CUET UG 2025: 1 मार्च से शुरू हुआ आवेदन, जानें आवेदन प्रक्रिया,महत्वपूर्ण तिथियाँ और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी

CUET UG 2025

CUET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यह परीक्षा देशभर के केंद्रीय और कई राज्य विश्वविद्यालयों में स्नातक (Graduation) प्रवेश के लिए आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च 2025 तक ऑफिसियल वेबसाईट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस वर्ष परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं जिनमें विषयों की संख्या में कमी और नए जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (GAT) को शामिल किया है। आईए जानते हैं आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में

CUET UG 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 मार्च 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 मार्च 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 23 मार्च 2025
  • आवेदन फार्म में सुधार करने की तिथि – 24 से 26 मार्च 2025
  • ऐडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – अप्रैल 2025 (संभावित)
  • परीक्षा की तिथि – 8 मई से 1 जून 2025 के बीच (संभावित)

CUET UG 2025: आवेदन फीस

श्रेणी (Category) आवेदन फीस तीन विषय के लिए (Application Fees for 3 Subjects) आवेदन फीस अतिरिक्त विषय के लिए (Application Fees for Additional Subject)
सामान्य (UR)₹1000₹400
अन्य पिछड़ा वर्ग – नॉन क्रीमीलेयर (OBC – NCL) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) ₹900₹375
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / दिव्यांगजन (Pwd & PwBD) / थर्ड जेंडर (Third Gender) ₹800₹350
भारत के बाहर केंद्र (Centres outside India)₹4500₹1800

नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

CUET UG 2025: पात्रता मानदंड

स्नातक में प्रवेश करने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष की कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो उम्मीदवार 2025 में 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं है वो भी आवेदन करने का अधिकारी होंगे।
CUET UG 2025 में शामिल होने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है हालांकि विभिन्न विश्वविद्यालयों के अपने-अपने आयु संबंधी नियम हो सकते हैं। अतः उम्मीदवारों के लिए यही सलाह है की वे आवेदन करने से पहले संबंधित विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाईट पर उपलब्ध विस्तृत पात्रता मानदंड के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।

CUET UG 2025: परीक्षा योजना

क्रम संख्या (S.no.)विवरण (Description) जानकारी (Information)
1.परीक्षा मोडकंप्यूटर आधारित टेस्ट
2. परीक्षा अवधि प्रत्येक पेपर के लिए 60 मिनट
3. शिफ्ट दो शिफ्ट: सुबह और दोपहर
4. विषयों की संख्या कुल 37 विषय: 13 भाषाएँ, 23 डोमेन विषय, एक जनरल टेस्ट
5. अधिकतम विषय चयन5 विषय
6. प्रश्नों की संख्या प्रत्येक विषय में 50 प्रश्न (सभी अनिवार्य)
7. प्रश्नों का प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न
8. अंकन योजनासही उत्तर पर +5 अंक। गलत उत्तर पर -1 का निगेटिव मार्किंग
9. परीक्षा तिथि 8 मई से 1 जून 2025 के बीच (संभावित)
10. परीक्षा का माध्यम 13 भाषाओं में उपलब्ध: हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू

CUET UG 2025: 37 विषयों की सूची

इस वर्ष कई विषयों को हटाकर एक नया General Aptitude Test (GAT) जोड़ा गया है जिसके आधार पर भी प्रवेश दिया जाएगा। नीचे दी गई सारणी में के लिए उपलब्ध 37 विषयों के बारे में जानकारी दी गई है:

भाषाएँ13 हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू
डोमेन स्पेसिफिक विषय23अकाउंटेंसी / बुक कीपिंग, कृषि विज्ञान, एंथ्रोपोलॉजी, जीव विज्ञान / बायोलॉजिकल साइंस / बायोटेक्नोलॉजी / बायो केमिस्ट्री, बिज़नेस स्टडीज़, रसायन विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, कंप्यूटर साइंस / इन्फॉर्मेशन प्रैक्टीसेस, इकोनॉमिक्स / बिज़नेस इकोनॉमिक्स, फाइन आर्ट्स / विज़ुअल आर्ट्स / कमर्शियल आर्ट्स, भूगोल / भूगर्भशास्त्र, इतिहास, गृहविज्ञान, भारत में ज्ञान परंपरा अभ्यास, मास मीडिया / मास कम्यूनिकेशन, गणित / व्यावहारिक गणित, परफॉर्मिंग आर्ट्स (डांस, ड्रामा, म्यूजिक), शारीरिक शिक्षा (योग, खेल), भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र
जनरल ऐप्टिट्यूड टेस्ट (GAT)1जनरल ऐप्टिट्यूड टेस्ट (GAT): बची हुई सारी भाषाएं जिसमें विदेशी भाषाएं जैसे- अरेबिक, बोडो, चाइनीज, डोगरी, फ़्रेंच, जर्मन, इटालियन, जैपनीज, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मणिपुरी, नेपाली, पर्सियन, रशियन, संथाली, सिंधी, स्पेनिश, तिब्बेतन

CUET UG 2025: नए नियम और परीक्षा पैटर्न मे संशोधन

CUET UG 2025 में पिछले वर्षों की तुलना में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव परीक्षा पैटर्न, विषयों की संख्या और प्रश्नों की स्वरूप में हुए हैं। इस बार CUET UG 2025 को पहले से अधिक सरल और व्यवस्थित बनाया गया है जिससे छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में आसानी होगी। नियमों और बदलावों का विवरण नीचे दिया जा रहा है:

  • पिछले साल 63 विषय थे लेकिन इस बार 37 विषय ही उपलब्ध होंगे।
  • CUET UG 2025 में नए जनरल ऐप्टिट्यूड टेस्ट (GAT) का समावेश किया गया है जिसमे रीज़निंग, सामान्य ज्ञान, गणितीय कौशल और भाषा से जुड़े प्रश्न होंगे।
  • अब उम्मीदवार अधिकतम 5 विषयों में परीक्षा दे सकते हैं, पिछले साल यह सीमा 6 थी।
  • इस बार उम्मीदवार ऐसे विषय भी चुन सकते हैं जो उन्होंने बारहवीं कक्षा में नहीं पढ़े हैं, इससे उन्हें अपनी पसंद के अनुसार किसी भी स्नातक कोर्स में प्रवेश का मौका मिलेगा।
  • CUET UG 2025 में कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे और परीक्षा का समय समान रूप से 60 मिनट होगा।

CUET UG 2025: ऐसे करें आवेदन

1. रजिस्ट्रेशन करें

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाईट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • ‘New Registration’ पर क्लिक करें।
  • अपने सभी जरूरी विवरण जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि भरें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर यूज़र आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा, इसके माध्यम से साइन इन करें।

2. आवेदन फॉर्म भरें

  • लॉग इन करने के बाद सभी अभ्यर्थी अपनी व्यक्तिगत जानकारी आदि भरें।
  • शैक्षणिक विवरण जैसे- दसवीं और बारहवीं की जानकारी दर्ज करें।
  • विश्वविद्यालय और कोर्स का चयन करें। परीक्षा के लिए आप अधिकतम 5 विषय का चुनाव कर सकते हैं।
  • अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें।

3. आवेदन शुल्क जमा करें

  • सभी अभ्यर्थी अपनी केटेगरी के अनुसार अपना निर्धारित शुल्क जमा करें।
  • आवेदन शुल्क को आप ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

4. फाइनल सबमिशन और प्रिंट आउट

  • अभ्यर्थी ऐप्लिकेशन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को एक बार पुन जांच लें।
  • यदि सब कुछ सही है तो ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें।
  • सभी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।

FAQ.

प्रश्न: CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
उत्तर: 22 मार्च 2025

प्रश्न: CUET UG 2025 के लिए परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?
उत्तर: परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

प्रश्न: CUET UG 2025 में कुल कितने विषय होंगे?
उत्तर: पिछले साल की तुलना में इस बार विषयों की संख्या कम होगी, कुल 37 विषय होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top