ESIC Specialist Grade-Ⅱ Bharti: 558 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू

ESIC Specialist Grade-Ⅱ Bharti

ESIC Specialist Grade-Ⅱ Bharti: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 8 अप्रैल 2025 को स्पेशलिस्ट ग्रेड-Ⅱ पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 508 पद भरे जाएंगे जिसमें जूनियर स्केल और सीनियर स्केल दोनों तरह के पद शामिल हैं।
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 26 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है अतः सभी उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भर के और संबंधित डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करके स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- तिथियाँ, योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में

ESIC Specialist Grade-Ⅱ Bharti: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन शुरू होने की तिथि – 8 अप्रैल 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 26 में 2025
  • दूरदराज क्षेत्रों (जैसे- उत्तर पूर्व, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप आदि) के लिए अंतिम तिथि – 2 जून 2025

नोट: चूँकि आवेदन ऑफ़लाइन मोड में है इसलिए सभी अभ्यर्थियों को डाक द्वारा आवेदन भेजने में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भेजना होगा।

ESIC Specialist Grade-Ⅱ Bharti: कैटिगरी वाइज रिक्तियाँ

 पद का नाम (Name of Post) स्केल (Scale) श्रेणी (Category) कुल पद (Total Posts)
अनारक्षित (UR)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)
स्पेशलिस्ट ग्रेड-Ⅱ  जूनियर स्केल 173 113  29 54 34 403
सीनियर स्केल 80 40  24155
कुल (Total) 558 

ESIC Specialist Grade-Ⅱ Bharti: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

1. जूनियर स्केल (Junior Scale)

  • उम्मीदवारों के पास संबंधित स्पैशलिटी में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Post Graduate Degree/Diploma (जैसे- MD/MS/DNB/M.Ch/DM/DNB) अनिवार्य है।
  • डिग्री होल्डर्स के लिए संबंधित क्षेत्र में कम से कम 3 साल का और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए कम से कम 5 साल का अनुभव होना आवश्यक है।

2. सीनियर स्केल (Senior Scale)

  • उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में परास्नातक (Post Graduation) की डिग्री होनी चाहिए।
  • Post Graduate डिग्री प्राप्त होने के बाद कम से कम 5 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (Age Limit)

आयु की गणना 26 मई 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में निर्माण साथ छूट प्रदान की जाएगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की और अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

ESIC Specialist Grade-Ⅱ Bharti: आवेदन फीस

  • सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹500
  • अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस देने से छूट प्रदान की गई है।

नोट: सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट (DD) के माध्यम से जमा करना होगा। डिमांड ड्राफ्ट ‘ESIC Fund Account No.1’ के नाम पर बनाना है और आवेदन पत्र के साथ संलग्न करके भेज देना है।

ESIC Specialist Grade-Ⅱ Bharti: सैलरी कितनी होगी?

  • जूनियर स्केल (Junior Scale): जूनियर स्केल के तहत उम्मीदवारों को 67,700 प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), परिवहन भत्ता (TA) जैसे अन्य कई भत्ते भी मिलेंगे।
  • सीनियर स्केल (Senior Scale): जूनियर स्केल के तहत उम्मीदवारों को 78,800 प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), परिवहन भत्ता (TA) जैसे अन्य कई भत्ते भी मिलेंगे।

ESIC Specialist Grade-Ⅱ Bharti: चयन प्रक्रिया क्या होगी?

अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम आएगा उन्हें अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा।
सबसे पहले प्राप्त आवेदनों में से योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू में उम्मीदवारों से विषय संबंधित ज्ञान, अनुभव कम्युनिकेशन स्किल और पेशेवर योग्यता को मापा जाएगा।
आपको बता दे की इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों से शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि की वेरीफाइड Copies मांगी जाएगी और इसी आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

ESIC Specialist Grade-Ⅱ Bharti: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थी ESIC की ऑफिसियल वेबसाईट www.esic.gov.in पर जाएँ और भर्ती नोटिफिकेशन का PDF डाउनलोड करें।
  • नोटिफिकेशन के अंत में दिया गया आवेदन पत्र (Application Form) डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
  • अब आवेदन फार्म को ब्लू या ब्लैक पेन से सावधानी पूर्वक भरें। सभी जरूरी डिटेल्स जैसे- नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं डिमांड ड्राफ्ट (DD) आदि को आवेदन फार्म के साथ संलग्न करें।
  • अब एक लिफाफा ले और उसे लिफाफे में आवेदन फार्म सहित सभी डाक्यूमेंट्स डालकर लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से लिखें:
    “Application for the Post of Specialist Gr.-Ⅱ (Jr./Sr. Scale) for______ region, Speciality applied for:-___________”
  • फॉर्म और सभी दस्तावेज़ों को एक साथ संलग्न करके लिफाफे में डालकर संबंधित ESIC क्षेत्रीय कार्यालय को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें। उदाहरण के लिए यदि आपको अपने आवेदन फॉर्म को उत्तर प्रदेश ESIC के कार्यालय में भेजना है तो आपको निम्नलिखित पते पर भेजना होगा:
    Regional Director,
    ESI Corporation, Panchdeep Bhawan,
    Sarvodaya Nagar, Kanpur-208005,
    Uttar Pradesh

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top