AU Bharti 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 321 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर बंपर भर्ती, 2 मई है आवेदन की अंतिम तिथि

AU Bharti 2025

AU Bharti 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2025 के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 321 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएँगी जिनमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल है।
यह मौका उच्च शिक्षण संस्थानों में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अतः इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 2 मई 2025 नजदीक है। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- महत्वपूर्ण तिथियां, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में

AU Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 11 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 11 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि – 2 मई 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 2 मई 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 2 मई 2025
  • इंटरव्यू/चयन प्रक्रिया की संभावित तिथि – आधिकारिक वेबसाईट पर सूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 7500 पदों पर बम्पर भर्ती, नोटिफिकेशन जल्द

AU Bharti 2025: पदानुसार रिक्तियों की संख्या

पद का नाम (Name of Post) श्रेणी (Category) पदों की संख्या (Number of Posts)
सामान्य (General) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)
 प्रोफेसर (Professor)26 16 13 65 
 एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)38 40 28 15 127 
 असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Prefessor)50 35 10 22 12 129 
 कुल (Total) 321

AU Bharti 2025: शैक्षणिक योग्यता

  1. प्रोफेसर (Professor) : उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पीएच.डी. (Ph.D.) की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही साथ विश्वविद्यालय स्तर पर कम से कम 10 वर्ष का शिक्षण अनुभव होना चाहिए और उनके द्वारा प्रतिष्ठित शोध कार्य प्रकाशित होना चाहिए।
  2. एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) : उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पीएच.डी. (Ph.D.) की डिग्री होना चाहिए। साथ ही साथ विश्वविद्यालय, कॉलेज या रिसर्च संस्थानों में कम से कम 8 वर्षों का शिक्षण या अनुसंधान अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
  3. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Prefessor) : उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ परास्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा UGC NET / CSIR NET / SET / SLET उत्तीर्ण होना चाहिए या पीएच.डी. (Ph.D.) डिग्री धारक होना चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए अनुभव की आवश्यकता नहीं है, फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं।

AU Bharti 2025: आवेदन फीस

  • अनारक्षित (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (पुरुष) अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹2000
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹1000
  • दिव्यांग वर्ग (PwD) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹100

नोट: जिन अभ्यर्थियों ने 2023 में आवेदन किया था लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी उन्हें मात्र ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा। सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई (UPI) के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

AU Bharti 2025: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा जो यूजीसी (UGC) के नियमों के अनुसार आयोजित कराई जाएगी। चयन प्रक्रिया को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है:

  • सबसे पहले सभी प्राप्त आवेदनों की दस्तावेजों (Documents) के आधार पर जाँच की जाएगी। केवल पात्र उम्मीदवारों को ही अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों की योग्यता, अनुभव, शोध कार्य, प्रकाशनों (Publications) और UGC के मानकों के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी तिथि पर साक्षात्कार (Interview) के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसमें उनके विषय ज्ञान, शिक्षण क्षमता और शोध अनुभव का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों की Original Documents की जाँच की जाएगी और उसके बाद साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

AU Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाईट allduniv.ac.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर ‘Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • विभिन्न टीचिंग पदों के लिए जारी अधिसूचना से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको UGC की आधिकारिक वेबसाईट curec.samarth.ac.in पर जाना होगा।
  • अपना ई-मेल, पासवर्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब अपने ई-मेल और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि डिटेल्स सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट, सर्टिफिकेट, अनुभव प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फार्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फार्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की एग्जामिनेशन कैलेंडर 2025-26, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षाएँ, पूरी लिस्ट यहाँ देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top