IBPS CSA Bharti 2025: 10,277 पदों पर बंपर भर्ती, ग्राहक सेवा सहायक (CSA) के पदों पर मौका जल्द करें आवेदन

IBPS CSA Bharti 2025

IBPS CSA Bharti 2025: IBPS ने 2025 में बैंकिंग क्षेत्र में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर पेश किया है। पहले जिसे IBPS Clerk कहा जाता था, अब उसका नया नाम Customer Service Associates (CSA) कर दिया गया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 10,277 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।
अगर आप ग्रेजुएट हैं और बैंकिंग सेक्टर में स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह मौका आपके लिए है। आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है जो 21 अगस्त 2025 तक चलेगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह बिना देर किए आवेदन करें और तैयारी शुरू कर दें।

IBPS CSA Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 अगस्त 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 21 अगस्त 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 21 अगस्त 2025
  • आवेदन फार्म में सुधार करने की तिथि – आवेदन समाप्त होने के बाद IBPS की वेबसाइट पर घोषित की जाएगी
  • प्रारंभिक परीक्षा की तिथि – अक्टूबर 2025
  • प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषणा की तिथि – नवंबर 2025
  • मुख्य परीक्षा की तिथि – नवंबर 2025

यह भी पढ़ें: 112 फैकल्टी पदों पर बंपर भर्ती, प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट के पदों पर सुनहरा मौका – अभी करें आवेदन

IBPS CSA Bharti 2025: राज्यवार रिक्तियों की संख्या

क्रम संख्या (Serial number)राज्य / केंद्र शासित प्रदेश (State/Union Territory)पदों की संख्या (Number of Posts)
1.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह13
2.आंध्र प्रदेश367
3.अरुणाचल प्रदेश22
4.असम204
5.बिहार308
6.चंडीगढ़63
7.छत्तीसगढ़214
8.दादरा नगर हवेली और दमन दीव35
9.दिल्ली416
10.गोवा87
11.गुजरात753
12 .हरियाणा144
13.हिमाचल प्रदेश114
14.जम्मू और कश्मीर61
15.झारखंड106
16.कर्नाटक1170
17.केरला330
18.लद्दाख5
19.लक्षद्वीप7
20.मध्य प्रदेश601
21.महाराष्ट्र1117
22.मणिपुर31
23.मेघालय18
24.मिजोरम28
25.नागालैंड27
26.उड़ीसा249
27.पुडुचेरी19
28.पंजाब276
29.राजस्थान 328
30.सिक्किम20
31.तमिलनाडु894
32.तेलंगाना261
33.त्रिपुरा32
34.उत्तर प्रदेश1315
35.उत्तराखंड102
36.पश्चिम बंगाल540
कुल (Total)10,277

IBPS CSA Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस राज्य की लोकल भाषा आनी चाहिए
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर चलाने का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। साथ ही साथ उसके पास कंप्यूटर की डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट भी उपलब्ध होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग की उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की जबकि अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग की उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। दिव्यांग वर्ग (PwBD) के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट दी जा सकती है।

IBPS CSA Bharti 2025: भर्ती में भाग लेने वाले बैंक

ग्राहक सेवा सहायक (CSA) की इस भर्ती में कुल 11 बैंक भाग ले रहे हैं जिनमें बैंक आफ बडौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, पंजाब और सिंध बैंक शामिल हैं। प्रत्येक बैंक में रिक्तियों की संख्या अलग-अलग है

IBPS CSA Bharti 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कि उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – ₹850
  • अनुसूचित जाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस – ₹175

नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

IBPS CSA Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?

ग्राहक सेवा सहायक (CSA) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती दो चरणों में पूरी होगी। प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination) का आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों मुख्य परीक्षा (Mains examination) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)

सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) का भी प्रावधान किया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी।

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (Number of questions)अधिकतम अंक (Maximum marks)निर्धारित समय (Allotted time)
अंग्रेजी भाषा (English language)303020 मिनट
गणितीय योग्यता (Numerical ability)353520 मिनट
तार्किक क्षमता (Reasoning ability)353520 मिनट
कुल (Total)10010060 मिनट (1 घंटा)

2. मुख्य परीक्षा (Mains examination)

प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह परीक्षा भी वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें कुल 155 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 200 अंकों के होंगे। प्रत्येक विषय के लिए निर्धारित समय दिया जाएगा।

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (Number of questions)अधिकतम अंक (Maximum marks)निर्धारित समय (Allotted time)
सामान्य/आर्थिक जागरूकता (General/Financial awareness)405020 मिनट
सामान्य अंग्रेजी (General English)404035 मिनट
तार्किक क्षमता (Reasoning ability)406035 मिनट
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative ability)355030 मिनट
कुल (Total)155200120 मिनट

IBPS CSA Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार IBPS की ऑफिसियल वेबसाईट ibps.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर CRP-CSA लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद ‘Click Here to Apply Online for CRP-CSA-XV’ हो ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो ‘Click Here for New Registration’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा जिसके माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक डीटेल्स, पता तथा अन्य जानकारियां सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, लेफ्ट थंब इंप्रेशन आदि स्कैन करके अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BSF में कांस्टेबल ट्रेडमैन के 3588 पदों पर बम्पर भर्ती, सैलरी ₹69,100 तक, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका – तुरंत करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top