UGC NET June 2025: अगर आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं या रिसर्च फैलोशिप (JRF) का सपना देख रहे हैं तो UGC NET June 2025 आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल दो बार आयोजित करती है – एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में। इस बार जून 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जो उम्मीदवार इच्छुक हैं वो 7 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं UGC NET June 2025 से संबंधित पूरी जानकारी जैसे- तिथियाँ, योग्यता और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में
UGC NET June 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 16 अप्रैल 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 7 मई 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 8 मई 2025
- आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि – 9 मई से 10 मई 2025
- परीक्षा की तिथि – 21 जून 2025 से 30 जून 2025 (संभावित)
UGC NET June 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से परास्नातक (जैसे- M.A., M.Sc., M.Com., MBA आदि) डिग्री होनी चाहिए।
- सामान्य (General), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को परास्नातक (PG) न्यूनतम 55% अंकों के साथ जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) व दिव्यांग वर्ग (PwD) के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना जरूरी है।
- जो छात्र अपनी मास्टर्स डिग्री के अंतिम सेमेस्टर/वर्ष में हैं वह भी आवेदन करने के पात्र होंगे बशर्ते उन्हें यूजीसी (UGC) द्वारा निर्धारित समय सीमा में परास्नातक (PG) उत्तीर्ण करना होगा।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 1 जून 2025 के अनुसार की जाएगी। जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए और Ph.D. के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। किसी भी उम्र का व्यक्ति इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।
UGC NET June 2025: आवेदन शुल्क
- सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग-क्रीमी लेयर (OBC-Creamy layer) अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹1150
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹600
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग (PwD) अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹325
नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
UGC NET June 2025: क्या होगा परीक्षा पैटर्न?
यूजीसी नेट परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होती है। इसमें दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2, और दोनों पेपर एक ही दिन एक ही शिफ्ट में होते हैं। यह परीक्षा 3 घंटे की होती है जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 बहुवकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है, इस प्रकार परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र का विवरण इस प्रकार है:
पेपर | विषय | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
---|---|---|---|
पेपर 1 | शिक्षण और रिसर्च योग्यता, रीजनिंग, कंप्रीहेंशन, जनरल अवेयरनेस | 50 | 100 |
पेपर 2 | उम्मीदवार के चुने हुए विषय (जैसे- हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति, वाणिज्य आदि) से संबंधित प्रश्न | 100 | 200 |
कुल (Total) | 150 | 300 |
नोट: परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का कोई प्रावधान नहीं है अतः सभी अभ्यर्थी यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा बिना किसी दबाव के दे सकते हैं।
UGC NET June 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार UGC NET की ऑफिसियल वेबसाईट ugnet.nta.ac.in पर जाएँ।
- ‘New Registration’ लिंक पर क्लिक करें और अपना नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर आदि डीटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा जिसके माध्यम से लॉगिन करें।
- अब आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें। आवेदन फार्म में सभी उम्मीदवार अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा का विषय और परीक्षा केंद्र आदि डिटेल्स सही-सही भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी सर्टिफिकेट की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- सभी अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सशस्त्र बल में 400 मेडिकल ऑफिसर पदों पर सुनहरा अवसर, आवेदन 19 अप्रैल से शुरू