GIC Recruitment 2024: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जिसे GIC RE के नाम से भी जाना जाता है एक सरकारी पुनर्बीमा (Reinsurance) कंपनी है। इसी कंपनी के द्वारा असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। कंपनी द्वारा 4 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अनुसार असिस्टेंट मैनेजर के कुल 110 पदों पर भर्ती होनी है।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तय कर दी गई है अतः इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। भर्ती से जुड़ी संपूर्ण डिटेल्स आपको यहाँ मिलेंगी।
GIC Recruitment 2024: भर्ती से जुड़ी आवश्यक जानकारी
GIC द्वारा जारी इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर है अतः इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न विभागों जैसे लीगल, एचआर, आईटी, इन्श्योरेंस तथा फाइनैंस आदि में असिस्टेंट मैनेजर (Scale-1) के पदों पर चयन होगा।
यहाँ ध्यान देने योग्य बात ये है की एक अभ्यर्थी केवल एक विभाग के लिए आवेदन कर सकेगा।
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की भर्ती नोटिफिकेशन
GIC Recruitment 2024: कैटेगरीवाइज़ रिक्तियों की संख्या और आवेदन शुल्क
इस भर्ती के अंतर्गत कुल 100 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं अलग अलग कैटेगरीज के लिए पदों की संख्या अलग अलग है:
- सामान्य श्रेणी के लिए कुल रिक्त पद – 43
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल रिक्त पद – 34
- अनुसूचित जाति के लिए कुल रिक्त पद – 15
- अनुसूचित जनजाति के लिए कुल रिक्त पद – 11
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कुल रिक्त पद – 7
सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 निर्धारित किया गया है जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
नोट : अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजनों तथा महिला अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
GIC Recruitment 2024: पात्रता मानदंड
(1). शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification)
विभाग(Stream) | शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualification) | वांछित(Desirable) |
सामान्य(General) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% मार्क्स के साथ स्नातक उत्तीर्ण हों एससी/एसटी के लिए न्यूनतम मार्क्स 55% होगा | परास्नातक/एमबीए |
विधिक(Legal) | बार काउंसिल ऑफ इंडिया से स्वीकृत विधि विषय में 60% मार्ग के साथ स्नातक उत्तीर्ण हो। एससी/एसटी के लिए न्यूनतम मार्क्स 55% होगा। | एलएलएम |
एचआर(HR) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 60% मार्क्स के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। एससी एसटी के लिए न्यूनतम मार्ग 55% होगा। तथा Personnel management से परास्नातक होना चाहिए। | |
इंजीनियरिंग(Engineering) | 60% मार्क्स के साथ B.E./B.tech की डिग्री Civil/Aeronautical/Marine/Mechanical/Electrical में होनी चाहिये। एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम स्कोर 55% है। | M.E./M.Tech/MS |
आईटी(IT) | 60% मार्क्स के साथ B.E./B.tech की डिग्री Computer science/information technology/electronics & electrical/electronics & telecommunication/electronics & Communication में होनी चाहिये। एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम स्कोर 55% है। | परास्नातक |
मुंशी(Actuary) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 60% मार्क्स के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। एससी एसटी के लिए न्यूनतम मार्ग 55% होगा। | |
इन्श्योरेन्स(Insurance) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 60% मार्क्स के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। एससी एसटी के लिए न्यूनतम मार्ग 55% होगा। अभ्यर्थियों के पास जनरल इन्श्योरेन्स/रिस्क मैनेजमेंट/लाइफ इन्श्योरेंस में से किसी एक विषय में परास्नातक की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। | |
मेडिकल(Medical) | 60% न्यूनतम मार्क्स के साथ एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। एससी/एसटी के लिए न्यूनतम स्कोर 55% निर्धारित है। तथा सभी अभ्यर्थी इंडियन मेडिकल असोसिएशन में रजिस्टर्ड होने चाहिए। | |
फाइनैन्स (Finance) | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% के न्यूनतम स्कोर के साथ बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए। एससी एसटी के लिए न्यूनतम स्कोर 55% निर्धारित है। | एमबीए फाइनैन्स/एम.कॉम |
आयु सीमा (Age Limit):
इस भर्ती के लिए आयु क्राइटीरिया 1 नवंबर 2024 के अनुसार निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 2 नवंबर 1994 से पहले तथा 1 नवंबर 2003 के बाद नहीं होना चाहिए।
GIC Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम GIC की ऑफिसियल वेबसाईट www.gicre.in पर जाना होगा।
- तत्पश्चात सभी अभ्यर्थियों को Recruitment Section पर जाकर Apply Online पर क्लिक करना होगा।
- तत्पश्चात आपको Click Here For New Registration पर क्लिक करना होगा और इसमें अपने सभी विवरण भरने होंगे।
- अपने सभी विवरण भरने के पश्चात सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की Scanned Copies अपलोड करना ना भूलें।
- रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के पश्चात् Payment tab पर क्लिक करके Proceed for Payment पर क्लिक करें।
- फीस जमा करने के पश्चात् Final Submission बटन पर क्लिक करके अपने Application का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।
FAQ.
प्रश्न : GIC किस प्रकार की कंपनी हैं?
उत्तर : यह एक रीइंश्योरेंस कंपनी है जो पूर्णतः भारत सरकार की है।
प्रश्न : क्या कंपनी के द्वारा विदेश में पोस्टिंग किए जाने की संभावना है?
उत्तर : जी हाँ , कंपनी के द्वारा आपकी पोस्टिंग किसी भी ब्रांच मे की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में आशुलिपिक के 661 पदों पर निकली भर्ती, अधिकतम वेतन ₹92,300, जानें इस भर्ती से जुड़ी पूरी डिटेल्स