E-Shram Card Scheme: ई-श्रम कार्ड योजना केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा साल 2021 में शुरू की गई थी तथा इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए सरकार ने eshram.gov.in नाम से पोर्टल भी लॉन्च किया था।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित कामगारों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना है जिसके लिए इन सभी मज़दूरों एवं कामगारों का सरकार की ओर से डेटाबेस तैयार किया गया है जिससे हर एक कामगार तक सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ बिना किसी बाधा के पहुँच सकें।
E-Shram Card Scheme: असंगठित क्षेत्र व कामगार में कौन कौन शामिल है?
सरकार की ओर से तय मानकों के अनुसार ऐसी दुकानें या उत्पादक इकाइयों जहाँ न्यूनतम 10 कर्मचारी काम कर रहे हैं वो असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और ऐसे कामगार जो घर पर काम करते हैं या जो किसी संस्था के अंतर्गत काम नहीं करते उन्हें असंगठित कामगारों की श्रेणी में रखा गया है।
आपको बता दें कि सरकार की ओर से तैयार डेटाबेस के अनुसार देश में 38 करोड़ से अधिक असंगठित कामगार मौजूद हैं और इन सभी को ई-श्रम कार्ड योजना से जोड़ना सरकार का लक्ष्य है।
E-Shram Card Scheme: ई-श्रम कार्ड का क्या है लाभ?
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा 26 अगस्त 2021 को ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत ही इस बात को ध्यान में रखकर की गई थी कि समाज का जो निचला तबका है, जो गरीब है, मजदूर है, असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिक हैं उन्हें विभिन्न सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा लाभों में बराबर सुविधा प्रदान की जाए। आपातकालीन व राष्ट्रीय महामारी जैसी परिस्थितियों में भी सरकार की ओर से रजिस्टर्ड असंगठित कामगारों के डेटाबेस के आधार पर आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।
इन सबके अतिरिक्त ई-श्रम कार्ड धारकों को इस कार्ड के माध्यम से कई अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है जैसे- आवास योजना, जन आरोग्य योजना, स्वरोजगार योजना, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना आदि।
E-Shram Card Scheme: ई-श्रम कार्ड से जुड़ी कुछ प्रमुख योजनाएँ व उनका लाभ
श्रम व रोजगार मंत्रालय द्वारा स्थापित ई श्रम कार्ड योजना के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं को जोड़ा गया है जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं :
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना(PM-SYM)
पात्रता : इस योजना के लिए वही लोग पात्र होंगे जो भारत के नागरिक हों और जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य साथ ही साथ उनकी मासिक आय ₹15,000 से कम होनी चाहिए।
लाभ : इस योजना से जुड़े कामगारों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद ₹3000 की मासिक पेंशन मिलेंगी और लाभार्थी की मृत्यु पर 50% पेंशन उसके जीवनसाथी को मिलेगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(PM-JBY)
पात्रता : इस योजना के लिए कामगारों की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और बैंक में आधार के साथ ही जन धन या बचत खाता होना आवश्यक है।
लाभ : किसी भी कारण से मृत्यु होने पर ₹2,00,000 मिलेंगे।
अटल पेंशन योजना(APY)
पात्रता : इस योजना से जुड़ने के लिए आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए और बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
लाभ : 1000-5000/- रुपये की पेंशन हर महीने प्राप्त होगी और यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो संचित राशि उसके जीवनसाथी को प्रदान कर दी जाएगी।
E-Shram Card Scheme: रजिस्ट्रेशन व आवेदन की प्रक्रिया
ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है – या तो आप स्वयं ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) विजिट करके रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए तीन जानकारियां आवश्यक होंगी:
- आधार नंबर।
- आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर।
- आप की आयु 16 से 59 साल के मध्य होनी चाहिए।
सेल्फ-रजिस्ट्रेशन ऑप्शन का चयन करने पर आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा :
- ई-श्रम की वेबसाइट पर जाकर ‘ई-श्रम पर रजिस्टर करें’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने सेल्फ रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा उसमें अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा दर्ज करें और ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें।
- ओटीपी दर्ज करके वेरिफाई बटन पर क्लिक करें।
- तत्पश्चात आपको अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी और बैंक डिटेल सबमिट करने के बाद आपको मोबइल नंबर पर पुनः ओटीपी भेजा जाएगा।
- ओटीपी डालने के बाद आपके सामने श्रम कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा। यहाँ से आप अपना श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQ.
प्रश्न : क्या ई-श्रम से जुड़े प्रश्नों के समाधान के लिए कोई हेलपडेस्क है?
उत्तर : ई-श्रम पंजीकरण और अन्य समस्याओं से संबंधित प्रश्नों हेतु राष्ट्रीय हेलपडेस्क नंबर जारी किया गया है अतः आप हेलपडेस्क नंबर 14434/18008896811 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
प्रश्न : क्या ई-श्रम पर पंजीकरण के लिए कोई निर्धारित आयु है?
उत्तर : हाँ , ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए असंगठित कामगारों की आयु 16-59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
प्रश्न : क्या ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए कोई शुल्क देना पड़ेगा?
उत्तर : नहीं, ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण पूर्णतः निःशुल्क है।
यह भी पढ़ें : 20 नवंबर तक करवालें प्रमाणित वरना हो जाएगी पेंशन बंद, जानें पूरी डिटेल्स