DPIIT and APNA Partnership: उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग और भारत के अग्रणी रोजगार एवं नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म अपना ने मिलकर युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस सहयोग के तहत DPIIT द्वारा 7,00,000 पंजीकृत स्टार्टअप्स को ‘APNA’ प्लेटफॉर्म पर हायरिंग क्रेडिट के रूप में ₹2000 का लाभ मिलेगा जिससे वे अपनी भर्ती प्रक्रिया को सरल और अधिक प्रभावी बना सकेंगे।
‘APNA’ प्लेटफॉर्म स्टार्टअप्स को जॉब पोस्टिंग और AI संचालित मिलान सुविधाओं का उपयोग करके सही प्रतिभाओ तक पहुंचने में मदद करेगा। इस पहल का उद्देश्य न केवल स्टार्टअप्स को सशक्त बनाना है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देना भी है।
DPIIT and APNA Partnership: इस पहल की महत्वपूर्ण विशेषताएँ
22 जनवरी 2025 को उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) और भारत के अग्रणी रोजगार एवं पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘APNA’ ने भारत में नई प्रतिभाओं की खोज के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाया है। इस साझेदारी कि महत्वपूर्ण विशेषताएं निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझी जा सकती हैं:
- DPIIT द्वारा पंजीकृत प्रत्येक स्टार्टअप को ‘APNA’ प्लेटफॉर्म पर ₹2000 का हायरिंग क्रेडिट मिलेगा।
- इस पहल से भारत में पंजीकृत 7,00,000 से अधिक स्टार्टअप्स को रोजगार के नए अवसर सृजित करने में मदद मिलेगा।
- इस साझेदारी के तहत आने वाला कुल खर्च वर्तमान में ₹140 करोड़ है जो भविष्य मे बढ़कर ₹300 करोड़ तक पहुँचने का अनुमान है।
- ‘APNA’ प्लेटफॉर्म स्टार्टअप्स को एआई आधारित जॉब पोस्टिंग और प्रतिभा मिलान की सुविधा प्रदान करेगा।
- इस साझेदारी के जरिये स्टार्टअप्स को कुशल श्रमिकों तक पहुँच मिलेगी जिससे देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
- इस पहल के माध्यम से रिक्रूटमेंट प्रोसेस को और अधिक सरल और प्रभावी बनाया जा सकेगा।
- यह साझेदारी भारत में स्टार्टअप्स के इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत करेगा और विकास की गति को बढ़ाएगा।
DPIIT and APNA Partnership: इस साझेदारी का दीर्घकालिक महत्व
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग और ‘APNA’ की यह साझेदारी, स्टार्टअप्स को योग्य प्रतिभा से जोड़कर उनकी वृद्धि में सहायता करेगी जिससे भारतीय इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगा। इस साझेदारी के तहत हायरिंग क्रेडिट का जो कॉन्सेप्ट है वो स्टार्टअप्स के लिए भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाएगी जिससे देश में अधिक से अधिक नौकरियां उत्पन्न होंगी।
इस साझेदारी से नई प्रतिभाओं को स्टार्टअप सेक्टर में काम करने के अवसर मिलेंगे जिससे युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। साझेदारी के तहत डिजिटल हायरिंग प्रक्रिया को अपनाकर AI संचालित रीक्रूटमेंट प्रोसेस के जरिए कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा।
DPIIT and APNA Partnership: निष्कर्ष
DPIIT और ‘अपना’ की यह साझेदारी भारतीय स्टार्टअप्स और युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे स्टार्टअप्स को कुशल प्रतिभाओ की भर्ती में मदद मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। यह साझेदारी भारत को एक वैश्विक स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में मददगार साबित हो सकती है जिससे अंतर्राष्ट्रीय निवेश भी आकर्षित होगा।
यह भी पढ़ें : रेल विभाग में निकली बंपर भर्ती, 32,438 पदों के लिए आवेदन शुरू अरे, ऐसे करें अप्लाई