AI Avatar Creator Challenge 2025: भारत में AI और डिजिटल क्रिएटिविटी की नई उड़ान

AI Avatar Creator Challenge 2025

AI Avatar Creator Challenge 2025: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और Avtr Meta Labs द्वारा आयोजित AI Avatar Creator Challenge 2025 एक अनूठी प्रतियोगिता है जो Innovative AI अवतार निर्माण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। यह चुनौती “Create in India Challenge Season 1” का हिस्सा है और WAVES 2025 शिखर सम्मेलन के तहत आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली डिजाइनरों और डेवलपर्स को प्रेरित करना है ताकि वे ऐनिमेशन, वीएफएक्स, गेमिंग ओर एक्स्टेंडेड रियलिटी (AVGC-XR) के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकें।

AI Avatar Creator Challenge 2025: कुल कितने प्रतियोगियों ने लिया है भाग?

AI Avatar Creator Challenge 2025 प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है जो 17 सितंबर 2024 में 16 नवंबर 2024 तक हुई थी। अब तक कुल 1,251 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 102 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी हैं।
प्रतियोगिता के लिए सबमिशन 17 नवंबर 2024 से जारी है और इसकी अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है अतः जो भी अभ्यर्थी चैलेंज के लिए अभी तक सबमिशन नहीं कर पाए हैं वो 28 फरवरी 2025 से पहले सबमिशन कर दें।

यह भी पढ़ें : UPPSC PCS Recruitment 2025, आवेदन तिथि, पदों का विवरण और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी

AI Avatar Creator Challenge 2025: प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवश्यक पात्रता

  • प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और आयु सत्यापन के लिए एक वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  • यह प्रतियोगिता वैश्विक स्तर पर सभी Creators के लिए खुली हुई है अर्थात किसी भी देश का नागरिक इसमें भाग ले सकता है।
  • प्रतिभागी एक से अधिक AI अवतार प्रस्तुत कर सकते हैं, बशर्ते प्रत्येक AI अवतार अद्वितीय नामों और प्रोफाइलों के साथ पूरी तरह AI द्वारा Create की गई हो।
  • प्रतिभागियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका AI अवतार ओरिजिनल है। और यह किसी भी व्यक्ति के जीवन या AI मॉडल के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करता है।

AI Avatar Creator Challenge 2025: प्रतियोगिता का मूल्यांकन आधार क्या होगा?

AI Avatar Creator Challenge 2025 का मूल्यांकन तीन मुख्य मानदंडो के आधार पर किया जाएगा। इन मानदंडो के आधार पर विशेषज्ञों का एक पैनल प्रत्येक AI अवतार का मूल्यांकन करेगा और हर श्रेणी में अंक प्रदान करेगा जिससे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को फाइनल स्कोर प्रदान किया जाएगा।

(1) कौशल (Finesse)

इसके अंतर्गत आपके अवतार के डिजाइन और प्रस्तुति में कितनी बारीकी पर ध्यान दिया गया है तथा अवतार को जीवंत बनाने में आपके द्वारा किए गए प्रयास, जानकारियों की सटीकता और प्रेजेंटेशन की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाएगा।

(2) प्रौद्योगिकी (Technology)

इस मानदंड के अंतर्गत यह देखा जाएगा कि अवतार बनाने में किस AI तकनीक का प्रयोग किया गया है और वे कितने प्रभावी ढंग से AI अवतार के निर्माण में लागू की गई हैं।

(3) उद्देश्य (Purpose)

AI अवतार का उद्देश्य क्या है और यह कितना नवीन और ट्रेंड सेटिंग है इसके बारे में जानकारी ली जाएगी। यह भी देखा जाएगा की AI अवतार किस उद्देश्य के लिए बनाया गया है और वर्तमान तथा भविष्य के डिजिटल दौर में कितना उपयोगी है।

AI Avatar Creator Challenge 2025: पुरस्कार और विजेताओं के लिए अवसर

प्रतियोगिता के विजेता को ₹1,00,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शीर्ष तीन विजेताओं को WAVES 2025 शिखर सम्मेलन में अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमुख इंडस्ट्री एक्स्पर्ट्स के सामने प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा शीर्ष 10 AI अवतार को सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा उनके क्रिएशन और AI तकनीकी कौशल के लिए प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
इन पुरस्कारों के माध्यम से, प्रतिभागियों को न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें अपने कार्यों को बड़े स्तर पर दर्शकों और उद्योग विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण मंच भी प्राप्त होगा जिससे उनके करियर में नए अवसरों के द्वार खुलेंगे।

AI Avatar Creator Challenge 2025: भारत में AI और डिजिटल क्रिएटिविटी का भविष्य

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और डिजिटल क्रिएटिविटी का भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है। देश ने पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। विभिन्न उद्योगों में AI के अनुप्रयोग ने जैसे- स्वास्थ्य सेवा, वित्त, शिक्षा और कृषि में न केवल कार्यक्षमता में सुधार किया है बल्कि नए-नए रोजगार के अवसर भी क्रिएट किए हैं।
भारत सरकार ने AI और डिजिटल क्रिएटिविटी को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2025-26 केंद्रीय बजट में शिक्षा के क्षेत्र में एआई के लिए ₹500 करोड़ का प्रावधान किया है जिसके तहत शिक्षा के लिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान, विकास और नवाचार के लिए 20,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जो AI और डिजिटल क्रिएटिविटी के क्षेत्र में विकास को बढ़ाएगा।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top