PM-YUVA 3.0: प्रधानमंत्री युवा लेखक परामर्श योजना 3.0 शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 11 मार्च 2025 को शुरू की गई पहल है जो 30 वर्ष से कम उम्र के उभरते लेखकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का अवसर प्रदान करती है। इस योजना के तहत 50 प्रतिभाशाली लेखकों का चयन किया जाएगा जिन्हें प्रतिष्ठित लेखकों और मार्गदर्शकों से प्रशिक्षण मिलेगा।
युवा 3.0 अपने पूर्ववर्ती युवा 1.0 और युवा 2.0 की सफलता पर आधारित है। इस वर्ष योजना का मुख्य फोकस प्रवासी भारतीयों का योगदान, भारतीय ज्ञान प्रणाली और आधुनिक भारत के निर्माता जैसे विषयों पर रहेगा। आईए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से
PM-YUVA 3.0: योजना का बैकग्राउंड
मुख्यमंत्री युवा लेखक परामर्श योजना की शुरुआत 2021 में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य युवा लेखेकों को प्रशिक्षित करना और उन्हें अपने विचारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर देना था। योजना का पहला संस्करण PM-YUVA 1.0, 2021 में शुरू किया गया जिसमें 75 युवा लेखकों का चयन किया गया था।
इसके बाद PM-YUVA 2.0 में आया जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और अमृत महोत्सव जैसे विषयों पर लेखन को बढ़ावा दिया गया। अब PM-YUVA 3.0, 2025 में शुरू किया गया है जिसमें 50 युवा लेखकों को भारतीय ज्ञान प्रणाली, प्रवासी भारतीयों का योगदान और आधुनिक भारत के निर्माता जैसे विषयों पर लिखने के लिए चुना जाएगा।
इस योजना के तहत MyGov पर प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें चयनित लेखकों को 6 महीने का प्रशिक्षण और ₹50000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
PM-YUVA 3.0: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- अखिल भारतीय प्रतियोगिता भाग लेने की तिथि – 11 मार्च से 10 अप्रैल 2025
- आवेदनों के मूल्यांकन की तिथि – 12 अप्रैल 2025 से 12 मई 2025
- राष्ट्रीय जूरी की बैठक की तिथि – 20 मई 2025
- परिणाम घोषणा की तिथि – 31 मई 2025
- मेंटरशिप की अवधि – 1 जून 2025 से 1 नवंबर 2025
- राष्ट्रीय कैंप की तिथि – 10 जनवरी 2026 से 18 जनवरी 2026
- पुस्तकों के पहले सेट के प्रकाशन की तिथि – 31 मार्च 2026
यह भी पढ़ें : NCET 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स
PM-YUVA 3.0: योजना की विशेषताएँ
- इस योजना के तहत 30 वर्ष से कम उम्र के 50 युवा और उभरते लेखेकों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे अपनी लेखन क्षमता को निखार सकें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
- योजना के लिए चयन के लिए लेख को को तीन प्रमुख विषयों पर लिखने का अवसर मिलेगा – 1. प्रवासी भारतीयों का योगदान (10 लेखक) 2. भारतीय ज्ञान प्रणाली (20 लेखक) 3. आधुनिक भारत के निर्माता (1950-2025) (20 लेखक)
- चयनित लेखकों को 6 महीने तक अनुभवी लेखकों, संपादकों और शिक्षाविदों द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा जहाँ उन्हें भारतीय साहित्य, लेखन तकनीक और पब्लिकेशन प्रक्रिया की गहराई से जानकारी दी जाएगी।
- प्रत्येक चयनित लेख को को ₹50,000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद उनकी रचनाएँ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित की जाएँगी।
- नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 के दौरान विशेष राष्ट्रीय शिविर आयोजित किया जाएगा जहाँ लेखकों को अपनी प्रकाशित पुस्तकें प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
PM-YUVA 3.0: चयन प्रक्रिया
1. ऑनलाइन प्रतियोगिता
PM-YUVA 3.0 के तहत MyGov इंडिया के ऑनलाइन पोर्टल MyGov.in के जरिए इच्छुक लेखेकों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। प्रतियोगियों को अपने लेखन कौशल का प्रदर्शन करने के लिए 10,000 शब्दों का एक नमूना लेख (मैन्युस्क्रिप्ट) जमा करना होगा। यह लेख योजना के तीन निर्धारित विषयों में से किसी एक पर आधारित होना चाहिए।
2. मूल्यांकन और शॉर्टलिस्टिंग
एक विशेषज्ञ समिति जमा किए गए सभी लेखों की समीक्षा करेगी। लेखन की गुणवत्ता, मौलिकता और विषय पर पकड़ के आधार पर 50 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
3. घोषणा और प्रशिक्षण
चयनित लेखकों की अंतिम सूची 31 मई 2025 में जारी की जाएगी। इसके बाद 1 जून से 1 नवंबर 2025 तक उन्हें विशेषज्ञों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक लेखक को ₹50,000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
PM-YUVA 3.0: निष्कर्ष
प्रधानमंत्री युवा लेखक परामर्श योजना 3.0 उभरते हुए लेखकों के लिए एक अनूठा अवसर है जो उन्हें न केवल लेखन कौशल विकसित करने का मौका देती है बल्कि भारतीय संस्कृति, इतिहास और ज्ञान पर अपनी लेखनी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का माध्यम भी बनती है।
इस योजना के तहत पूरे देश के युवा लेखकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप लिखने के इच्छुक हैं और अपने विचारों को एक बड़ी पहचान देना चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकती है।
यह भी पढ़ें : ITBP Constable के 133 पदों पर भर्ती, खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका, अभी करें आवेदन