान होना चाहिए एवं राजस्थानी संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

Pashudhan Sahayak Bharti 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹600
  • राजस्थान राज्य के नॉन क्रिमीलेयर अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹400
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्याँग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹400

नोट : सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Pashudhan Sahayak Bharti 2025: परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2025 के लिए परीक्षा सिलेबस में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जिसका विवरण आपको नीचे दिया जा रहा है:

परीक्षा पैटर्न

  • पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 2025 में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें सामान्य ज्ञान के 50 और पशु चिकित्सा विज्ञान के 100 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा इस प्रकार प्रश्नपत्र 150 अंकों का होगा।
  • परीक्षा के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
  • परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक 40% है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
  • किसी प्रश्न के गलत उत्तर पर सही उत्तर में से एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

सिलेबस

1. सामान्य ज्ञान

सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान, कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान और सम-सामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

2. पशु चिकित्सा विज्ञान

इस विषय से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अंतर्गत पशु शारीरिक रचना और जैव रसायन, पशुपालन विस्तार, पशु पोषण और प्रजनन, पशु प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा एवं पशु रोग और उनकी रोकथाम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

Pashudhan Sahayak Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को राजस्थान एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके पश्चात् एसएसओ आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • Pashudhan Sahayak Bharti 2025 के लिए उपलब्ध आवेदन फॉर्म का चुनाव करें।
  • ऐप्लिकेशन फॉर्म में अपने सभी विवरण जैसे- व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य विवरण सही सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आवेदन शुल्क जमा कर दें।
  • आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने के पश्चात् ऐप्लिकेशन फॉर्म को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *