CISF Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 1124 कॉन्स्टेबल और ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इच्छुक उम्मीदवार 3 फरवरी 2025 से 4 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल / ड्राइवर और कॉन्स्टेबल / ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के पदों पर चयन होगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CISF की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया,आयुसीमा, चयन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।
CISF Recruitment 2025: कुल रिक्तियाँ
CISF Recruitment 2025 के लिए रिक्तियों का विवरण कैटेगरी वाइज निम्नलिखित सारणी में दिया गया है:
क्रम संख्या (S.no.) | पद का नाम (Name of Post) | श्रेणी (Category) | कुल रिक्तियां (Total Vacancies) | ||||
सामान्य (Genral) | पिछड़ा वर्ग (OBC) | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | अनुसूचित जाति (SC) | अनुसूचित जनजाति (ST) | |||
1. | कॉन्स्टेबल / ड्राइवर | 344 | 228 | 84 | 126 | 63 | 845 |
2. | कॉन्स्टेबल / ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर | 116 | 75 | 27 | 41 | 20 | 279 |
कुल | 460 | 303 | 111 | 167 | 83 | 1124 |
CISF Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
CISF Recruitment 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से बताई जा रही हैं:
- आवेदन शुरू होने की तिथि – 3 फरवरी 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 4 मार्च 2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 4 मार्च 2025
नोट : सभी उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि तक का इंतजार न करें और समय पर आवेदन करें।
CISF Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
कॉन्स्टेबल / ड्राइवर और कॉन्स्टेबल / ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर पदों के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं (10th) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदक के पास हैवी मोटर व्हिकल (HMV), ट्रांसपोर्ट व्हीकल (TV), लाइट मोटर व्हिकल (LMV) तथा मोटरसाइकिल चलाने का लाइसेंस होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 4 मार्च 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
CISF Recruitment 2025: आवेदन फीस
- सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस – ₹100
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
नोट : सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : MPPSC ARO Recruitment 2025: जानें पात्रता, चयन प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकारी
CISF Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
CISF Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया में कुल चार चरण शामिल होंगे। प्रत्येक चरण का विवरण विस्तृत रूप से नीचे दिया जा रहा है:
1. शारीरिक मानक परीक्षण
- CISF के पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाइट 167 सेंटीमीटर और छाती की चौड़ाई 80 – 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के मूल निवासी हैं उनको शारीरिक मानक परीक्षण में कुछ छूट प्रदान की गई है जिसके अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाइट 160 सेंटीमीटर और छाती 78 – 83 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों लिए न्यूनतम ऊँचाई 160 सेंटीमीटर और छाती 76 – 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
2. शारीरिक दक्षता परीक्षण
शारीरिक मानक परीक्षण में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का इस चरण में शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जाएगा
- सभी अभ्यर्थियों को 3 मिनट 15 सेकंड में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
- 11 फ़ीट की लंबी कूद (Long jump)
- 3 फ़ीट 6 इंच की ऊँची कूद (High jump )
3. दस्तावेज परीक्षण
इस चरण में सभी अभ्यर्थियों का डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा जिसमें अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए:
- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सर्टिफिकेट ।
- पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि ।
- हैवी मोटर व्हिकल (HMV), ट्रांसपोर्ट व्हीकल (TV), लाइट मोटर व्हिकल (LMV) तथा मोटरसाइकिल चलाने का लाइसेंस।
4. ट्रैड परीक्षण
ऐसे उम्मीदवार जो शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल हो जाते हैं उन्हें ट्रेड परीक्षण से गुजरना होता है जिसमें सभी उम्मीदवारों का ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मेकनिज़म से संबंधित ज्ञान का परीक्षण किया जाता है।
5. लिखित परीक्षा
उपरोक्त चारों परीक्षणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का ओएमआर या कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगा। लिखित परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएँगे।
क्रम संख्या (S.no.) | विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) | अधिकतम मार्क्स (Maximum Marks) |
---|---|---|---|
1. | सामान्य ज्ञान (General knowledge) | 20 | 20 |
2. | प्रारंभिक गणित (Elementary mathematics) | 20 | 20 |
3. | विश्लेषणात्मक योग्यता (Analytical aptitude) | 20 | 20 |
4. | अवलोकन और भेद करने की क्षमता (Ability to Observe and distinguish) | 20 | 20 |
5. | अंग्रेजी और हिंदी का बेसिक ज्ञान (Basic knowledge of English/Hindi) | 20 | 20 |
कुल योग | 100 | 100 |
CISF Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार CISF ऑफिसियल वेबसाईट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
- “New Registration” पर क्लिक करें स्वयं को पंजीकृत करें और प्राप्त यूज़र आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रख लें।
- यूज़र आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करें ।
- ऐप्लिकेशन फॉर्म में अपने सभी विवरण भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें जो आप डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
- ऐप्लिकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के पश्चात अपनी भरी गई जानकारी को एक बार पुनः चेक करें, यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- सफलतापूर्वक आवेदन सबमिट करने के बाद ऐप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें : ओसामू सुजुकी, शारदा सिन्हा समेत 7 को पद्म विभूषण, जानें 2025 के अन्य पद्म पुरस्कारों के बारे में