AAI Junior Executive Bharti:अगर आप एयर ट्रैफिक कंट्रोलर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के 309 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, वॉयस टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए ही है।
आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित होगा उसे अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई प्रकार की सुविधा भी मिलेगी। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी डिटेल्स जैसे- रिक्तियों की संख्या, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में
AAI Junior Executive Bharti: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 4 अप्रैल 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 अप्रैल 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 24 मई 2025
- परीक्षा की तिथि – जुलाई 2025 (संभावित)
यह भी पढ़ें : UPSSSC ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2023 की परीक्षा 27 अप्रैल को होगी, जानिए शेड्यूल और परीक्षा की पूरी डिटेल्स
AAI Junior Executive Bharti: कैटिगरी वाइज रिक्तियों की संख्या
क्रम संख्या (S.no.) | श्रेणी (Category) | पदों की संख्या (Number of Posts) |
---|---|---|
1. | सामान्य (General) | 125 |
2. | अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) | 72 |
3. | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 30 |
4. | अनुसूचित जाति (SC) | 55 |
5. | अनुसूचित जनजाति (ST) | 27 |
कुल (Total) | 309 |
AAI Junior Executive Bharti: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। या इंजीनियरिंग में किसी भी डिसिप्लिन में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
- उम्मीदवार को 12th लेवल की अंग्रेजी लिखने और बोलने में कुशल होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 24 मई 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी ।
अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार से दिव्यांग (PwD) अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
AAI Junior Executive Bharti: आवेदन फीस
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पदों हेतु आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹1000 का आवेदन फीस जमा करना होगा। यह आवेदन फीस सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PwD) वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) से एक साल की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (Apprenticeship Training) पूरी की हो, उन्हें आवेदन शुल्क देने से छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन शुल्क देने से छूट प्रदान की गई है।
AAI Junior Executive Bharti: क्या होगी चयन प्रक्रिया ?
AAI Junior Executive Bharti के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा (CBT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं होगा तथा सभी अभ्यर्थी बिना किसी दबाव के सभी प्रश्नों को अटेंप्ट कर सकेंगे।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा अन्य टेस्ट जैसे- वॉयस टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस चरण में सभी उम्मीदवारों को जितनी भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है उन सभी की ओरिजिनल कॉपी प्रस्तुत करनी होगी।
AAI Junior Executive Bharti: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) की आधिकारिक वेबसाईट aai.aero पर जाएँ।
- ‘Career’ विकल्प पर जाएँ और मेनू में ‘Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- ‘जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) रिक्रूटमेंट 2025’ के डिटेल्स वाले नोटिफिकेशन पर जाएँ।
- अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो ‘Register’ पर क्लिक करें और पद का नाम, अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, एड्रेस, शैक्षणिक योग्यता आदि डिटेल्स सही-सही भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारियों को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।