BTSC Bharti 2025: बिहार में 9,757 पदों पर बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BTSC Bharti 2025

BTSC Bharti 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने 2025 में 9,757 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, लैब टेक्नीशियन, ओ.टी. असिस्टेंट, ई.सी.जी. टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन जैसे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अन्य प्रमुख डिटेल्स के बारे में

BTSC Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 4 मार्च 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 1 अप्रैल 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 1 अप्रैल 2025
  • परीक्षा तिथि – जून/जुलाई (संभावित)
  • ऐडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले

BTSC Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ

क्रम संख्या (S.no.)पद का नाम (Name of Post)कुल रिक्ति (Total Vacancy)
1.विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (A specialist medical officer)3623
2. लैब टेक्निशियन (Lab technician)2969
3. शल्य कक्ष सहायक (O.T. Assistant)1683
4.ई.सी.जी. टेक्नीशियन (E.C.G. technician)242
5.एक्स-रे टेक्नीशियन (X ray technician)1240
कुल (Total)9757

BTSC Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

पद (Post)शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी 1.उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त) से MBBS की डिग्री और संबंधित विशेषज्ञता में पोस्ट ग्रैजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
2. अभ्यर्थी को भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी अस्पताल से बिना एक भी दिन का गैप किए 12 महीने का इंटर्नशिप पूरा किया होना चाहिए।
लैब टेक्नीशियन1. अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से12th की परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लेबोरेटरी टेक्नीशियन में डिप्लोमा कोर्स या बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BMLT) किया होना चाहिए।
ओ.टी. असिस्टेंट1. अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. ओ.टी. असिस्टेंट में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।
ई.सी.जी. टेक्नीशियन1. अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. ई.सी.जी. टेक्नीशियन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।
एक्स-रे टेक्नीशियन1. अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. एक्स-रे टेक्नीशियन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के पद के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अन्य पदों के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। सभी पदों के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु निम्नलिखित प्रकार है:

  • सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु – 37 वर्ष
  • सामान्य वर्ग के महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग (BC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (MBC) के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु – 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु – 42 वर्ष

BTSC Bharti 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹600
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹150
  • बिहार राज्य की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन : ₹150

नोट: बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस ₹600 है। सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

BTSC Bharti 2025: चयन प्रक्रिया

BTSC Bharti 2025 के अंतर्गत अभ्यर्थियों का चयन लिखित प्रतियोगिता परीक्षा और कार्यानुभव के आधार पर किया जाएगा।

1. विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए आयोग द्वारा लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (CBT) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे। इस परीक्षा के लिए कुल निर्धारित अंक 400 होंगे और परीक्षा 2 घंटे की होगी।
परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का भी प्रावधान होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।

2. लैब टेक्नीशियन, ओ.टी. असिस्टेंट, ई.सी.जी. टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन

चारों पदों के लिए अलग-अलग लिखित परीक्षा (CBT) का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएँगे जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। परीक्षा 100 अंकों की होगी और 2 घंटे की परीक्षा होगी। परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न प्रत्येक पद से संबंधित विषयों पे आधारित होंगे।
परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का भी प्रावधान होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएगा और गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटा जाएगा।

BTSC Bharti 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की ऑफिसियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • वहाँ संबंधित भर्ती के आगे ‘Apply’ बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो ‘Login’ पर क्लिक करें अन्यथा ‘Register Here’ पर क्लिक करें।
  • सभी अभ्यर्थी अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् सभी अभ्यर्थियों को यूज़र आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म मे अपने सभी विवरण भरें और आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें।
  • निर्धारित आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर दें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो फॉर्म सबमिट करें।
  • आवेदन फॉर्म का प्रिन्टआउट अवश्य निकाल लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top