IB ACIO Bharti 2025: क्या आप भी देश की सुरक्षा एजेंसी में अफसर बनने का सपना देख रहे हैं? तो आपके लिए सुनहरा मौका है! इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने ACIO Grade Ⅱ/Executive पदों पर 3717 रिक्तियों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती ग्रेजुएट युवाओं के लिए है जिसमें चयन टियर-Ⅰ, टियर-ⅠⅠ और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है।
इस नौकरी में न सिर्फ देश की सेवा करने का गौरव मिलता है बल्कि ₹1,42,400 तक का वेतन भी मिलता है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह जल्द से जल्द आवेदन करें। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे- योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में
IB ACIO Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 19 जुलाई 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 अगस्त 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 10 अगस्त 2025
- SBI चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 12 अगस्त 2025
- परीक्षा की तिथि – अक्टूबर/नवंबर 2025 (संभावित)
यह भी पढ़ें: 2 महीने की ट्रेनिंग और 25% सब्सिडी से शुरू करें अपना कृषि बिजनेस, खेती को बनाएँ कमाई का जरिया
IB ACIO Bharti 2025: कैटिगरी वाइज रिक्तियों की संख्या
क्रम संख्या (S.no.) | श्रेणी (Category) | पदों की संख्या (No. of Posts) |
---|---|---|
1. | सामान्य | 1,537 |
2. | अन्य पिछड़ा वर्ग | 946 |
3. | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 442 |
4. | अनुसूचित जाति | 566 |
5. | अनुसूचित जनजाति | 226 |
कुल (Total) | 3,717 |
IB ACIO Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को कंप्यूटर के बारे में बेसिक ज्ञान होना आवश्यक है।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 10 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु में 3 वर्ष जबकि अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग की उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
IB ACIO Bharti 2025: आवेदन फीस
- सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹650
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹550
नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
IB ACIO Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?
IB ACIO के पदों पर चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी की जाएगी जिसमें प्रथम और द्वितीय चरण लिखित परीक्षा का और तीसरा चरण साक्षात्कार का होगा। तीनों चरणों का विवरण नीचे दिया जा रहा है:
1. टियर-Ⅰ
प्रथम चरण में ऑब्जेक्टिव टाइप की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी जो कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
क्रम संख्या (S.no.) | विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या (No. of Questions) | अधिकतम अंक (Maximum Marks) |
---|---|---|---|
1. | करंट अफेयर्स | 20 | 20 |
2. | सामान्य अध्ययन | 20 | 20 |
3. | अंकगणित | 20 | 20 |
4. | तार्किक योग्यता | 20 | 20 |
5. | अंग्रेजी भाषा | 20 | 20 |
कुल (Total) | 100 | 100 |
2. टियर-ⅠⅠ
यह एक वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive Test) होती है जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं:
- निबंध लेखन (Essay writing): 30 अंक
- अंग्रेजी समझ व लेखन क्षमता (English Comprehension and Precis): 20 अंक
यह पेपर उम्मीदवार की सोचने की क्षमता, लेखन कौशल और अंग्रेजी पर पकड़ को परखने के लिए लिया जाता है।
3. साक्षात्कार (Interview)
दोनों लिखित परीक्षाओं में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। यह चरण 50 अंकों का होता है जिसमें अभ्यर्थी के सामान्य ज्ञान, व्यक्तित्व, व्यवहार, सोचने की क्षमता और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) जैसी संस्था में काम करने की समझ को जांचा जाता है।
टियर-Ⅰ, टियर-ⅠⅠ और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल फिटनेस के बाद सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाती है।
IB ACIO Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी उम्मीदवार गृह मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाईट mha.gov.in पर जाएँ।
- IB ACIO भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। आपको भर्ती लिंक का एड्रेस https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/94319/Index.html मिलेगा उसे अपने ब्राउज़र में टाइप करें और सर्च करें या इस लिंक पर क्लिक करें।
https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/94319/Index.html - आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा वहां आपको ‘Register’ बटन पर क्लिक करना होगा और पद का नाम, अपना नाम, मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी आदि डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद प्राप्त अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, जाति श्रेणी, परीक्षा केंद्र आदि भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें। फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।