RSSB Group-D Bharti 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्रुप-D भर्ती 2025 के लिए 53,749 पदों पर बम्पर वैकेंसी जारी की है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और अपने करियर को एक नई उचाई देना चाहते हैं।
बोर्ड द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन 12 दिसंबर 2024 को ही जारी कर दिया गया था। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है अतः जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वो जल्द से जल्द अपना आवेदन करें। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- महत्वपूर्ण तिथियां, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से
RSSB Group-D Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 12 दिसंबर 2024
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 21 मार्च 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 19 अप्रैल 2025
- आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 19 अप्रैल 2025
- आवेदन फार्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 26 अप्रैल 2025
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – सितंबर 2025 (संभावित)
- परीक्षा तिथि – 18 से 21 सितंबर 2025
- रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि – नवंबर 2025
नोट: जो भी अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म में संशोधन करना चाहते हैं उन्हें ₹300 संशोधन फीस देनी होगी । सभी अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद एक हफ्ते तक अपने आवेदन फार्म में संशोधन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)में जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, जानें योग्यता और प्रक्रिया
RSSB Group-D Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ
क्रम संख्या | पद का नाम | क्षेत्र का नाम | पदों की संख्या |
---|---|---|---|
1. | चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (Group-D) | गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) | 48,199 |
2. | चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (Group-D) | अनुसूचित क्षेत्र (TSP) | 5,,550 |
कुल पद (Total Post) | 53,749 |
RSSB Group-D Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। ऐसे उम्मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित होने वाले हैं या सम्मिलित हो रहे हैं वह भी आवेदन करने के पात्र होंगे परंतु उन्हें अपनी शैक्षिक योग्यता भर्ती परीक्षा से पूर्ण प्राप्त कर लेनी होगी।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट, राजस्थान राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के पुरुष अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट तथा महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
RSSB Group-D Bharti 2025: आवेदन फीस
- सामान्य वर्ग (General) और क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन फीस : ₹600
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), नॉन-क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)/अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन फीस : ₹400
- समस्त दिव्यांग जनों (PwD) हेतु आवेदन फीस : ₹400
नोट: सभी अभ्यर्थीअपने आवेदन फीस कोऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
RSSB Group-D Bharti 2025: परीक्षा योजना
RSSB Group-D Bharti 2025 के तहत लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए कुल निर्धारित अंक 200 होंगे। परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। लिखित परीक्षा की विषयवार जानकारी निम्नलिखित सारणी में दी जा रही है:
क्रम संख्या (S.No.) | विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) |
---|---|---|
1. | सामान्य हिंदी | 30 |
2. | सामान्य अंग्रेजी | 15 |
3. | सामान्य ज्ञान | 50 |
4. | सामान्य गणित | 25 |
कुल (Total) | 120 |
नोट: परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान रहेगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।
RSSB Group-D Bharti 2025: आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले सभी अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाईट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
- यदि आप नए यूज़र हैं तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी आवश्यक डीटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर ई-मेल आईडी दर्ज करना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
- अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- आवेदन फार्म में अपनी सभी जरूरी जानकारी जैसे- नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, पता, मोबाइल नंबर आदि सही-सही भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, आवश्यक प्रमाण पत्र और सिग्नेचर अपलोड करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फार्म को भरने के पश्चात एक बार भरी गई सभी जानकारी को पुनः चेक करें और यदि सब कुछ सही है तो फॉर्म सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करने के पश्चात आप उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : UPPSC RO,ARO 2023 परीक्षा की नई तिथि घोषित, जानें पूरी जानकारी