Budget 2025: 1 फरवरी 2025 को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट पेश किया। इस बजट के अंतर्गत कई बड़ी घोषणाएं की गई है जिससे पेंशनर्स की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इन घोषणाओं में पेंशनर्स के लिए भी कुछ घोषणाएं हैं जिनमें न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर ₹7500 करने, 18 महीने के रुके हुए एरियर का भुगतान जैसी राहतों से करोड़ों पेंशनर्स को फायदा होगा।
यह बजट पेंशनर्स के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है तो आइये जानते हैं इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिये क्या-क्या प्रावधान किए गए हैं
Budget 2025: EPS-95 पेंशन में बढ़ोतरी
Budget 2025 में EPS-95 के तहत पेंशनर्स को मिलने वाली न्यूनतम पेंशन में 1 फरवरी 2025 को पेश हुए बजट में महत्वपूर्ण वृद्धि की गयी है। अब कर्मचारियों के पेंशन को ₹1000 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹7500 प्रतिमाह कर दिया गया है। यह वृद्धि केवल EPS-95 के तहत कवर होने वाले पेंशनर्स के लिए होगी जिससे उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में सहायता मिलेगी।
इसके अतिरिक्त पेंशन का भुगतान समय पर किया जाएगा और साथ ही महंगाई भत्ते में भी सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे जिससे पेंशनर्स की क्रय शक्ति में वृद्धि होगी जो उनके लिए आर्थिक राहत और सामाजिक सुरक्षा लेकर आएगा।
यह भी पढ़ें : 16 फरवरी को होगी राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा, जानें पूरी जानकारी
Budget 2025: रुके हुए एरियर का भुगतान
Budget 2025 में कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है जिसमें रुके हुए महंगाई भत्ते (DA) के एरियर का भुगतान शामिल है। Covid-19 महामारी के दौरान सरकार ने महंगाई भत्ते की वृद्धि को फ्रीज कर दिया था जिसके चलते कर्मचारियों और पेंशनर्स को उनके निर्धारित DA का भुगतान रोक दिया गया था।
अब सरकार ने 18 महीने के रुके हुए DA एरियर के भुगतान की मंजूरी दे दी है जो चार किश्तों में प्रदान की जाएगी। यह एरियर कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से राहत देने और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। एरियर का भुगतान उन कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा जो केंद्र सरकार व सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों के तहत आते हैं।
Budget 2025: ब्याज आय पर कर कटौती
1 फरवरी 2025 रु पेश हुए बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज आय पर कर कटौती की सीमा में महत्वपूर्ण वृद्धि की गयी है। अब वरिष्ठ नागरिकों को अपने ब्याज आय पर ₹1,00,000 तक की छूट मिलेगी जिसकी सीमा पहले ₹50,000 थी। इस तरीके से उन्हें अपनी बचत से होने वाली ब्याज आय पर कम टैक्स देना होगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी।।
इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की Tax देयता को कम करना है जिससे वे अपनी पेंशन या अन्य बचत के ब्याज से बेहतर जीवन जी सकें। इस कदम से विशेष रूप से उन वरिष्ठ नागरिकों को लाभ होगा जो बैंक खातों, पोस्ट ऑफिस या अन्य वित्तीय संस्थानों से ब्याज कमाते हैं।
Budget 2025: TDS छूट और DA एरिअर का दावा कैसे करें?
1. ब्याज आय पर TDS छूट कैसे प्राप्त करें?
यदि आपकी कुल आय टैक्स योग्य सीमा से कम है तो आप बैंक या किसी भी वित्तीय संस्थान से फॉर्म 15H भरकर TDS कटौती से बच सकते हैं। इसके विपरीत यदि आप टैक्स योग्य सीमा के अंदर आते हैं तो इनकम टैक्स रिटर्न में ब्याज आय और उपलब्ध छूटों का उल्लेख करना होगा। ब्याज आय की जानकारी सही दर्ज करने के लिए बैंक की स्टेटमेंट और पोस्ट ऑफिस पासबुक की रसीद प्रूफ के तौर पर संभालकर अवश्य रखें।
2. DA एरिअर का दावा कैसे करें?
आपको अपने DA एरियर के भुगतान की स्थिति का जांच EPFO पोर्टल या पेंशन ऑफिस के माध्यम से करना होगा। यदि आपको 18 महीने का DA एरियर नहीं मिला है तो सरकार की पेंशन हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 1 फरवरी से नहीं कर पाएंगे UPI लेनदेन, अगर नहीं किया ये जरूरी अपडेट