HPSC PGT Teacher Bharti: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा 2023 की पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) कंप्यूटर साइंस भर्ती के लिए आवेदन विंडो फिर से खोल दी गई है और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
आपको बता दें की हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा 2023 में कंप्यूटर साइंस विषय के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती निकाली गई थी जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2023 से 18 जुलाई 2023 तक थी लेकिन अब एक बार फिर से आवेदन विंडो ओपन कर दिया गया है। इसलिए ऐसे उम्मीदवार जो हरियाणा में कंप्यूटर विज्ञान विषय में अध्यापक बनने की इच्छा रखते हैं उनके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है।
आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी अतः योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से ना चूकें। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण डीटेल्स जैसे- तिथियाँ, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में
HPSC PGT Teacher Bharti: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 28 अप्रैल 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 2 मई 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 2 मई 2025
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – 15 जून 2025
नोट: यह भर्ती मूलतः वर्ष 2023 में निकाली गई थी लेकिन हरियाणा सरकार ने योग्य अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए 2025 में आवेदन विंडो को फिर से खोलने का निर्णय किया है।
यह भी पढ़ें: सशस्त्र बल में 400 मेडिकल ऑफिसर पदों पर सुनहरा अवसर, आवेदन 19 अप्रैल से शुरू
HPSC PGT Teacher Bharti: कैटिगरी वाइज रिक्तियों की संख्या
क्रम संख्या (S.no.) | श्रेणी (Category) | पदों की संख्या (Number of Posts) |
---|---|---|
1. | सामान्य (General) | 941 |
2. | पिछड़ा वर्ग – A (BC – A) | 171 |
3. | पिछड़ा वर्ग – B (BC – B) | 86 |
4. | अनुसूचित जाति (SC) | 342 |
5. | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 171 |
कुल (Total) | 1711 |
HPSC PGT Teacher Bharti: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M.Sc. कंप्यूटर साइंस या MCA या B.Tech. कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में से कोई एक डिग्री न्यूनतम 55% अंकों के साथ प्राप्त करना अनिवार्य है।
- 10वीं की परीक्षा हिंदी विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए या 12वीं / स्नातक / परास्नातक में कोई एक विषय हिंदी होना चाहिए।
- उम्मीदवार को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
नोट: हाल ही में उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार B.Ed. डिग्री अब अनिवार्य नहीं है। यदि उम्मीदवार अन्य सभी शैक्षणिक और योग्यताओं को पूरा करते हैं तो वह B.Ed. के बिना भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 18 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
HPSC PGT Teacher Bharti: आवेदन फीस
- सामान्य वर्ग (General) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹1000
- अनुसूचित जाति (SC), पिछड़ा वर्ग – A पिछड़ा वर्ग – B, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹250
- दिव्यांग (PwD) अभ्यर्थियों (न्यूनतम 40% दिव्यांग) को आवेदन फीस देने से छूट प्रदान की गई है।
नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
HPSC PGT Teacher Bharti: क्या होगी चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में सभी उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) होगा दूसरे चरण में सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट (Subject Knowledge Test) और तीसरे चरण में साक्षात्कार (Interview) आयोजित किया जाएगा। तीनों चरणों का विवरण इस प्रकार है:
1. स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test)
सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस टेस्ट को पास कर लेंगे वो ही अगले चरण के लिए पात्र होंगे। इस चरण में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
आपको बता दें कि स्क्रीनिंग टेस्ट के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 विकल्प दिए जाएंगे, जिसमें से सही विकल्प का चयन उम्मीदवारों को करना है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई (0.25) अंक की कटौती की जाएगी।
नोट: स्क्रीनिंग टेस्ट केवल क्वालीफाइंग लेवल की परीक्षा है। फाइनल मेरिट लिस्ट में इस परीक्षा के अंक नहीं जोड़े जाते हैं।
2. सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट (Subject Knowledge Test)
स्क्रीनिंग टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट (Subject Knowledge Test) के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में 150 अंकों के वर्णात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए उम्मीदवारों को कुल 3 घंटे का समय प्रदान किया जाता है।
सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट परीक्षा के लिए मिलने वाला प्रश्नपत्र केवल अंग्रेजी भाषा में होगा। परीक्षा में विषय आधारित टॉपिक्स जैसे- प्रोग्रामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम्स, कंप्यूटर नेटवर्क्स, डीबीएमएस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डाटा स्ट्रक्चर और ऐल्गरिदम, वेब टेक्नोलॉजीज आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे।
3. साक्षात्कार (Interview)
सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए आमंत्रित किया जाएगा जो 50 अंकों का होगा। इस चरण में सभी उम्मीदवारों के व्यक्तित्व, कम्यूनिकेशन स्किल, शिक्षण क्षमता आदि की जाँच की जाएगी और विषय से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे।
फाइनल मेरिट लिस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों का नाम इस लिस्ट में आएगा उन्हें अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा।
HPSC PGT Teacher Bharti: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ऑफिसियल वेबसाईट hpsc.gov.in पर जाएँ।
- होम पेज पर ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।
- जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वो ‘New Registration’ पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- अपने रजिस्टर्ड ई-मेल और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें और पीजीटी (PGT) शिक्षक भर्ती 2023 के लिए ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करके आवेदन शुरू करें।
- आवेदन फॉर्म में अपने सभी जरूरी डिटेल्स जैसे- नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि दर्ज करें।
- अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आवेदन फार्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।