DFCCIL Recruitment 2025: रेलवे मंत्रालय की सार्वजनिक उपक्रम में निकली बम्पर भर्ती, 642 पदों के लिए शुरू है आवेदन प्रक्रिया

DFCCIL Recruitment 2025

DFCCIL Recruitment 2025: ऐसे युवा जो रेलवे से जुड़ी सरकारी नौकरी की तलाश में है उनके लिए खुशखबरी हैं क्योंकि भारतीय रेलवे के एक सार्वजनिक उपक्रम डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने 2025 के लिए 642 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती जूनियर मैनेजर, एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) जैसे विभिन्न पदों के लिए निकाली गई है।
आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होकर 22 मार्च 2025 तक चलेगी अतः इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन कर सकते हैं। आइये भर्ती से जुड़े अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं

DFCCIL Recruitment 2025: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ

DFCCIL 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होकर 16 फरवरी 2025 तक चलेगी। परीक्षा मार्च या अप्रैल महीने में आयोजित हो सकती है।

क्रम संख्या कार्यक्रम तिथि
1.आवेदन शुरू होने की तिथि18 जनवरी 2025
2. आवेदन करने की अंतिम तिथि22 मार्च 2025
3. परीक्षा की तिथिमार्च/अप्रैल 2025

DFCCIL Recruitment 2025: कुल रिक्तियाँ

निम्नलिखित सारणी के माध्यम से पदानुसार और कैटेगरी वाइज रिक्तियों की संख्या प्रदर्शित की जा रही है:

क्रम संख्या (S.no.)पद का नाम (Name of Post) कैटेगरी (Category)कुल पद (Total Post)
सामान्य (UR) अन्य पिछड़ा वर्ग- नॉन क्रीमीलेयर (OBC-NCL) अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
1. जूनियर मैनेजर (फाइनांस) 2 0
 2. एग्जीक्यूटिव (सिविल)16 36 
 3. एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल)28 14  1164 
 4. एग्जीक्यूटिव (सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन)28 23 75 
 5. मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ194 122 70 32 46 464 
 कुल योग 267  170  95  47  63  642  

DFCCIL Recruitment 2025: पात्रता निर्धारण

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • 1. जूनियर मैनेजर (फाइनैन्स) : उम्मीदवार को भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI)/भारतीय कॉस्ट अकाउंटेंट संस्थान (ICMAI) से CA/CMA का फाइनल एग्जामिनेशन उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • 2. एग्जीक्यूटिव (सिविल) : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • 3. एक्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) : अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ 3 साल का डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ पावर सप्लाई/ इंस्ट्रुमेंटल ओर कंट्रोल/ इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन/ अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स/ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स/ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • 4. एग्जीक्यूटिव (डिजिटल एंड टेलीकम्यूनिकेशन) : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ 3 साल का डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर/ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कंट्रोल सिस्टम/ पावर इलेक्ट्रॉनिक्स/ रेल सिस्टम एंड कम्युनिकेशन/ माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में होना चाहिए।
  • 5. मल्टी टास्किंग स्टाफ : उम्मीदवार को 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और ITI से न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ ऐक्ट अप्रेंटिसशिप उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (Age limit)

  • जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।

नोट : आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी। आयुसीमा में आप में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट तथा अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

DFCCIL Recruitment 2025: आवेदन फीस

  1. जूनियर मैनेजर और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए सामान्य वर्ग (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को ₹1000 आवेदन फीस जमा करना होगा।
  2. मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए सामान्य वर्ग (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL) और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों को ₹500 आवेदन फीस देना होगा।

नोट: अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिवयांग (PwD) और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।

DFCCIL Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

DFCCIL भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न करायी जाएगी:

  • लिखित परीक्षा (Computer Based Test) : लिखित परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी जिसमे फर्स्ट स्टेज की CBT Test स्क्रीनिंग नेचर की होगी। प्रथम चरण के CBT Test में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जो गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, तर्कशक्ति और रेलवे से संबंधित प्रश्नों पर आधारित होंगे। दूसरे चरण के सीबीटी टेस्ट में 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जो तकनीक और विषय आधारित होंगे।
  • शारीरिक योग्यता परीक्षा (PET) : यह परीक्षा केवल मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए आयोजित कराई जाएगी।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) : लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों को उनके सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जाएगा जिसमें शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाणपत्र, कैटेगरी सर्टिफिकेट आदि की जांच की जाएगी।
  • मेडिकल टेस्ट (MT) : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सभी उम्मीदवारों को DFCCIL द्वारा निर्धारित मेडिकल मानकों के अनुसार मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की सूची लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के परिणामों के आधार पर ही जारी की जाएगी।

DFCCIL Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थी DFCCIL की आधिकारिक वेबसाईट www.dfccil.com पर जाएं।
  • वहाँ संबंधित वैकेंसी के एडवर्टिजमेंट में ‘Click here to apply’ बटन पर क्लिक करें।
  • अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके स्वयं को रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के पश्चात आपको एक यूज़र आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के पश्चात् आवेदन फॉर्म में अपने विवरण भरें जिसमें आपकी पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य विवरण भरना है।
  • अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने की पश्चात् आवेदन शुल्क अवश्य जमा कर दें।
  • आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, यूपीआई तथा नेट बैंकिंग से जमा कर सकते हैं।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

FAQ.
प्रश्न: क्या मैं एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
उत्तर: हाँ, लेकिन अलग-अलग पदों के लिए आवेदन करने हेतु अलग-अलग आवेदन शुल्क देना होगा।

प्रश्न: भर्ती की परीक्षा कब होगी?
उत्तर: प्रथम चरण की लिखित परीक्षा (CBT Test 1) अप्रैल 2025 में आयोजित होने की संभावना है।

प्रश्न: कौन-कौन से पदों पर भर्ती की जानी है?
उत्तर: DFCCIL द्वारा जूनियर मैनेजर, एग्ज़ीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदन मांगा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top