UPSSSC Recruitment 2024: आ गई खुशखबरी,UPSSSC ने कनिष्ठ सहायक के पदों पर निकाली भर्ती,जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन

UPSSSC Recruitment 2024

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) लखनऊ के द्वारा 26 नवंबर 2024 को विज्ञप्ति जारी करके कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है।UPSSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2702 पदों पर विभिन्न विभागों के अंतर्गत भर्ती होनी है।
कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023(PET-2023) में प्राप्त स्कोर के आधार पर किया जाएगा। अतः सिर्फ वही लोग इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने PET-2023 की परीक्षा दी होगी।

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन की तिथि व कैटेगरी वाइज पदों की संख्या

कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी।आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
2702 पदों में से 1099 पद सामान्य कैटेगरी(General), 583 पद अनुसूचित जाति(SC) , 718 पद ओबीसी(OBC) तथा 283 पद आर्थिक रूप से कमजोर(EWS) वर्गों के लिए आवंटित किए गए हैं।

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन हेतु निर्धारित योग्यता

विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए पुलिस अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा जो आयोग द्वारा निर्धारित योग्यताओं का पालन करेंगे जिन्हें नीचे उल्लेखित किया जा रहा है:

शैक्षणिक योग्यता :

  • इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष की कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
  • 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी और 30 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी टाईपिंग आनी चाहिए।
  • CCC प्रमाणपत्र उपलब्ध होना चाहिए ।

आयु : आवेदनकर्ता ने 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और उसकी वर्तमान आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

UPSSSC Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?

  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विवरण को भरें।
  • तत्पश्चात ‘Enter Verification Code’ वाले विकल्प में वेरिफिकेशन कोड भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु अंतिम चरण में आवेदन फीस जमा करना होगा।
  • फीस पेमेंट के बाद ‘फाइनल सबमिशन‘ पर क्लिक करके आवेदन का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क एवं सैलरी

आवेदकों से सिर्फ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुल्क लिया जा रहा है जो प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹25 निर्धारित की गई है। मुख्य परीक्षा हेतु शॉर्ट लिस्ट किए जाने वाले अभ्यर्थियों के अलग से परीक्षा शुल्क लिया जाएगा जिसका भुगतान प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व करना होगा।
पद अनुसार वेतन न्यूनतम ₹5200 से लेकर अधिकतम ₹69,100 उत्तर प्रदान किया जाएगा।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top