DSSSB PGT Teacher Recruitment: पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कुल 432 पदों पर निकली भर्ती, जल्द ही शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानें संपूर्ण डिटेल्स

DSSSB PGT Teacher Recruitment

DSSSB PGT Teacher Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पोस्ट ग्रैजुएट टीचर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। 30 दिसंबर 2024 को आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करके भर्ती से जुड़ी संपूर्ण डिटेल्स प्रदान कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विषयों के लिए कुल 432 पदों पर भर्ती होनी है।
आवेदन की प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 को प्रारंभ होगी अतः ऐसे अभ्यर्थी जो दिल्ली में शिक्षक के पद पर चयनित होने के इच्छुक हैं वह आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- कुल रिक्तियाँ, महत्वपूर्ण तिथियाँ और आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता आदि के बारे में

DSSSB PGT Teacher Recruitment: महत्वपूर्ण तिथियाँ

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2024 को जारी करके योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है अतः इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समयांतराल में आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB PGT Teacher Recruitment: कुल रिक्तियाँ

क्रमांक(S.no.)  पद का नाम(Name of Post) श्रेणी (Categories) कुल रिक्तियाँ (Total Vacancies)
UR OBC EWS SC ST 
 1.PGT(Hindi) Male  51  4 70
  PGT(Hindi) Female  21 
 2.PGT(Mathematics) Male   10 21 
PGT(Mathematics) Female    1401410 
3. PGT(Physics) Male  1
PGT(Physics) Female   
4. PGT(Chemistry) Male   
PGT(Chemistry) Female    
5. PGT(Biology) Male    
PGT(Biology) Female     12 
6. PGT(Economics) Male   31 21 60 
PGT(Economics) Female   13 22 
 7.PGT(Commerce) Male      14 14 32 
PGT(Commerce) Female  
 8.PGT(History) Male    28 10 50 
PGT(History) Female        11 
 9.PGT(Geography) Male      14 21 
PGT(Geography) Female         
 10.PGT(Political Science) Male   41 59 
PGT(Political Science) Female     11 19 
 11.PGT(Sociology) Male  
PGT(Sociology) Female    00000
 कुल योग    23110541 37 18 432 

DSSSB PGT Teacher Recruitment: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)

क्रम संख्या पद का नामशैक्षणिक योग्यता
1.पोस्ट ग्रैजुएट टीचर,हिंदी1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ हिंदी विषय में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना चाहिए।
या
बीए.बी.एड./बी.एससी.बीएड या किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.।
2.पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, गणित1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ गणित/व्यावहारिक गणित विषय में स्नातक को उत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए ।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना चाहिए।
या
बीए.बी.एड./बी.एससी.बीएड या किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.।
3.पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, फिजिक्स1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भौतिकी इलेक्ट्रॉनिक्स अनुप्रयुक्त भौतिकी परमाणु भौतिकी में स्नातकोत्तर की डिग्री 50% अंकों के साथ होनी चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना चाहिए।
या
बीए.बी.एड./बी.एससी.बीएड या किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.।
4. पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, केमिस्ट्री1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान/जैव रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना चाहिए।
या
बीए.बी.एड./बी.एससी.बीएड या किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.।
5. पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, बायोलॉजी1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान/प्राणी विज्ञान/जीव विज्ञान/अनुवंशिकी/सूक्ष्म जीव विज्ञान/जैव प्रौद्योगिकी/आण्विक जीव विज्ञान/पादप फिजियोलॉजी में स्नातकोत्तर 50% अंकों के साथ उत्कीर्ण किया हो।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना चाहिए।
या
बीए.बी.एड./बी.एससी.बीएड या किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.।
6. पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, इकोनॉमिक्स1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र/व्यवसाय अर्थशास्त्र में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना चाहिए।
या
बीए.बी.एड./बी.एससी.बीएड या किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.।
7.पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, कॉमर्स1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में 50% अंकों के साथ ही स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना चाहिए।
या
बीए.बी.एड./बी.एससी.बीएड या किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.।
8. पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, इतिहास1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना चाहिए।
या
बीए.बी.एड./बी.एससी.बीएड या किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.।
9. पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, भूगोल1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना चाहिए।
या
बीए.बी.एड./बी.एससी.बीएड या किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.।
10. पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, पॉलिटिकल साइंस1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना चाहिए।
या
बीए.बी.एड./बी.एससी.बीएड या किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.।
11. पोस्ट ग्रैजुएट टीचर, सोसियोलॉजी1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सोशियोलॉजी विषय में 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री होना चाहिए।
या
बीए.बी.एड./बी.एससी.बीएड या किसी भी एनसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड.।

आयुसीमा(Age limit)

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। कैटेगरी वाइज आयु में छूट आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार प्रदान किया जाएगा।

DSSSB PGT Teacher Recruitment: आवेदन फीस एवं सैलरी

अनारक्षित वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए ₹100 फीस जमा करना होगा। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन फीस नहीं देना होगा।
नोट : पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को न्यूनतम ₹47,600 तथा अधिकतम ₹1,51,000 प्रदान किया जाएगा।

DSSSB PGT Teacher Recruitment: चयन प्रक्रिया

  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स भर्ती में 1-Tier परीक्षा होगी जो 3 घंटे की होगी।
  • प्रश्नपत्र में दो सेक्शंस होंगे जिनमें से पहले सेक्शन में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 100 अंकों के होंगे तथा दूसरे सेक्शन में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 200 अंकों के होंगे।
  • दूसरा सेक्शन क्वालीफाइंग नेचर का होगा जिसमें न्यूनतम 40% स्कोर करना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगा, प्रत्येक गलत उत्तर पर सही उत्तर में से 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

DSSSB PGT Teacher Recruitment: आवेदन प्रक्रिया

  • सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पूर्व दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर स्वयं को रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर करने के पश्चात ही योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे।
  • सभी रजिस्टर्ड अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब अभ्यर्थी एप्लिकेशन फॉर्म में अपने सभी विवरण भरें।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • आवेदन फीस अवश्य जमा कर दें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • सभी अभ्यर्थी अपने भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top