Bank Bharti 2025: सरकारी बैंकों में होगी 50000 भर्तियाँ, SBI, PNB और CBI जैसे बैंकों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका!

Bank Bharti 2025

Bank Bharti 2025: अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। वित्त वर्ष 2025-26 में देश के बड़े सरकारी बैंक जैसे-SBI, PNB, CBI और अन्य बैंक मिलकर लगभग 50,000 पदों पर नई भर्तियां करने जा रहे हैं।
इनमें ऑफिसर और क्लर्क दोनों तरह की नौकरियां शामिल हैं। इन भर्तियों के जरिए रिटायरमेंट से खाली हुए पदों को भरा जाएगा और नई ब्रांचो की जरूरत को पूरा किया जाएगा। ऐसे में अगर आप ग्रेजुएट हैं और बैंकिंग सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह एक शानदार मौका है।

Bank Bharti 2025: अधिकारी के 21,000 पद

इस भर्ती के तहत 21,000 पद ऑफिसर लेवल के होंगे। यह पद प्रोबेशनरीऑफिसर (PO), स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) और अन्य अधिकारी पदों के लिए होंगे। वहीं बाकी लगभग 29,000 पद क्लर्क और सहायक स्टाफ के होंगे जो बैंक की रोजमर्रा की शाखा संबंधी कामों के लिए होते हैं।
अधिकारी पदों के पर भर्ती के लिए आमतौर पर लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होता है जबकि क्लर्क पदों के लिए दो चरणों की परीक्षा ली जाती है। यह सभी भर्तियाँ IBPS और संबंधित बैंकों द्वारा निकाली जाएँगी।

यह भी पढ़ें: MPTRANSCO में निकली 633 पदों पर बंपर भर्ती, AE, JE, Law officer सहित अन्य पदों पर सुनहरा मौका

Bank Bharti 2025: SBI में भर्ती शुरू, अन्य बैंक भी तैयारी में

इस भर्ती अभियान की शुरुआत देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने कर दी है। SBI पहले ही 505 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और 13,455 क्लर्क (Junior Associate) पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर चुका है। आपको बता दें की SBI अकेले इस वित्त वर्ष में करीब 20,000 पदों पर भर्ती करेगा।
अन्य बड़े सरकारी बैंक जैसे पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया (CBI) भी जल्दी अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं। अनुमान है कि PNB लगभग 5,500 और CBI करीब 4000 पदों पर भर्ती करेगा। इनके अलावा यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया जैसे अन्य बैंक भी IBPS के माध्यम से भर्ती करेंगे जिनकी संख्या मिलाकर 20,000 से अधिक हो सकती है।
यदि आप ग्रेजुएट हैं और बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए ही है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाईट पर नजर बनाए रखें ताकि समय पर आवेदन कर सकें और परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकें।

Bank Bharti 2025: सरकारी बैंक और उनकी संभावित भर्तियाँ

क्रमबैंक का नाम (Name of Bank)संभावित पदआधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
1.स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)20,000sbi.co.in
2.पंजाब नेशनल बैंक (PNB)5,500 pnbindia.in
3.बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB)3,500bankofbaroda.in
4.केनरा बैंक1800canarabank.com
5.यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया3000unionbankofindia.Co.in
6.बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI)2500bankofindia.Co.in
7.इंडियन बैंक1200indianbank.in
8.सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (CBI)4000centralbankofindia.Co.in
9.इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)2000iob.in
10.यूको बैंक (UCO Bank)1500ucobank.com
11.पंजाब और सिंध बैंक900punjabandsindhbank.co.in
12.बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र1000bankofMaharashtra.in

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फार्मासिस्ट, इंस्पेक्टर और जेल वार्डर समिति 2119 पदों पर सुनहरा मौका, 10वीं पास से लेकर डिग्री धारक तक कर सकेंगे आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top