AFMS Bharti 2025: सशस्त्र बल में 400 मेडिकल ऑफिसर पदों पर सुनहरा अवसर, आवेदन 19 अप्रैल से शुरू

AFMS Bharti 2025

AFMS Bharti 2025: सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) ने 2025 में मेडिकल ऑफिसर के 400 पदों पर शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन पुरुष और महिलाओं उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो एमबीबीएस (MBBS) या पीजी (PG) डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और सशस्त्र बल में अपनी सेवा देना चाहते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 19 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है अतः इच्छुक पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। आईए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया से जुड़ी पूरी जानकारी

AFMS Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 19 अप्रैल 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 मई 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि –12 मई 2025
  • साक्षात्कार (Interview) की तिथि – 19 जून 2025 से शुरू

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की पशु चिकित्सा सहायक भर्ती के तहत 18 मई को है पशु चिकित्सा सहायक परीक्षा, जानें परीक्षा पैटर्न और पूरी जानकारी

AFMS Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) द्वारा 2025 में मेडिकल ऑफिसर (शॉर्ट सर्विस कमिशन) के तहत कुल 400 पदों पर भर्ती की जा रही है जिसमें महिला और पुरुष दोनों श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं।

क्रम संख्या (S.no.)श्रेणी (Category)पदों की संख्या (No. of Posts)
1.पुरुष उम्मीदवार300
2.महिला उम्मीदवार100
कुल (Total)400

AFMS Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए।
  • जिन उम्मीदवारों के पास स्टेट मेडिकल काउंसिल (SMC) से मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रैजुएट (PG) डिग्री / डिप्लोमा है वह भी आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • उम्मीदवार अनिवार्य रूप से स्टेट मेडिकल काउंसिल (SMC) / NMC / MCI में स्थायी रूप से रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • वही उम्मीदवार आवेदन करने की योग्य होंगे जिन्होंने 31 मार्च 2025 से पहले इंटर्नशिप पूरी कर ली हो।

आयु सीमा (Age Limit)

  • एमबीबीएस (MBBS) डिग्री धारक उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (जन्म 2 जनवरी 1996 या उसके बाद का होना चाहिए)।
  • पीजी (PG) डिग्री धारक उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (जन्म 2 जनवरी 1991 या उसके बाद का होना चाहिए)।

AFMS Bharti 2025: कितनी है आवेदन फीस?

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस ₹200 निर्धारित की गई है। सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क का भुगतान करते समय सभी उम्मीदवार भुगतान की रसीद या ट्रांजैक्शन नंबर को सुरक्षित रखें क्योंकि यह भविष्य में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए माँगा जा सकता है।

AFMS Bharti 2025: चयन प्रक्रिया

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन मेडिकल और शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया को हम निम्नलिखित चरणों के माध्यम से समझ सकते हैं:

1. योग्य अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग

सबसे पहले जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उनके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म और डॉक्युमेंट्स की जाँच की जाएगी। केवल योग्य और सही तरीके से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

2. साक्षात्कार (Interview)

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल में इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस इंटरव्यू में उम्मीदवारों की चिकित्सा ज्ञान (Medical Knowledge), कम्युनिकेशन स्किल और व्यक्तित्व (Personality) परीक्षण किया जाएगा।
आपको बता दें की सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन में साक्षात्कार के तिथि की घोषणा कर दी गई है। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का साक्षात्कार 19 जून 2025 से शुरू होगा।

3. शारीरिक और चिकित्सा मानदंड

साक्षात्कार (Interview) में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक और चिकित्सा जांच के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस चरण में सभी उम्मीदवारों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा की उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से सैन्य सेवा के लिए फिट है।

AFMS Bharti 2025: कितनी होगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को पोस्टिंग की जगह और भक्तों के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा। मेडिकल ऑफिसर को मिलने वाली सैलरी में ₹61,300 बेसिक पे और ₹15,500 मिलिट्री सर्विस पे (MSP) के तहत मिलता है।
इसके अलावा कई तरह के भत्ते जैसे- महंगाई भत्ता (Dearness Allowance), यूनिफॉर्म भत्ता, परिवहन भत्ता आदि भी प्रदान किया जाता है। इस प्रकार से सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) के लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹85000 से ₹100000 प्रतिमाह तक का वेतन मिलता है।

AFMS Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) की ऑफिसियल वेबसाईट join.afms.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर ‘New User Registration’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल, जन्मतिथि आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अपने ई-मेल और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फार्म में अपनी सभी जरूरी डिटेल्स जैसे- नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता आदि सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • सभी उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी डिटेल्स एक बार पुनः जाँच लें और यदि सबकुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 321 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर बंपर भर्ती, 2 मई है आवेदन की अंतिम तिथि


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top