Bihar CHO Bharti 2025: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप नर्सिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो Bihar CHO Bharti 2025 आपके लिए एक सुनहरा मौका है। इस भर्ती के तहत कुल 4500 पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। CHO यानी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर चयन होने के बाद आपको बिहार के विभिन्न हेल्थ सब-सेंटर में काम करने का मौका मिलेगा।
यह अवसर उन युवाओं के लिए है जो स्वास्थ्य सेवा में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। आईए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे- तिथियाँ, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में
Bihar CHO Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 5 मई 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26 मई 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 26 मई 2025
- परीक्षा की तिथि – ऑफिसियल वेबसाईट पर जल्द ही घोषित की जाएगी।
Bihar CHO Bharti 2025: कैटिगरी वाइज कुल रिक्तियाँ
क्रम संख्या (S.no.) | श्रेणी (Category) | पदों की संख्या (Number of Posts) |
---|---|---|
1. | अनारक्षित (UR) | 979 |
2. | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 245 |
3. | पिछड़ा वर्ग (BC) | 640 |
4. | अति पिछड़ा वर्ग (EBC) | 1170 |
5. | पिछड़ा वर्ग (महिला) | 168 |
6. | अनुसूचित जाति (SC) | 1243 |
7. | अनुसूचित जनजाति (ST) | 55 |
कुल (Total) | 4500 |
Bihar CHO Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- उम्मीदवार को इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) / स्टेट नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से B.Sc. (Nursing) या पोस्ट बेसिक B.Sc. (Nursing) उत्तीर्ण होना चाहिए।
- उम्मीदवार के पास कम्युनिटी हेल्थ कोर्स (CCH) का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार का इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) या किसी भी स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। ऐसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे जो स्थायी रूप से रजिस्टर्ड नहीं होंगे।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान किया जाएगा।
पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) तथा अनारक्षित (UR) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के महिला उम्मीदवारों को उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
Bihar CHO Bharti 2025: आवेदन फीस
- सामान्य (General), पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹500
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग वर्ग (PwD) तथा आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹125
- राज्य के बाहर के उम्मीदवार उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹500
नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
Bihar CHO Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB) द्वारा आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती की चयन प्रक्रिया मुख्यतः दो चरणों में विभाजित की गई है – प्रथम चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी और दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
सबसे पहले सभी उम्मीदवारों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में 80 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे।
परीक्षा में सामान्य ज्ञान, तार्किक क्षमता, संख्यात्मक योग्यता और नर्सिंग से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे अतः सभी अभ्यर्थी उसी अनुसार अपनी तैयारी करें। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सभी उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना होगा।
क्रम संख्या (S.no.) | विषय (Topic) | प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) | कुल अंक (Total Marks) |
---|---|---|---|
1. | सामान्य ज्ञान (General Knowledge) | 20 | 20 |
2. | तार्किक क्षमता (Reasoning) | 20 | 20 |
3. | संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability) | 20 | 20 |
4. | टेक्निकल योग्यता (Technical Ability) | 20 | 40 |
कुल (Total) | 80 | 100 |
2. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस चरण में सभी उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे- शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, इंडियन नेशनल काउंसिल (INC) द्वारा प्राप्त रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि के ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स आदि प्रस्तुत करने के लिए कहा जाएगा।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम इस लिस्ट में आएगा उन्हें अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा।
Bihar CHO Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा समिति (SHSB) की ऑफिसियल वेबसाईट shs.bihar.gov.in पर जाएँ।
- होम पेज पर ‘Human Resource’ सेक्शन में ‘Adevertisement’ लिंक पर क्लिक करें।
- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) भर्ती 2025 के आवेदन लिंक ‘Click Here to Apply the Application’ पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए अपना पूरा नाम, ई-मेल आईडी, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- अपने ई-मेल और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- आवेदन फार्म में अपनी सभी जरूरी डीटेल्स जैसे- नाम, पता, योग्यता, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की डिटेल्स आदि दर्ज करें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- अपने श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन फीस जमा करें।
- आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फार्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: UGC NET June 2025 के लिए 7 मई है आवेदन की अंतिम तिथि, जल्द से जल्द करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी