Bihar Police Constable Bharti 2025: केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) द्वारा बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Bihar Police Constable Bharti 2025 के तहत कुल 19,838 पदों पर भर्ती होनी है। बिहार पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्ती होने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
इच्छुक उम्मीदवार 18 मार्च 2025 से केंद्रीय चयन पर्षद की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण डीटेल्स जैसे- रिक्तियों की संख्या, पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में
Bihar Police Constable Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 11 मार्च 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 18 मार्च 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 18 अप्रैल 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 18 अप्रैल 2025
- लिखित परीक्षा की तिथि – मई/जून 2025 (संभावित)
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले
यह भी पढ़ें : यूपीआई पेमेंट पर लगेगा चार्ज? जानें नए नियम और उपभोक्ताओं पर असर
Bihar Police Constable Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ
क्रम संख्या (S.no.) | श्रेणी (Category) | पदों की संख्या (Number of Posts) | महिलाओं के लिए आरक्षित पद (Reserved Posts for Women) |
---|---|---|---|
1. | सामान्य (General) | 7,935 | 2,777 |
2. | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 1,983 | 694 |
3. | पिछड़ा वर्ग (BC) | 2,381 | 815 |
4. | अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) | 3,571 | 1,250 |
5. | अनुसूचित जाति (SC) | 3,174 | 1,111 |
6. | अनुसूचित जनजाति (ST) | 199 | 70 |
7. | पिछड़े वर्ग की महिलाएं (BCW) | 595 | 0 |
कुल पद (Total Post) | 19,838 | 6,717 |
Bihar Police Constable Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त बिहार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मदरसा बोर्ड से प्राप्त मौलवी प्रमाण पत्र और संस्कृत बोर्ड से प्राप्त शास्त्री अथवा आचार्य प्रमाण पत्र तथा अन्य समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे।
आयु सीमा (Age Limit)
Bihar Police Constable Bharti 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुषों को आयु सीमा में 2 वर्ष की जबकि महिलाओं को 3 वर्षों की छूट दी गई है। अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरुष एवं महिलाओं के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
शारीरिक मापदंड (Physical Parameters)
श्रेणी | ऊँचाई | सीना |
---|---|---|
सामान्य (General), पिछड़ा वर्ग (BC) के पुरुष अभ्यर्थी | 165 c.m. | बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 86 सेंटीमीटर |
अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुष अभ्यर्थी | 160 c.m. | बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 86 सेंटीमीटर |
अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी | 160 c.m. | बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर और फुलाकर 84 सेंटीमीटर |
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी | 155 c.m. | लागू नहीं |
Bihar Police Constable Bharti 2025: आवेदन फीस
- सामान्य (General), पिछड़ा वर्ग (BC), अति पिछड़ा वर्ग (EBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : 675 रुपए
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : 180 रुपए
नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
Bihar Police Constable Bharti 2025: चयन प्रक्रिया
Bihar Police Constable Bharti 2025 में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी और द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा।
1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
लिखित परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर की होगी अर्थात अंतिम मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के आधार पर नहीं बनेगी। 2 घंटे की इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे ओर प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य होगा अन्यथा अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में भाग लेने के योग्य नहीं माने जाएंगे।
लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान), सामान्य ज्ञान एवं सम-सामयिक घटनाओं से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएँगे।
2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
परीक्षण | पुरुष | महिला | अधिकतम अंक |
---|---|---|---|
दौड़ (Running) | 6 मिनट में 1.6 किलोमीटर | 5 मिनट में एक किलोमीटर | 50 अंक |
गोला फेंक (Shot Throw) | 16 पाउण्ड का गोला कम से कम 16 फीट फेंकना होगा | 12 पाउण्ड का गोला कम से कम 12 फीट फेंकना होगा | 25 अंक |
ऊँची कूद (High Jump) | 4 फीट या उससे अधिक | 3 फीट या उससे अधिक | 25 अंक |
नोट: शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर ही तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा के अंक इस मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे।
Bihar Police Constable Bharti 2025: आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार केंद्रीय चयन पर्षद की ऑफिसियल वेबसाईट csbc.bih.nic.in पर जाएँ।
- ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
- नए उम्मीदवारों को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और अन्य विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- अब आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें और उसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक विवरण भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म को भरने के पश्चात निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः चेक करें और यदि सब कुछ सही है तो Submit बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के पश्चात आप उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : MPPSC Medical Specialist Bharti 2025, 93 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, अभी करें आवेदन