BSSC Field Assistant Bharti 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि विभाग के अंतर्गत क्षेत्र सहायक (Field Assistant) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है। यह भर्ती 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर है। आयोग द्वारा कुल 201 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है।
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार BSSC की ऑफिसियल वेबसाईट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे- तिथियाँ, योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में
BSSC Field Assistant Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि – 25 अप्रैल से 21 मई 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 25 अप्रैल 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 21 मई 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 मई 2025
- लिखित परीक्षा की तिथि – आधिकारिक वेबसाईट पर घोषित की जाएगी
यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड
BSSC Field Assistant Bharti 2025: कैटिगरी वाइज रिक्तियाँ
क्रम संख्या (S.no.) | श्रेणी (Category) | पदों की संख्या (Number of Posts) |
---|---|---|
1. | अनारक्षित (UR) | 79 |
2. | अनुसूचित जाति (SC) | 35 |
3. | अनुसूचित जनजाति (ST) | 02 |
4. | पिछड़ा वर्ग (BC) | 21 |
5. | अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) | 37 |
6. | पिछड़ा वर्ग की महिलाएं | 7 |
7. | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 20 |
कुल पदों की संख्या (Total number of Posts) | 201 |
BSSC Field Assistant Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से I.Sc. (Intermediate Science) / कृषि डिप्लोमा की योग्यता होनी चाहिए।
- I.Sc ./ कृषि डिप्लोमा के अलावा किसी भी अन्य शैक्षणिक योग्यता को मान्य नहीं किया जाएगा।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) और आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष और अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तथा दिव्यांग वर्ग (PwD) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
BSSC Field Assistant Bharti 2025: आवेदन फीस
- सामान्य (General), पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) व अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹540
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं दिव्यांग वर्ग (PwD) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹135
- सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹135
नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
BSSC Field Assistant Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?
BSSC Field Assistant Bharti 2025 के लिए 40,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा (Pre-Exam) का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे इस प्रकार से परीक्षा कुल 600 अंकों की होगी।
परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होगी और प्रारंभिक परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का भी प्रावधान होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए सही उत्तर में से 1 अंक की कटौती की जाएगी।
प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न (Pre Exam Pattern)
क्रम संख्या (S.no.) | विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) | कुल अंक (Total Marks) |
---|---|---|---|
1. | सामान्य अध्ययन | 50 | 200 |
2. | सामान्य विज्ञान एवं गणित | 50 | 200 |
3. | मानसिक क्षमता | 50 | 200 |
कुल (Total) | 150 | 600 |
नोट: प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों में से कुल रिक्तियों के 5 गुना के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा हेतु आयोग द्वारा अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
BSSC Field Assistant Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की ऑफिसियल वेबसाईट onlinebssc.com पर जाएँ।
- होम पेज पर नोटिस बोर्ड सेक्शन में Field Assistant (Agriculture Department) से संबंधित ‘Apply’ लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो सबसे पहले ‘Click Here for Registration’ लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- उम्मीदवार अपना नाम, लिंग, कास्ट, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, जन्मतिथि आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
- आवेदन फॉर्म में अपनी सभी आवश्यक डीटेल्स जैसे- व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता आदि सही-सही भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, आवश्यक सर्टिफिकेट आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें। फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में साइंटिस्ट/इंजीनियर के 63 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन