बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 12वीं पास को ₹4000 और स्नातक पास को ₹6000 तक स्टाइपेंड, ऐसे करें आवेदन

बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025

बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025: बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 की शुरुआत की है जिससे 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट/पोस्ट-ग्रेजुएट तक के बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप करने पर ₹4000 से ₹6000 प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। यदि इंटर्नशिप जिले या राज्य से बाहर होती है तो अतिरिक्त ₹2000 से ₹5000 तक की सहायता दी जाएगी। योजना को 1 जुलाई 2025 को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है।
पहले साल सरकार ने इसके लिए ₹40.69 करोड़ का बजट तय किया है। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, जिसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को प्रैक्टिकल अनुभव और आर्थिक सहायता देना है जिससे रोजगार के अवसर बढ़ सकें। आईए जानते हैं इस योजना के बारे में पूरी जानकारी डिटेल में

बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025: क्या है यह योजना?

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025 को हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है। सरकार का मकसद है कि जो युवा डिग्री या डिप्लोमा करने के बाद नौकरी की तलाश में है उन्हें इंटर्नशिप का मौका देकर काम का अनुभव दिया जाए और साथ में हर महीने आर्थिक मदद भी दी जाए।
इस योजना के तहत 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को ₹4000 से ₹6000 तक हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा। सरकार ने इस योजना के लिए पहले साल के बजट में 40 करोड रुपए से ज्यादा की मंजूरी दी है और अगले 5 सालों में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को इसका लाभ देने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक के 13089 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 18 जुलाई से आवेदन शुरू – 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका

बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025: कितनी मिलेगी स्टाइपेंड राशि

💸 मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना – आर्थिक सहायता विवरण
योग्यतामासिक स्टाइपेंड
12वीं पास₹4,000
ITI / डिप्लोमा₹5,000
स्नातक / परास्नातक₹6,000
🚉 अतिरिक्त सहायता (स्थान के अनुसार)
इंटर्नशिप स्थानअतिरिक्त राशि
जिले से बाहर₹2,000 / माह
बिहार राज्य से बाहर₹5,000 / माह (अधिकतम 3 माह तक)

बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025: पात्रता मानदंड

  • योजना के लिए आवेदन करने वाला आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
  • योजना के लिए यह आवश्यक है कि आवेदक ने कम से कम इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक या परास्नातक योग्यताएँ भी मान्य है ।
  • आवेदक सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था/कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा हो या शुरू करने वाला हो।
  • आवेदक के पास उसके आधार कार्ड से लिंक्ड बैंक खाता होना चाहिए क्योंकि सहायता राशि सीधे खाते में भेजी जाएगी।

बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025: आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड – पहचान और आधार प्रमाणीकरण के लिए।
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र – यह साबित करने के लिए कि आवेदक बिहार राज्य का निवासी है।
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र – 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट/सर्टिफिकेट।
  • इंटर्नशिप संस्था से जुड़ा प्रमाण पत्र – यह दिखाने के लिए कि आप बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था में इंटर्नशिप कर रहे हैं या करने जा रहे हैं।
  • बैंक पासबुक की कॉपी – DBT (Direct Benefit Transfer) के लिए आधार से लिंक बैंक खाता अनिवार्य है।
  • हाल ही में खींची गई स्पष्ट रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।

बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना 2025: ऐसे करें आवेदन

बिहार मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना बिहार सरकार के श्रम विभाग द्वारा की गई एक पहल है। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए श्रम विभाग द्वारा एक पोर्टल भी विकसित किया जा रहा है जिसके जुलाई-अगस्त 2025 तक चालू होने की संभावना है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी आवेदक योजना का लाभ पाने के लिएऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले सभी आवेदन को पोर्टल पर जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल और आधार नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त लॉगिन क्रैडेंशियल्स के माध्यम से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में अपने व्यक्तिगत जानकारी जैसे- नाम, जन्मतिथि, पता तथा शिक्षणिक योग्यता, बैंक विवरण और इंटर्नशिप की संस्था का विवरण आज दर्ज करना है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदक को अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट, इंटर्नशिप लेटर, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि अपलोड करना होगा।
  • आवेदन फार्म में भरी गई सभी विवरणों की जाँच करने के बाद फॉर्म को Submit करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एक कंफर्मेशन मिलेगा इसे सुरक्षित रख लें।
  • आप पोर्टल पर जाकर आवेदन फार्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं ।
  • यदि आपका आवेदन फॉर्म Accept कर लिया जाता है तो इंटर्नशिप शुरू होने पर DBT के जरिए आपके खाते में स्टाइपेंड की राशि स्थानांतरित कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: बिहार में Tutor (Nursing) के 498 पदों पर बंपर वैकेंसी, B.sc/M.Sc नर्सिंग वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top