CSIR-CRRI Bharti 2025: जूनियर सचिवालय सहायक और आशुलिपिक (Stenographer) के 209 पदों पर आवेदन शुरू

CSIR-CRRI Bharti 2025

CSIR-CRRI Bharti 2025: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए CSIR – केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) में शानदार अवसर है। इस भर्ती के तहत जूनियर सचिवालय सहायक (Junior Secreteriat Assistant) और जूनियर आशुलिपिक (Junior Stenographer) के 209 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
खास बात यह है कि 12वीं पास उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है अतः इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। आईए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में

CSIR-CRRI Bharti 2025: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 22 मार्च 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 21 अप्रैल 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 21 अप्रैल 2025
  • लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – मई/जून 2025
  • टाइपिंग/आशुलिपि कौशल परीक्षा की तिथि – जून 2025
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि – जुलाई 2025

CSIR-CRRI Bharti 2025: रिक्तियों की संख्या

1. पद अनुसार रिक्तियों की संख्या

क्रम संख्या (S.no.)पद का नाम (Name of Post)कुल पद (Total Post)
1.जूनियर सचिवालय सहायक (सामान्य प्रशासन)100
2.जूनियर सचिवालय सहायक (स्टोर एवं क्रय)37
3.जूनियर सचिवालय सहायक (वित्त एवं लेखा)40
4.जूनियर आशुलिपिक32
कुल (Total)209

2. इंस्टिट्यूट अनुसार रिक्तियों की संख्या

क्रम संख्या (S.no.)लेबोरेटरी इंस्टिट्यूट का नाम (Name of Lab/Inst.)पदों की संख्या (Number of Posts)
1.CSIR- Central Road Research Institute (CRRI)15
2.CSIR-Hqrs.123
3.CSIR- Institute of genomics and integrative biology (IGIB)23
4.CSIR- National Institute of Science Communication and Policy Research (NIScPR)26
5.CSIR- National physical laboratory (NPL)22
कुल (Total)209

CSIR-CRRI Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

1. जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)

उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को टाइपिंग में पारंगत होना चाहिए। अंग्रेजी के लिए 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है।

2. जूनियर आशुलिपिक (Junior Stenographer)

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा 80 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी या 80 शब्द प्रति मिनट की हिंदी स्टेनोग्राफी स्पीड होनी चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

आयु की गणना 21 अप्रैल 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) के पद हेतु अधिकतम आयु 28 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए और जूनियर आशुलिपिक के पद हेतु अधिकतम आयु 27 वर्ष के ऊपर नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान किया जाएगा।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग वर्ग (PwD) के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 से 15 साल की छूट प्रदान की जा सकती है।

CSIR-CRRI Bharti 2025: कितना होगा आवेदन शुल्क?

  • सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹500
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग वर्ग (PwD) के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस देने से छूट प्रदान की गई है।

नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

CSIR-CRRI Bharti 2025: परीक्षा योजना

1. जूनियर सचिवालय सहायक (JSA)

जूनियर सचिवालय सहायक (JSA) के पदों पर चयन दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा और द्वितीय चरण में टाइपिंग स्पीड टेस्ट होगा।

लिखित परीक्षा (Written Examination)

लिखित परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम (CBT) में होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। 200 प्रश्नों की लिखित परीक्षा के लिए कुल ढाई घंटे का समय मिलेगा।

पेपर (Paper)विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)अधिकतम अंक (Maximum Marks)
पेपर-1 मानसिक क्षमता परीक्षण 100 200 
 पेपर-2 सामान्य जागरूकता50 150 
 अंग्रेजी भाषा50 150 
 कुल (Total) 200 500 

कंप्यूटर कौशल परीक्षण (Computer Proficiency Test)

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को कंप्यूटर कौशल परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसमें उनका टाइपिंग स्पीड टेस्ट होगा। उम्मीदवारों को 35 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी और 30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए।
लिखित परीक्षा का प्रथम पेपर और और कंप्यूटर कुशलता परीक्षण सिर्फ क्वालीफाई नेचर का है। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के द्वितीय पेपर में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

2. जूनियर आशुलिपिक (Junior Stenographer)

जूनियर आशुलिपिक के पदों पर भी चयन दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा और द्वितीय चरण में स्टेनोग्राफी टेस्ट होगा।

लिखित परीक्षा (Written Examination)

लिखित परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम (CBT) में होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। 200 प्रश्नों की लिखित परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय मिलेगा। लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सामान्य बुद्धिमत्ता और तार्किक क्षमता5050
5050
अंग्रेजी भाषा और समझ100100
कुल (Total)200200

कंप्यूटर कौशल परीक्षण (Computer Proficiency Test)

उम्मीदवार को 10 मिनट की एक अंग्रेजी या हिंदी इमला लिखवाई जाएगी। इस नोट को सभी उम्मीदवारों को एक निश्चित समय के भीतर टाइप करना होगा। अंग्रेजी के लिए 50 मिनट और हिंदी के लिए 65 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थियों की डिक्टेशन स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
कंप्यूटर कुशलता परीक्षण सिर्फ क्वालीफाई नेचर का है। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

CSIR-CRRI Bharti 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार CSIR की ऑफिसियल वेबसाईट crridom.gov.in पर जाएँ।
  • ‘Recruitment Section’ पर जाकर भर्ती से जुड़े लिंक ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो साइन इन करें अन्यथा ‘New Registration’ बटन पर क्लिक करें।
  • सभी अभ्यर्थी अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपने जरूरी विवरण जरूरी भरकर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपको आपके ई-मेल आईडी पर और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  • प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवेदन फार्म को भरना शुरू करें।
  • आवेदन फार्म में आप जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके साथ अपने व्यक्तिगत विवरण, संस्थान का नाम, कॉन्टैक्ट डीटेल्स आदि दर्ज करें।
  • इसके बाद अपनी शैक्षिक योग्यता का विवरण दें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और संबंधित सर्टिफिकेट आदि की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद निर्धारित आवेदन फीस जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म में भरे गए अपने सभी विवरण को एक बार पुन जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • Final Submission के बाद सभी विद्यार्थी अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top