CA Exam 2025: ICAI द्वारा जारी किया गया चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा – 2025 का शेड्यूल, 1 मार्च से भरा जाएगा आवेदन फॉर्म, जानिए परीक्षा से जुड़ी पूरी डिटेल्स

CA Exam 2025

CA Exam 2025: ICAI द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा – 2025 की तिथियाँ घोषित कर दी गई है। संस्थान द्वारा नोटिफिकेशन जारी करके चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की अगली फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जामिनेशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा किन शहरों में होगी इसकी भी जानकारी ICAI द्वारा प्रदान कर दी गई है।
इसके अलावा संस्था के सदस्यों के लिए इंटरनेशनल टैक्सेशन एसेसमेंट परीक्षा (INTT – AT) की तिथियों और स्थान के विषय में भी जानकारी दी गई है। परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू होगी। आईये परीक्षा से जुड़ी अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं

CA Exam 2025: परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

क्रम संख्या (S.no.)इवेंट्स (Events)तिथि (Date)
1.परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि1 मार्च 2025
2.आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि14 मार्च 2025
3.परीक्षा फीस जमा करने की अंतिम तिथि17 मार्च 2025
4.परीक्षा तिथि2 मई से 21 मई 2025

CA Exam 2025: परीक्षा कार्यक्रम

क्रम संख्या (S.no.)परीक्षा (Examination)ग्रुप (Group)परीक्षा की तिथि (Date of Examination)
1.  Foundation course examination 15ᵗʰ, 17ᵗʰ, 19ᵗʰ & 21ˢᵗ may 2025 
 2. Intermediate course examinationGroup – Ⅰ3ʳᵈ, 5ᵗʰ & 7ᵗʰ may 2025 
Group – ⅠⅠ9ᵗʰ, 11ᵗʰ & 14ᵗʰ may 2025 
 3. Final course examinationGroup – Ⅰ2ⁿᵈ, 4ᵗʰ & 6ᵗʰ may 2025 
Group – ⅠⅠ8ᵗʰ, 10ᵗʰ & 13ᵗʰ may 2025 
 4. Member’s examination (INTT – AT) 10ᵗʰ &13ᵗʰ may 2025 

CA Exam 2025: कितने घंटे की होगी परीक्षा?

परीक्षा (Examination)पेपर (Paper)परीक्षा का समय (Examination Timing)परीक्षा अवधि (Duration)
Foundation course examination  Paper 1&22:00 PM to 5:00 PM 3 hours 
Paper 3&4 2:00 PM to 4:00 PM   2 hours
Intermediate course examination  All papers2:00 PM to 5:00 PM  3 hours
Final examination  Paper 1 to 52:00 PM to 5:00 PM  3 hours
Paper 62:00 PM to 6:00 PM  4 hours
 Member’s examination (INTT – AT) for International taxation assessment test All papers2:00 PM to 6:00 PM  4 hours

CA Exam 2025: परीक्षा फीस

परीक्षा फीस प्रत्येक कोर्स एग्जामिनेशन के लिए अलग-अलग है जिसका विवरण निम्नलिखित सारणी के माध्यम से दिया जा रहा है:

Foundation course examination 
 Examination fees₹1500/- 
Intermediate course examination
Single group examination fees ₹1500/-  
 Both group examination fees₹2700/-
Final course examination 
Single group examination fees ₹1800/- 
 Both group examination fees ₹3300/-
Member’s examination 
International taxation – assessment test ₹2000/- 

CA Exam 2025: किन शहरों में होगी परीक्षा?

CA Exam 2025 के लिए कुल 32 राज्यों में केंद्र बनाए गए हैं और प्रत्येक राज्य में केंद्रों की संख्या अलग-अलग है जिसका विवरण नीचे दिया जा रहा है:

क्रम संख्या (S.no.)राज्य का नाम (Name of State)शहरों की संख्या (No. of Cities)शहरों का नाम (Name of Cities)
1.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह1पोर्ट ब्लेयर
2.आंध्र प्रदेश14अनंतपुर , एल्लुरु, गुंटूर, कडप्पा, काकीनाड़ा, करनूल, नेल्लोर, राजमहेंद्रवरम, श्रीकाकुलम और विजयानगरम
3.असम5डिब्रूगढ़ , गुवाहाटी, जोरहट, सिल्चर और तिनसुकिया
4.बिहार12बेगूसराय , भागलपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णियां, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और सीवान
5.छत्तीसगढ़6बिलासपुर , दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, रायपुर और राजनंदगांव
6.चंडीगढ़1चंडीगढ़
7.नई दिल्ली1 नई दिल्ली
8.गोवा2 मपुसा और मरगाव
9.गुजरात23 अहमदाबाद, आनंद भरूच, भावनगर, भुज, गांधीधाम, गांधीनगर, हिम्मतनगर, जामनगर, जूनागढ़, मेहसाणा, मोरबी, नडिया,द नवसारी, पालनपु,र पाटन, पोरबंद,र राजको,ट सूरत, सुरेंद्रनग,र वडोदरा, वलसड और वापी
10.हरियाणा18अंबाला, बहादुरगढ़, भिवानी, फरीदाबा,द फतेहाबाद, गुड़गांव, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, नारनौल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर
11.हिमाचल प्रदेश1शिमला
12.जम्मू और कश्मीर2जम्मू और श्रीनगर
13.झारखंड7बोकारो स्टील सिटी, देवघ,र धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, रामगढ़ और रांची
14.कर्नाटक23बागलकोट, बेलगाम, बेल्लारी, बेंगलुरु, चिक्काबल्लापुर, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, गडक, हसन, हवेरी, हुबली, कलबुर्गी, कोलार, कोप्पल, मांड्या, मंगलौर, मैसूर, रायचूर, शिमोगा, सिरसी, तुमाकुरु, उडुपी और विजयपुर
15.केरल14अडूर, आलप्पुला, एर्नाकुलम, इडुक्की, कलपेट्ट, कन्नूर, कासरगोड, कोल्ल,म कोट्टायम, कोझीकोड, मल्लपुरम, पलक्कड़, तिरुवनंतपुरम और त्रिचूर
16.मध्य प्रदेश16भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, ग्वालिय,र इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना और उज्जैन
17.महाराष्ट्र36अहमदनगर, अकोला, अमरावती, औरंगाबाद, बदलापुर, बीड, भिवंडी, खामगांव, चंद्रपुर, धूले, गोंदिया, इचलकरंजी, जलगांव, जालना, कोल्हापुर, लातूर, मुंबई, नागपुर, नांदेड़, नंदुरबार, नासिक, नवी मुंबई, पालघर, पनवेल, परभणी, पिंपरीचिंचवड़, पुणे, रत्नागिरि, सांगली, सतारा, सिंधुदुर्ग, सोलापु,र ठाणे, वसई, वर्धा, और यवतमाल
18.मणिपुर1इंफाल
19.मेघालय1शिलांग
20.मिजोरम1आइजोल
21.नागालैंड1दीमापुर
22.उड़ीसा10बलांगीर, बालासोर, बेरहामपुर, भुवनेश्वर, कटक, झारसुगुड़ा, पुरी, रायगड़ा, राउरकेला, संबलपुर,
23.पुडुचेरी1पुडुचेरी
24.पंजाब8अमृतसर, बठिंडा, जालंध,र लुधियाना, मंडी गोबिंदगढ़, पठानकोट, पटियाला और संगरूर
25.राजस्थान23अजमेर, अलव,र बालोतरा, बांसवाड़ा, बीवार, भरतपु,र भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, जयपुर, झुंझुनू, जोधपुर, किशनगढ़, कोटा, नागौर, पाली-मारवाड़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर और उदयपुर
26.सिक्किम1गंगटोक
27.तमिलनाडु28चेन्नई, कोयंबटूर, गुड़लूर, धर्मपुरी, डिंडीगुल, इरोड, होसुर, कांचीपुरम, करिकुड़ी, करूर, कुंभकोडम, मदुरई, नागपट्टीनम, नागरकोइल, नमक्कल, पुदुक्कोत्तई, सलेम, शिवकाशी, तंजावुर, थेणी, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, देवपुर, तिरुवनलूर, तिरुवन्नामला,ई तूतीकोरिन, वेल्लोर और विल्लुपुरम
28.तेलंगाना8आदिलाबाद, हैदराबाद, करीमनगर, खम्मम, महबूबनगर, नालगोंडा, निजामाबाद और वारंगल
29.त्रिपुरा1अगरतला
30.उत्तर प्रदेश19आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, हापुड़, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा, सहारनपुर और वाराणसी
31.उत्तराखंड4देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और काशीपुर
32.पश्चिम बंगाल7आसनसोल, दुर्गापुर, हुगली, खरगपुर, कोलकाता, रानीगंज और सिलीगुड़ी

FAQ.
प्रश्न: CA Exam 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कब से भरा जाएगा?
उत्तर: 1 मार्च 2025 से।

प्रश्न: CA Exam 2025 का आयोजन कब होगा?
उत्तर: फाउंडेशन कोर्स इंटरमीडिएट कोर्स और फाइनल कोर्स की परीक्षा 2 में से 21 में 2025 के मध्य होगी।

प्रश्न: क्या अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की भाषा चुन्नी का विकल्प होगा?
उत्तर: हाँ, परीक्षार्थी अंग्रेजी और हिंदी में से किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top