Bihar Police Bharti 2025: 4361 ड्राइवर (चालक) सिपाही के पदों पर बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका, अभी करें आवेदन

Bihar Police Bharti 2025

Bihar Police Bharti 2025: अगर आप 12वीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए बढ़िया मौका आया है। बिहार पुलिस में ड्राइवर (चालक) सिपाही के 4361 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 है। भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) के आधार पर किया जाएगा।
जो भी युवा बिहार पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं और उनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है वह इस भर्ती के लिए जरूर आवेदन करें। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में विस्तार से

Bihar Police Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 17 जुलाई 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 21 जुलाई 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 अगस्त 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 20 अगस्त 2025
  • परीक्षा की तिथि – अक्टूबर या नवंबर 2025 (संभावित)

यह भी पढ़ें: 12121 पद, 5 बड़ी भर्तियाँ, rajastha राजस्थान में शिक्षा, कृषि और पुलिस विभाग में निकली बंपर वैकेंसी – यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

Bihar Police Bharti 2025: कैटिगरी वाइज रिक्तियों की संख्या

क्रम संख्या (S.no.)श्रेणी (Category)पदों की संख्या (No. of Posts)
1.अनारक्षित (UR)1772
2.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)436
3.पिछड़ा वर्ग (BC)632
4.अति पिछड़ा वर्ग (EBC)24
5.अनुसूचित जाति (SC)757
6.अनुसूचित जनजाति (ST)492
7.पिछड़े वर्गों की महिलाएं248
कुल (Total)4361

Bihar Police Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार के पास वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए और उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के पुरुषों को अधिकतम आयु में 2 वर्ष की जबकि महिलाओं को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं ट्रांसजेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

शारीरिक मापदंड (Physical Standards)

श्रेणी (Category)ऊँचाई (Height)सीना (Chest)
सामान्य तथा पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी165 सेंटीमीटर81 सेंटीमीटर (फुलाकर 86 सेंटीमीटर)
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी160 सेंटीमीटर81 सेंटीमीटर (फुलाकर 86 सेंटीमीटर)
अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थी एवं गोरखा बटालियन160 सेंटीमीटर79 सेंटीमीटर (फुलाकर 84 सेंटीमीटर)
सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थी155 सेंटीमीटरलागू नहीं

Bihar Police Bharti 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य (General), पिछड़ा वर्ग (BC), अति पिछड़ा वर्ग (EBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹675
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), ट्रांसजेंडर तथा बिहार राज्य के मूल निवासी महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹180
  • बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹675

नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Bihar Police Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?

बिहार पुलिस में ड्राइवर (चालक) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूरी होगी जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मोटर वाहन चलाने संबंधी दक्षता जांच और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे। चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण इस प्रकार है:

1. लिखित परीक्षा (Written Test)

सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की OMR आधारित होगी। 2 घंटे के एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सहित उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। हालाँकि परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर की होगी जो अंतिम मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी।

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा जिसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक शामिल होंगे। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोई अंक देय नहीं होगा लेकिन इसमें सफल होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल नहीं होंगे उन्हें अगले चरण के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

जाँच / कार्यक्रमपुरुष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
दौड़1.6 किलोमीटर (अधिकतम 7 मिनट में)1 किलोमीटर (अधिकतम 7 मिनट में)
ऊंची कूदन्यूनतम ऊंचाई 3 फीट 6 इंचन्यूनतम ऊंचाई 2 फीट 6 इंच
लंबी कूदन्यूनतम 10 फीटन्यूनतम 7 फीट
गोला फेंकन्यूनतम 14 फीटन्यूनतम 8 फीट

3. मोटर वाहन चलाने संबंधी दक्षता जाँच

शारीरिक दक्षता जांच (PET) में सफल अभ्यर्थियों को मोटर वाहन चलाने संबंधी दक्षता जांच के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह दक्षता जांच अधिकतम 100 अंक का होगा जिसमें उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अंक प्रदान किया जाएगा।

  • जीप चलाने की क्षमता की जांच के लिए अधिकतम अंक – 40
  • कार चलाने की क्षमता की जांच के लिए अधिकतम अंक – 40
  • बस/ट्रक चलाने की क्षमता की जांच के लिए अधिकतम अंक – 20

4. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (DV)

मोटर वाहन चलाने संबंधी दक्षता जांच में सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता, आयु, ड्राइविंग लाइसेंस आदि डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी साथ ही साथ फोटो पहचानपत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र की भी जांच की जाएगी।
सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार की जाएगी जिसमें जिन अभ्यार्थियों का नाम आएगा उन्हें अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा।

Bihar Police Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार CSBC की ऑफिसियल वेबसाईट csbc.bih.nic.in पर जाएँ।
  • चालक सिपाही भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें जिससे एक नया पेज खुलेगा वहां ‘Apply Online’ बटन पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और OTP के माध्यम से मोबाइल नंबर और ई-मेल को वेरीफाई करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स, कैटिगरी तथा अन्य डीटेल्स सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, 12वीं की मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • अपनी केटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: RO/ARO परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक यहाँ – परीक्षा से पहले जान लें ये जरूरी बातें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top