CAPF Bharti 2025: अगर आप देश की सुरक्षा में योगदान करना चाहते हैं और एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। CAPF Bharti 2025 के तहत असिस्टेंट कमांडेंट (AC) पदों पर भर्ती निकली है। योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 है।
आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है अतः इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें। इस भर्ती के तहत अभ्यर्थियों को BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB जैसे प्रतिष्ठित फोर्स में शामिल होने का अवसर मिल रहा है।आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तार से
CAPF Bharti 2025: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 5 मार्च 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25 मार्च 2025 (शाम 6:00 बजे तक)
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 25 मार्च 2025
- ऐडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – जुलाई 2025 (अंतिम सप्ताह संभावित)
- परीक्षा की तिथि – 3 अगस्त 2025
- परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि – सितंबर/अक्टूबर 2025 (संभावित)
- दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट की तिथि – अक्टूबर/नवंबर 2025
- साक्षात्कार की तिथि – दिसंबर 2025 या जनवरी 2026
CAPF Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ
CAPF Bharti 2025 के तहत कुल 357 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के माध्यम से BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB जैसे महत्वपूर्ण फोर्सेज में योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
क्रम संख्या (S.no.) | बल का नाम (Name of Force) | कुल पद (Total Posts) |
---|---|---|
1. | सीमा सुरक्षा बल (BSF) | 24 |
2. | केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) | 204 |
3. | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) | 92 |
4. | भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) | 4 |
5. | सशस्त्र सीमा बल (SSB) | 33 |
कुल (TOTAL) | 357 |
CAPF Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
CAPF Bharti 2025 में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं परन्तु उन्हें परीक्षा के समय तक आवश्यक डिग्री प्राप्त कर लेनी चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में 3 वर्ष की छूट तथा अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
शारीरिक मानक (Physical Standard)
मापदंड (Standards) | पुरुष (Male) | महिला (Female) |
---|---|---|
ऊँचाई (Height) | 165 सेंटीमीटर | 157 सेंटीमीटर |
छाती (Chest) | 81 सेंटीमीटर (फुलाने पर 86 सेंटीमीटर) | लागू नहीं |
वजन (Weight) | 50 किलो | 46 किलो |
CAPF Bharti 2025: चयन प्रक्रिया
CAPF असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन तीन प्रमुख चरणों में होगा जिनका विवरण इस प्रकार है:
1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं – प्रथम पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होता है । द्वितीय पेपर में निबंध लेखन, अंग्रेजी की समझ और भाषा कौशल का मूल्यांकन किया जाता है।
पेपर | विषय | अवधि | अंक |
---|---|---|---|
पेपर-1 | सामान्य योग्यता और बुद्धिमत्ता (General ability and intelligence) | 2 घंटे | 250 |
पेपर-2 | सामान्य अध्ययन, निबंध और समसामयिक मुद्दे (General Studies essay and comprehension) | 3 घंटे | 200 |
कुल अंक (Total Marks) | 450 |
2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical efficiency test)
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसमें दौड़, लंबी कूद और शॉटपुट का परीक्षण किया जाएगा।
इवेंट | पुरुषों के लिए | महिलाओं के लिए |
---|---|---|
100 मीटर दौड़ | 16 सेकंड | 18 सेकंड |
800 मीटर दौड़ | 3 मिनट 45 सेकंड | 4 मिनट 45 सेकंड |
लंबी कूद | 3.5 मीटर (3 मौके) | 3 मीटर (3 मौके) |
शॉट पुट (7.26 किलोग्राम) | 4.5 मीटर सिर्फ पुरुष | लागू नहीं |
3. इंटरव्यू और व्यक्तित्व परीक्षण
शारीरिक दक्षता परीक्षण उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह साक्षात्कार 150 अंकों का होगा जिसमें व्यक्तित्व परीक्षण, निर्णय लेने की क्षमता, नेतृत्व का गुण और संचार कौशल आदि का मूल्यांकन किया जाएगा।
उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को उनकी रैंक के हिसाब से CAPF के विभिन्न बलों में पोस्टिंग दी जाएगी।
CAPF Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑफिसियल वेबसाईट upsc.gov.in पर जाएँ।
- ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
- ‘One time registration for examination of UPSC’ पर क्लिक करें।
- यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो लॉग इन करें और यदि रजिस्टर्ड नहीं है तो अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- प्राप्त यूज़र आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण सही और स्पष्ट भरें और अपनी इच्छानुसार परीक्षा केंद्र का चयन करें।
- सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि अपलोड करें।
- अब अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी एक बार पुनः चेक करें और यदि सब कुछ सही है तो ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : NITTT Exam 2025 का एडमिट कार्ड जारी, जानें परीक्षा तिथि और परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी