BPSSC Steno Recruitment 2024: बिहार पुलिस में स्टेनोग्राफर के पद हेतु निकली भर्ती, ₹92,300 होगी सैलरी, इच्छुक अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन

BPSSC Steno Recruitment 2024 1024x576 1

BPSSC Steno Recruitment 2024:बिहार सरकार पिछले कुछ समय से युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में भर्तियां लेकर आ रही है। ऐसी ही एक भर्ती बिहार पुलिस में स्टेनोग्राफर के 305 पदों पर ‘बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग’ के द्वारा निकाली गई है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू हो रही है।
ऐसे योग्य अभ्यर्थी जो बिहार पुलिस में सेवा देना चाहते हैं वो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 निर्धारित कर दी गई है अतः इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स के बारे में।

BPSSC Steno Recruitment 2024: कैटेगरी वाइज कुल रिक्तियों की संख्या

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आशु सहायक अवर निरीक्षक के रिक्त पदों का विवरण कैटेगरी वाइज निम्नवत हैं:

BPSSC Steno Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता:

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयुसीमा:

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए। अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों एवं महिला अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु गणना में छूट प्रदान की जाएगी।

BPSSC Steno Recruitment 2024: नियुक्ति की प्रक्रिया

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को दो परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा। सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी जिसमे दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी का होगा जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे एवं द्वितीय प्रश्नपत्र सामान्य विज्ञान का होगा इसमें भी 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को डिक्टेशन टेस्ट से गुजरना होगा तत्पश्चात उनकी हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट होगी। इन सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा।

BPSSC Steno Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां एवं आवेदन फीस

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू हो रही है एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। अनारक्षित वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस ₹700, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन फीस ₹400 एवं बिहार के महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस ₹400 निर्धारित की गई है।

BPSSC Steno Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम सभी अभ्यर्थियों को आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट bpssc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व सभी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होती है।
  • रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर टॉम पासवर्ड प्रदान कर दिया जाएगा।
  • सभी अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करें तत्पश्चात आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आरंभ करें।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सभी आवश्यक दस्तावेज अवश्य अपलोड करें।
  • आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चरण में सभी अभ्यर्थी आवेदन फीस का भुगतान करना ना भूलें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा।
  • आवेदन फीस का भुगतान करने के पश्चात फाइनल सबमिशन बटन पर क्लिक करें एवं भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top