IIT 2025: तकनीकी शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने देश के 5 नए आईआईटी (IIT) में कुल 6,576 सीटों की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इस फैसले का मकसद गुणवत्तापूर्ण इंजीनियरिंग शिक्षा को और अधिक छात्रों तक पहुँचाना है।
जिन संस्थाओं में यह बढ़ोतरी की गई है वह है- आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai), आईआईटी पलक्कड (IIT Palakkad), आईआईटी जम्मू (IIT Jammu), आईआईटी धारवाड़ (IIT Dharwad) और आईआईटी तिरुपति (IIT Tirupati)।
इन IITs में विद्यार्थियों की संख्या अगले 4 वर्षों में 6,576 बढ़ जाएगी। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी। आईए जानते हैं मंत्रिमंडल के इस फैसले के बारे में विस्तार से
IIT 2025: जम्मू, कर्नाटक सहित 5 राज्यों के नए IITs में विस्तार
केन्द्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद सरकार ने देश के 5 नए आईआईटी संस्थानों में बड़ी घोषणा की है। जम्मू, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और केरल राज्यों में स्थित इन IITs में अब कुल मिलाकर 6,576 नई सीटें बढ़ाई जाएगी। इसका मतलब है कि पहले जहां इन पांचो संस्थानों में करीब 7,111 छात्र पढ़ते थे, अब यह संख्या बढ़कर 13,687 तक पहुंच जाएगी।
इस विस्तार के लिए सरकार ने करीब 11,829 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है जिसे चरणबद्ध तरीके से 2025 से लेकर 2029 के बीच पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती डिप्टी कलेक्टर समेत 122 पदों पर सुनहरा मौका – जल्द करें आवेदन
IIT 2025: 130 फैकल्टी में नए पदों का होगा सृजन
मंत्रिमंडल के इस फैसले से न केवल आईआईटी में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या बढ़ेगी बल्कि नए पदों का भी सृजन होगा। 5 आईआईटी संस्थानों में लगभग 130 नए प्रोफेसर और शैक्षणिक स्टाफ के पदों को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा छात्रों के शोध के लिए 5 नए रिसर्च पार्क भी बनेंगे जहां छात्र इंडस्ट्री से जुड़ी तकनीक पर काम कर सकेंगे।
इस कदम से मैं सिर्फ तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इन राज्यों में रोजगार और आर्थिक विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे। कुल मिलाकर यह फैसला शिक्षा के साथ-साथ रोजगार और विकास के लिहाज से भी एक सकारात्मक पहल है।
IIT 2025: कितनी बढ़ जाएगी विद्यार्थियों की संख्या?
यह पांच नए IIT आंध्र प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक राज्यों में स्थापित किए गए थे। पलक्कड़ और तिरुपति में आईआईटी का शैक्षणिक सत्र 2015-16 में जबकि शेष 3 IITs का 2016-17 में अस्थायी कैंपस से शुरू हुआ था। यह IITs अब अपने स्थायी कैंपस से काम कर रहे हैं।
सीटों की संख्या बढ़ने से अगले 4 सालों में विद्यार्थियों की संख्या 6,576 बढ़ जाएगी। इनमें UG, PG, PhD कार्यक्रम में प्रथम वर्ष में 1,364 विद्यार्थी, द्वितीय वर्ष में 1,738 विद्यार्थी, तृतीय वर्ष में 1,767 विद्यार्थी और चतुर्थ वर्ष में 1,707 विद्यार्थी बढ़ेंगे।
FAQ.
प्रश्न: किन IITs में सीटों की बढ़ोतरी की गई है?
उत्तर: सीटें आईआईटी जम्मू, आईआईटी धरवाड़ (कर्नाटक), आईआईटी भिलाई (छत्तीसगढ़), आईआईटी तिरुपति (आंध्र प्रदेश) और आईआईटी पलक्कड़ (केरल) में बढ़ाई गई हैं।
प्रश्न: कुल कितनी सीटें बढ़ाई गई है?
उत्तर: कुल 6,576 नई सीटों को मंजूरी दी गई है जिससे सीटों की संख्या 7,111 से बढ़कर 13,687 हो जाएगी।
प्रश्न: सीटों के बढ़ोतरी की प्रक्रिया कब तक पूरी होगी?
उत्तर: यह काम 4 सालों में 2025-26 से 2028-29 तक चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
प्रश्न: इस फैसले से छात्रों को क्या फायदा होगा?
उत्तर: छात्रों को अधिक सीटों का लाभ मिलेगा, पढ़ाई के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और योग्य फैकल्टी मिलेगी। इसके साथ ही रिसर्च के बेहतर अवसर भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: IDBI Bank में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 676 पदों पर बंपर वैकेंसी, 20 मई तक करें आवेदन