BSF Constable Trdesman Bharti 2025: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 2025 में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 3588 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी जिनमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं। 10वीं पास युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है खासकर उन ट्रेड्स में दक्षता रखने वालों के लिए जैसे- कुक, वॉटर कैरियर, स्वीपर, दर्जी, प्लंबर, कारपेंटर आदि।
आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 23 अगस्त 2025 है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह BSF की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BSF Constable Trdesman Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 24 जुलाई 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 जुलाई 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 अगस्त 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 23 अगस्त 2025
- आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथि – 24 अगस्त से 26 अगस्त 2025
- PET/PST की तिथि – अक्टूबर 2025 (संभावित)
- लिखित परीक्षा की तिथि – दिसंबर 2025 (संभावित)
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 750+ पदों पर बंपर भर्ती, फार्मासिस्ट और OT टेक्नीशियन के लिए सुनहरा मौका!
BSF Constable Trdesman Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ
क्रम संख्या (S.no.) | श्रेणी (Category) | पदों की संख्या (No. of Posts) |
---|---|---|
1. | पुरुष अभ्यर्थी (Male Candidates) | 3,406 |
2. | महिला अभ्यर्थी (Female Candidates) | 182 |
कुल (Total) | 3,588 |
BSF Constable Trdesman Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)
- आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदक के पास ITI से संबंधित ट्रेड में 2 साल का कोर्स सर्टिफिकेट उपलब्ध होना चाहिए।
- कुछ ट्रेड्स पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में अनुभव होना चाहिए और साथ में वह ट्रेड टेस्ट पास भी होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 23 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दिया जाएगा।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की जबकि अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
शारीरिक मापदंड (Physical standard)
मापदंड (standard) | पुरुष (Male) | महिला (Female) |
---|---|---|
ऊंचाई (Height) | 165 सेमी | 155 सेंटीमीटर |
सीना (Chest) | 75 सेंटीमीटर (फुलाकर 80 सेंटीमीटर) | लागू नहीं |
BSF Constable Trdesman Bharti 2025: आवेदन फीस
- सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹150
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग (PwD) के उम्मीदवारों को आवेदन फीस देने से छूट प्रदान की गई है।
नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
BSF Constable Trdesman Bharti 2025: चयन प्रक्रिया
BSF Constable (Trdesman) पदों पर चयन प्रक्रिया में कुल 5 चरण होते हैं। सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद ही उम्मीदवार की अंतिम नियुक्ति होती है।
1. शारीरिक दक्षता परीक्षण(PET)
प्रथम चरण में सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर जबकि उम्मीदवारों को 8:30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। जो उम्मीदवार इस चरण में पास नहीं होंगे उन्हें अगले चरण के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
2. लिखित परीक्षा (written test)
शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) के लिए बुलाया जाता है। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है जिसके लिए सभी उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाता है। परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को 35% अंक लाना आवश्यक है।
क्रम संख्या (S.no.) | विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या (No. of questions) | अधिकतम अंक (Maximum marks) |
---|---|---|---|
1. | सामान्य ज्ञान/सामान्य जागरूकता | 25 | 25 |
2. | गणित | 25 | 25 |
3. | विश्लेषणत्मक योग्यता | 25 | 25 |
4. | हिंदी/अंग्रेजी भाषा | 25 | 25 |
कुल (Total) | 100 | 100 |
3. ट्रेड टेस्ट (Trade Test)
इस टेस्ट के लिए केवल उन्हें उम्मीदवारों को बुलाया जाता है जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की होती है। टेस्ट में उम्मीदवारों के संबंध ट्रेड (जैसे- कुक, धोबी, मोची आदि) के प्रैक्टिकल स्किल की जांच की जाती है। यह चरण क्वालीफाइंग लेवल का होता है ।
4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)
योग्य उम्मीदवारों की डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन DME) होती है जिसमें आंखों की रोशनी, शारीरिक विकार, रक्तचाप आदि की जांच की जाती है। यदि उम्मीदवार में इनमें से किसी भी प्रकार का विकार पाया जाता है तो उन्हें चयन के योग्य नहीं माना जाएगा।
5. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन जैसे- शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि की जांच करने के लिए बुलाया जाता है। अगर कोई दस्तावेज गलत पाया गया तो उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार होती है जिसमें जिन उम्मीदवारों का नाम आता है उन्हें अंतिम रूप से चयनित माना जाता है।
BSF Constable Trdesman Bharti 2025: आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार BSF की ऑफिसियल वेबसाईट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर नीचे आने पर ‘Current Recruitment Openinig’ का विकल्प दिखेगा उसमें कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती से संबंधित ‘Apply Here’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- अपने ई-मेल या मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता, पता आदि जानकारियां सही-सही दर्ज करें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें। आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फार्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IB में बनें अफसर, 3717 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए योग्यता से चयन तक पूरी जानकारी