UPPSC AE Recruitment 2024: सहायक अभियंता के 604 पदों पर निकली भर्ती, 17 जनवरी है आवेदन की अंतिम तिथि,जानें पूरी डिटेल्स

UPPSC AE Recruitment 2024

UPPSC AE Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 17 दिसंबर 2024 को सहायक अभियंता के 604 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी युवा विभिन्न सरकारी विभागों में इंजीनियर का पद पाने का सपना देखते हैं उनके लिए अच्छा अवसर है। इस भर्ती के द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों जैसे- सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि में इंजीनियर के पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरू हो चुकी है एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है अतः सभी इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स के बारे में आइए जानते हैं

UPPSC AE Recruitment 2024: कैटेगरी वाइज रिक्तियों की संख्या

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सहायक अभियन्ता के कुल 604 पदों पर भर्ती होनी है जिनमें 582 पद सामान्य चयन एवं 22 पद विशेष चयन के अंतर्गत हैं। कैटेगरी वाइज़ रिक्तियों की संख्या निम्नलिखित है:

  • अनारक्षित वर्ग के लिए कुल पदों की संख्या – 258
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल पदों की संख्या -135
  • अनुसूचित जाति के लिए कुल पदों की संख्या -148
  • अनुसूचित जनजाति के लिए कुल पदों की संख्या -12
  • आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए कुल पदों की संख्या – 51

UPPSC AE Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता(Educational qualification)

सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से मैकेनिकल इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ऐग्रिकल्चरल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होना चाहिए एवं इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग का सह-सदस्य होना अनिवार्य है।

आयुसीमा(Age limit)

आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु मे छूट आयोग के नियमानुसार प्रदान किया जाएगा।

UPPSC AE Recruitment 2024:आवेदन शुल्क एवं सैलरी

आवेदन शुल्क के अंतर्गत परीक्षा शुल्क व ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क दोनों शामिल है।

  1. UR/OBC/EWS के लिए आवेदन फीस – ₹125
  2. SC/ST के लिए आवेदन फीस – ₹65
  3. दिव्यानगजनों के लिए आवेदन फीस – ₹25

चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को ₹15,600 से लेकर ₹39,100 तक का वेतन प्रदान किया जाएगा।

UPPSC AE Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है जिसे सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट otr.pariksha.nic.in पर जा कर कर सकते हैं।
  • ओटीआर नंबर प्राप्त करने के पश्चात सभी अभ्यर्थी आवेदन करने हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • ऐप्लिकेशन फॉर्म में अपने सभी आवश्यक विवरण भरकर जरूरी दस्तावेज संलग्न करें।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पूर्व सभी अभ्यर्थी फॉर्म में भरे गए डीटेल्स को भली भाँति जांच लें।
  • ऐप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात सभी अभ्यर्थी आवेदन फीस आवास में जमा कर दें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा। सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही फीस जमा किया जा सकेगा अन्य किसी माध्यम को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • सभी अभ्यर्थी भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिन्टआउट अवश्य ले लें।

यह भी पढ़ें : बिहार पुलिस में स्टेनोग्राफर के पद हेतु निकली भर्ती, ₹92,300 होगी सैलरी, इच्छुक अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top