UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सपना सजाए युवाओं के लिए अच्छी खबर है क्योंकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत आशुलिपिक अर्थात स्टेनोग्राफर के 661 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी UPSSSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट upsssc.gov.in विज्ञप्ति जारी करके दी है।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।
Table of Contents
UPSSSC Recruitment 2024: भर्ती से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ
यह भर्ती आशुलिपिक अर्थात स्टेनोग्राफर के पदों के लिए है जिसके लिए विभिन्न विभागों में भर्तियां होनी हैं। भर्ती के तहत कुल 661 रिक्तियों को भरा जाना है।इनमें से 331 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 155 पद अनुसूचित जाति के लिए, 14 पद अनुसूचित जनजाति के लिए, 125 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा 46 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सुनिश्चित किए गए हैं निवेश से कुछ विभागों पर अस्थायी रूप से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आशुलिपिक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन
UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क प्रत्येक कैटेगरी के लिए ₹25 निर्धारित की गई है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह शुल्क केवल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुल्क है। आशुलिपिक मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अलग से शुल्क देना होगा और यह शुल्क मुख्य परीक्षा के ऐडमिट कार्ड को डाउनलोड करने से पूर्व देय होगा।
नोट : इस भर्ती के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 (PET-2023) में शून्य से ज्यादा का स्कोर प्राप्त किया होगा।
UPSSSC Recruitment 2024: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए:
- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- हिंदी शॉर्ट राइटिंग तथा हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम गति क्रमशः 80 शब्द प्रति मिनट एवं 25 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।
- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कंप्यूटर पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए या DOEACC द्वारा संचालित CCC का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
आयु सीमा(Age Limit)
आशुलिपिक के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
UPSSSC Recruitment 2024: ऐसे आवेदन करें
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा :
- सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
- तत्पश्चात PET-2023 के रजिस्ट्रेशन नंबर तथा रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के पश्चात अभ्यर्थियों को अपना सभी आवश्यक विवरण भरना होगा।
- सभी आवश्यक विवरण भरने के पश्चात अभ्यर्थियों को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- सभी अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान अवश्य कर दें।
- शुल्क भुगतान करने के पश्चात् Proceed for final submission बटन को क्लिक करके आवेदन पूर्ण करें।
- सभी अभ्यर्थी अपने एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।
FAQ.
प्रश्न : आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी?
उत्तर : आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी।
प्रश्न : क्या PET-2022 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर : नहीं , यह भर्ती केवल PET-2023 के अभ्यर्थियों के लिए है।
प्रश्न : आवेदन करने का अधिकतम आयु क्या है?
उत्तर : आवेदन करने का अधिकतम आयु 40 वर्ष है।
यह भी पढ़ें : कन्या सुमंगला योजना की राशि बढ़कर हुई 25000, आज ही करें आवेदन