BSSC Statistical Officer Bharti 2025: सांख्यिकी अधिकारी के 682 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया

BSSC Statistical Officer Bharti 2025

BSSC Statistical Officer Bharti 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने उप सांख्यिकी अधिकारी और ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी के 682 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिन्होंने अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में स्नातक उत्तीर्ण किया है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत बिहार मेंअर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग) में नियुक्तियां की जानी है। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू भी हो चुकी है अतः इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। आईए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल जैसे- रिक्तियों की संख्या, योग्यता और चयन प्रक्रिया आदि के बारे में

BSSC Statistical Officer Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 1 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 अप्रैल 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 21 अप्रैल 2025
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि – 19 अप्रैल 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 19 अप्रैल 2025
  • परीक्षा की तिथि – जल्द घोषित की जाएगी

BSSC Statistical Officer Bharti 2025: कैटेगरी वाइज कुल रिक्तियाँ

क्रम संख्या (Serial number)श्रेणी (Category)रिक्तियों की संख्या (Number of vacancies)
1.सामान्य (General)313
2.पिछड़ा वर्ग (BC)62
3.अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)112
4.पिछड़ा वर्ग की महिला (BC Women)22
5.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)68
6.अनुसूचित जाति (SC)98
7.अनुसूचित जनजाति (ST)7
कुल (Total)682

BSSC Statistical Officer Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

उम्मीदवार के पास अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। यदि स्नातक में इन विषयों में से कोई एक पूरक विषय (Optional Subject) के रूप में रहा हो तो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन के पात्र होंगे।

आयु सीमा (Age Limit)

अभ्यर्थियों के आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की जबकि अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

BSSC Statistical Officer Bharti 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य (General), पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) एवं अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹540
  • बिहार राज्य के अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) दिव्यांगजन (PwD) और सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹135

नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

BSSC Statistical Officer Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?

BSSC Statistical Officer Bharti 2025 के तहत सांख्यिकी अधिकारी (SSO) और ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी (BSO) पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी:

1. लिखित परीक्षा (Written Examination)

प्रथम चरण में सभी उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) की होगी जो कुल 75 अंकों का होगा। परीक्षा में मुख्य रूप से गणित, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र और सामान्य ज्ञान विषयों से संबंधित प्रश्न सम्मिलित होंगे।

2. अनुभव आधारित मेरिट

यदि उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव है तो उसे अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। यदि उम्मीदवार ने संबंधित क्षेत्र में 5 वर्ष तक कार्य किया है तो प्रत्येक वर्ष के अनुभव के आधार पर 5 अंक प्रदान किया जाएगा इस प्रकार अधिकतम 25 अंक अनुभव के आधार पर प्रदान किए जाएंगे।

नोट: लिखित परीक्षा और अनुभव आधारित अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

BSSC Statistical Officer Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थी बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट bssc.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • Statistical Officer Bharti 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • यदि आप रजिस्टर्ड नहीं है तो अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा, उसके माध्यम से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के पश्चात आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य आवश्यक डिटेल्स सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की स्कैंड कॉपी अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फार्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top