AISSEE 2025: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की पूरी जानकारी – तिथि, पैटर्न और सिलेबस

AISSEE 2025

AISSEE 2025: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा – 2025 (AISSEE 2025) के लिए तारीख घोषित हो चुकी है। यह परीक्षा 6वीं और 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस परीक्षा के माध्यम से भारत के विभिन्न सैनिक स्कूलों में एडमिशन के दिया जाता है। यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में OMR आधारित होगी।
प्रवेश परीक्षा में गणित, भाषा, बुद्धिमत्ता, सामान्य ज्ञान और विज्ञान जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे। आईए जानते हैं परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और तैयारी टिप्स के बारे में

AISSEE 2025: परीक्षा तिथि और ऐडमिट कार्ड

परीक्षा तिथि

AISSEE 2025 परीक्षा का आयोजन शनिवार 5 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। कक्षा 6 के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे (150 मिनट) तक होगी जबकि कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे (180 मिनट) तक आयोजित की जाएगी।

ऐडमिट कार्ड

AISSEE 2025 परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। सभी उम्मीदवार NTA की ऑफिसियल वेबसाईट से अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। ऐडमिट कार्ड को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर डाउनलोड किया जा सकता है। सभी परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी ऐडमिट कार्ड में ही मिलेगी।

AISSEE 2025: परीक्षा योजना

AISSEE 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड (OMR) में आयोजित की जाएगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा से संबंधित कुछ प्रमुख विवरण नीचे दिए जा रहे हैं:

परीक्षा पैटर्न (Examination pattern)

1. कक्षा 6वीं का परीक्षा पैटर्न

विषय (Topic)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Marks)
गणित (Mathematics)50150
बुद्धिमता (Intelligence)2550
भाषा (हिंदी/अंग्रेजी)2550
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)2550
कुल (Total)125300

2. कक्षा 9वीं का परीक्षा पैटर्न

विषय (Topic)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Marks)
गणित (Mathematics)50200
बुद्धिमता (Intelligence)2550
अंग्रेजी (English)2550
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)2550
(Social Science)2550
कुल (Total)150300

परीक्षा का माध्यम (Medium of examination)

9वीं कक्षा के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में परीक्षा का माध्यम सिर्फ अंग्रेजी (English) ही होगी। 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित भाषाओं में आयोजित की जाएगी:

 हिंदीमराठी ओड़िया  बंगालीआसामी 
 गुजरातीपंजाबी तमिल तेलुगू कनाडा 
 उर्दू मलयालमअंग्रेजी  

नोट: आवेदन फॉर्म में अभ्यर्थियों द्वारा जिस भाषा को परीक्षा का माध्यम चुना गया होगा उन्हें उसी भाषा में परीक्षा देनी होगी। जिन अभ्यर्थियों ने हिंदी या अंग्रेजी को परीक्षा का माध्यम चुना होगा, उन्हें द्विभाषी प्रश्नपत्र दिया जाएगा जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्न होंगे।

AISSEE 2025: सीट्स की संख्या

कक्षा 6वीं के लिए सीटें

क्रम संख्यास्कूल का नामलड़के (होम स्टेट)लड़के (अदर स्टेट)लड़कियां (होम स्टेट)लड़कियां (अदर स्टेट)(कुल सीटें)
1.सैनिक स्कूल अम्रावथीनगर38175565
2.सैनिक स्कूल अम्बिकापुर622855100
3. सैनिक स्कूल अमेठी55255590
4. सैनिक स्कूल बालाचड़ी50235583
5. सैनिक स्कूल भुवनेश्वर703365114
6. सैनिक स्कूल बीजापुर743475120
7. सैनिक स्कूल चंद्रपुर662955105
8. सैनिक स्कूल छिंगछिप42185570
9. सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़683265111
10. सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग55255590
11. सैनिक स्कूल घोराखल42185570
12. सैनिक स्कूल गोलपारा49215580
13. सैनिक स्कूल गोपालगंज49215580
14. सैनिक स्कूल इम्फाल622855100
15. सैनिक स्कूल झांसी43185571
16. सैनिक स्कूल झुंझुनू49215580
17. सैनिक स्कूल कालीकिरी662955105
18. सैनिक स्कूल कझाकोट्टम51235584
19. सैनिक स्कूल कपूरथला723675120
20. सैनिक स्कूल कोडागू622855100
21. सैनिक स्कूल कोरुकोंडा57265593
22. सहने की स्कूल कुंजपुरा55255590
23. सैनिक स्कूल मैनपुरी55255590
24. सैनिक स्कूल नगरोटा42185570
25. सैनिक स्कूल नालंदा52235585
26. सैनिक स्कूल पुंगलवा743466120
27. सैनिक स्कूल पुरुलिया59265595
28. सैनिक स्कूल रीवा49215580
29. सैनिक स्कूल रेवाड़ी45205575
30. सैनिक स्कूल सम्बलपुर49215580
31. सैनिक स्कूल सतारा743475120
32. सैनिक स्कूल सुजानपुरतिरा42185570
33. सैनिक स्कूल तिलैया984697160

कक्षा 9वीं के लिए सीटें

क्रम संख्यास्कूल का नामलड़केलड़कियाँकुल सीटें
1.सैनिक स्कूल अम्रावथीनगर090110
2.सैनिक स्कूल अम्बिकापुर480250
3. सैनिक स्कूल अमेठी080008
4. सैनिक स्कूल बालाचड़ी5000
5. सैनिक स्कूल भुवनेश्वर19120
6. सैनिक स्कूल बीजापुर10313
7. सैनिक स्कूल चंद्रपुर27027
8. सैनिक स्कूल छिंगछिप13013
9. सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़30030
10. सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग14418
11. सैनिक स्कूल घोराखल25025
12. सैनिक स्कूल गोलपारा40040
13. सैनिक स्कूल गोपालगंज000
14. सैनिक स्कूल इम्फाल15015
15. सैनिक स्कूल झांसी527
16. सैनिक स्कूल झुंझुनू000
17. सैनिक स्कूल कालीकिरी15116
18. सैनिक स्कूल कझाकोट्टम30030
19. सैनिक स्कूल कपूरथला40545
20. सैनिक स्कूल कोडागू40040
21. सैनिक स्कूल कोरुकोंडा21122
22. सहने की स्कूल कुंजपुरा20020
23. सैनिक स्कूल मैनपुरी617
24. सैनिक स्कूल नगरोटा505
25. सैनिक स्कूल नालंदा28331
26. सैनिक स्कूल पुंगलवा54761
27. सैनिक स्कूल पुरुलिया10010
28. सैनिक स्कूल रीवा808
29. सैनिक स्कूल रेवाड़ी23225
30. सैनिक स्कूल सम्बलपुर000
31. सैनिक स्कूल सतारा16016
32. सैनिक स्कूल सुजानपुरतिरा11011
33. सैनिक स्कूल तिलैया31233

AISSEE 2025: कुछ महत्वपूर्ण तैयारी टिप्स

AISSEE 2025 परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं अतः अंतिम तैयारी के लिए स्मार्ट रणनीति अपनाने की आवश्यकता है। अभ्यर्थियों को पहले उन विषयों पर फोकस करना चाहिए जिनमें वे कमजोर है और अधिक अंक लाने वाले विषयों का बार-बार रिवीजन करना चाहिए।
चूँकि गणित के प्रश्नों की संख्या दोनों कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा में अधिक है इसलिए गणित का ज्यादा अभ्यास करें क्योंकि इसमें आप ज्यादा अंक ला सकते हैं। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करें और रोजाना एक से दो मॉक टेस्ट अवश्य दें। परीक्षा पर्यटन के अनुसार प्रश्न हल करने का अभ्यास करें ताकि समय प्रबंधन हो सके।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top