BIS Consultant Bharti 2025: 160 पदों पर शानदार मौका, बिना लिखित परीक्षा सीधी भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

BIS Consultant Bharti 2025

BIS Consultant Bharti 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधा जॉब पाना चाहते हैं तो भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ये भर्ती आपके लिए एक शानदार अवसर है। BIS ने 2025 में 160 कंसलटेंट पदों पर भर्ती निकली है जिस पर चयनित उम्मीदवारों को ₹75000 तक सैलरी मिलेगी और सबसे अच्छी बात यह है कि इस भर्ती के तहत कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।
आपको बता दें कि इस भर्ती में इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी, फूड, टेक्सटाइल, कंप्यूटर साइंस जैसे कई फील्ड के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डीटेल्स जैसे- योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में

BIS Consultant Bharti 2025: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 19 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 19 अप्रैल 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 9 मई 2025
  • साक्षात्कार (Interview) की संभावित तिथि – जून 2025

यह भी पढ़ें: UGC NET June 2025 के लिए 7 मई है आवेदन की अंतिम तिथि, जल्द से जल्द करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी

BIS Consultant Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ

क्रम संख्या (S.no.)क्षेत्र (Field)पदों की संख्या (Number of Posts)
1.आयूष (AYUSH)1
2.सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)20
3.केमिकल इंजीनियरिंग/केमिस्ट्री (Chemical Engineering/Chemistry)17
4.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)18
5.कंप्यूटर (Computer)5
6.इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (Electrical & Electronics)12
7.एग्रीकल्चर (Agriculture)7
8.फूड (Food)3
9.मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)36
10.बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (Biomedical Engineering)6
11.रबर (Rubber)1
12.कॉस्मेटिक (Cosmetic)1
13.मेटालर्जी (Metallurgy)17
14.टेक्सटाइल इंजीनियरिंग (Textile Engineering)8
15.वॉटर रिसोर्स (Water Resource)2
16.अन्य (Others)6
कुल (Total)160

BIS Consultant Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक (B.E./B.Tech., B.Sc. etc.) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएट (PG) अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जाएगी।
  • उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र (जैसे-टेक्निकल, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन आदि) में कम से कम 2 से 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

आयु की गणना 9 मई 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा में छूट का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

BIS Consultant Bharti 2025: आवेदन फीस

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा जारी कंसलटेंट भर्ती के लिए किसी भी श्रेणी (Category) के अभ्यर्थी से कोई आवेदन फीस नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती के लिए बिल्कुल मुफ्त में आवेदन किया जा सकता है। न तो सामान्य और न ही किसी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को कोई फीस देनी होगी।

BIS Consultant Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?

उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में आवेदन की जाँच की जाएगी, दूसरे चरण में शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का तकनीकी मूल्यांकन किया जाएगा जिसमें सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार (Interview) किया जाएगा।

  1. आवेदन की जांच (Scrutiny of Application): उम्मीदवारों द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन फार्म और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी और केवल योग्य उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  2. तकनीकी मूल्यांकन (Technical Evaluation): इस चरण में उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और संबंधित विषय में तकनीकी समझ का मूल्यांकन किया जाएगा।
  3. साक्षात्कार (Interview): शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों की व्यक्तित्व परीक्षण, कम्युनिकेशन स्किल, विषय ज्ञान और प्रैक्टिकल समझ को परखा जाएगा।

नोट: BIS Consultant Bharti 2025 के तहत लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उम्मीदवारों का इंटरव्यू में प्रदर्शन ही चयन का मुख्य आधार होगा।

BIS Consultant Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ऑफिसियल वेबसाईट bis.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर ‘Career Opportunities’ मेनू पर क्लिक करें। ‘Consultant Recruitment 2025’ से संबंधित लिंक ‘View’ पर क्लिक करें।
  • ‘Click Here to Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद अपने ई-मेल और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • आवेदन फार्म में अपने सभी जरूरी डिटेल्स जैसे- नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि डिटेल्स सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि PDF में अपलोड करें।
  • आवेदन फार्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फार्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 1711 PGT अध्यापक के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आवेदन 28 अप्रैल से शुरू, जल्द से जल्द करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top