Kanya Sumangla Yojna: कन्या सुमंगला योजना की राशि बढ़कर हुई 25000, आज ही करें आवेदन

Kanya Sumangla Yojna

Kanya Sumangla Yojna: भारत में महिलाओं को लेकर सदियों से एक संकीर्ण मानसिकता रही है जिसके कारण महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका कम ही दिया गया परन्तु आज के समय में जहाँ विभिन्न विभागों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है और उन्होंने अपने आप को साबित भी किया है। वहीं सरकार भी महिलाओं की दशा और दिशा को सुधारने के लिए बहुत सारी योजनाएं लेकर आई है ताकि बालिकाओं और महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा शिक्षा और रोजगार के अवसर मिल सके।
इसी दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के रूप में 25 अक्टूबर 2019 को एक नई पहल की गई जिसके माध्यम से बालिकाओं के विकास के साथ साथ उनकी सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई।

Kanya Sumangla Yojna: क्या है कन्या सुमंगला योजना?

वर्तमान केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं की स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि तथा उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई है जो एक तरह से भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का ही एक हिस्सा है।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को उनके जन्म से लेकर उनके स्नातक तक की शिक्षा पूरी होने तक होने तक ₹25,000 कि एक निश्चित राशि की सहायता छह श्रेणियों में प्रदान की जाती है।आपको बता दे कि पहले इस योजना के अंतर्गत निर्धारित राशि ₹15,000 थी जिसे बढ़ाकर अब ₹25,000 कर दिया गया है।

Kanya Sumangla Yojna: योजना क्रियान्वयन वा धनराशि वितरण की श्रेणियाँ

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी होने तक योजना को कुल छः श्रेणियों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक श्रेणी में दी जाने वाली धनराशि अलग अलग है:

श्रेणीयोजना स्तर एवं धनराशि
प्रथम श्रेणी ऐसी बालिकाएं जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ उन्हें ₹5000 की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी।
द्वितीय श्रेणी ऐसी बच्चियां जिनका टीकाकरण एक वर्ष के भीतर पूरा हो चुका है और जिनका जन्म 1 अप्रैल 2018 के बाद हुआ उन्हें ₹2000 की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी।
तृतीय श्रेणी प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को ₹3000 की धनराशि प्रदान की जाएगी।
चतुर्थश्रेणी ऐसी बालिकाएं जिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो ने ₹3000 की एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाएगी।
पंचम श्रेणी चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को ₹5000 की एकमुश्त धनराशि द्वारा लाभान्वित किया जाएगा।
षष्टम श्रेणी इस श्रेणी में वे सारी बालिकाएं सम्मिलित होंगी जिन्होंने बारहवीं पास कर ली हो और चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक में या दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश ले लिया हो। इन सभी बालिकाओं को ₹7000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी।

Kanya Sumangla Yojna: पात्रता मानदंड

कन्या सुमंगला योजना का लाभ पाने के लिए क्या आवेदन करने वाले लाभार्थियों को निम्नलिखित शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा:

  • लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • परिवार की वार्षिक आय 3,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • किसी परिवार की अधिकतम दो बच्चियों को ही योजना का लाभ मिल सकेगा ।
  • बच्ची का जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद ही होना चाहिए ।

Kanya Sumangla Yojna:ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाना होगा
  • नए उपयोगकर्ता सभी नियम एवं शर्तें पढ़ने के बाद ‘I agree ‘ को टिक करके कॉन्टिन्यू बटन पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक विवरण भरने के बाद सेन्ड ओटीपी पर क्लिक करें और अपने ओटीपी को भरके Verify & Signup पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक यूज़र आईडी प्राप्त होगी जिसके माध्यम से आप लॉगिन करके अपना संपूर्ण आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदन करते वक्त कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी जैसे – निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता संख्या और पासबुक की स्कैंड कॉपी, माता या पिता में से किसी के जीवित ना होने की स्थिति में उनका मृत्यु प्रमाणपत्र, आवेदक का आधार कार्ड और बेटी का जन्म प्रमाण पत्र।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top