CBSE Recruitment: सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, 31 जनवरी है अंतिम तिथि, जानें संपूर्ण डिटेल्स

CBSE Recruitment

CBSE Recruitment: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE ) भारत की प्रमुख परीक्षा बोर्डों में से एक है जिससे संबद्ध देश में कई सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालय हैं। CBSE बोर्ड ने दो महत्वपूर्ण पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करके योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है।
इच्छुक अभ्यर्थी 2 जनवरी से CBSE की ऑफिसियल वेबसाईट www.cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को देश के 16 क्षेत्रीय CBSE कार्यालयों में से किसी में भी में पोस्टिंग दी जा सकती है।

CBSE Recruitment: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से भर्ती के संबंध में 31 दिसंबर 2024 को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करके भर्ती की संपूर्ण जानकारी दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 को शुरू होगी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।

CBSE Recruitment: पद, कुल रिक्तियाँ

 क्रम संख्या पद का नाम कैटेगरीज कुल रिक्तियाँ
  अनारक्षित  ओबीसी एससीएसटी ईडब्ल्यूएस 
 1.सुपरिंटेंडेंट(Superintendent) 5938   21 10 14 142
2.  जूनियर असिस्टेंट(Junior Assistant) 05 34 09 09 13 70

CBSE Recruitment: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)

क्रम संख्यापद का नामशैक्षणिक योग्यता
1.सुपरिंटेंडेंट(Superintendent) 1. अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. कंप्यूटर की बेसिक जानकारी तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे- विंडोज, MS-ऑफिस आदि का क्रियान्वयन आना आवश्यक है।
2.जूनियर असिस्टेंट(Junior Assistant) 1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12th उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. 35 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी या 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए।

आयुसीमा(Age limit)

आयु की गणना 31 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी:

  • सुपरिंटेंडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए।
  • जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है।

CBSE Recruitment: आवेदन फीस

  • अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस – ₹800
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों तथा महिलाओं को कोई आवेदन फीस नहीं देना होगा।

नोट : सभी अभ्यर्थी आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- यूपीआई,नेट बैंकिंग,डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

CBSE Recruitment: चयन प्रक्रिया

सुपरिंटेंडेंट के पद हेतु

  • Tier-1 : ओएमआर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 450 अंक के होंगे।
  • Tier-2 : इस फेज में ऑब्जेक्टिव तथा डिस्क्रिप्टिव दोनों टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें कुल 80 प्रश्न 300 अंकों के होंगे।
  • अंतिम चरण में टाइपिंग स्पीड टेस्ट देना होगा जिसमें 35 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी या 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए।

जूनियर असिस्टेंट के पद हेतु

  • Tier-1 : ओएमआर आधारित ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 300 अंक के होंगे।
  • एक टाइपिंग स्पीड टेस्ट भी होगा जिसमें अभ्यर्थी को 35 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी या 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग टेस्ट क्लियर करना होगा।

CBSE Recruitment: ऐसे करें आवेदन

  • सर्वप्रथम CBSE की ऑफिसियल वेबसाईट www.cbse.gov.in पर जाएँ।
  • वहाँ पर क्लिक करें।
  • स्वयं को रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के पश्चात लॉग इन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपने सभी विवरण भरें तथा आवश्यक डाक्यूमेंट्स अवश्य अपलोड कर दें।
  • निर्धारित आवेदन फीस जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • ऐप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।

FAQ.

प्रश्न: सीबीएसई ने कुल कितने पदों पर भर्ती निकाली है?
उत्तर: सीबीएसई की ओर से सूपरिंटेंडेंट तथा जूनियर असिस्टेंट के कुल 212 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

प्रश्न: आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है?
उत्तर: 2 जनवरी 2025 से।

प्रश्न: आवेदन फीस कितना है?
उत्तर: अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस ₹800।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top