IDBI Bank Bharti 2025: जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

IDBI Bank Bharti 2025

IDBI Bank Bharti 2025: IDBI बैंक ने 2025 के लिए जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘O’) पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है। 650 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 शुरू भी हो चुकी है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं। अगर आप सरकारी मान्यता प्राप्त बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है।
IDBI Bank Bharti 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को PGDBF (Post Graduate Diploma in Banking and Finance) कोर्स के लिए नामांकित किया जाएगा। यह 1 साल का कोर्स है जिसमें 6 महीने की Class Training, 2 महीने का इंटर्नशिप और 4 महीने की On The Job Training शामिल होगी। कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार को IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘O’) के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

IDBI Bank Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 1 मार्च 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 12 मार्च 2025
  • आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 12 मार्च 2025
  • ऐडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले
  • परीक्षा की संभावित तिथि – 6 अप्रैल 2025

IDBI Bank Bharti 2025: कुल रिक्तियाँ

क्रम संख्या (S.no.) श्रेणी (Category) रिक्तियाँ (Vacancies)
1.सामान्य (UR)260
2.अनुसूचित जाति (SC)100
3. अनुसूचित जनजाति (ST)54
4.अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)171
5.आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS)65
कुल (TOTAL)650

IDBI Bank Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री (SC/ST/PwD के लिए 50%) होनी चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार स्नातक के अंतिम वर्ष में है तो वो भी आवेदन करने योग्य होगा, बशर्ते 31 मार्च 2025 तक वो स्नातक उत्तीर्ण हो जाए।

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 मार्च 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट आप में प्रदान की जाएगी।

IDBI Bank Bharti 2025: आवेदन फीस

  • सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹1050
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांगजनों (PwD) के लिए आवेदन फीस : ₹250

नोट: सभी अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 1 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 के बीच ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

IDBI Bank Bharti 2025: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा (CBT) और साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के चरण निम्नलिखित है:

1. ऑनलाइन परीक्षा (CBT)

विषय (Subject) प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) अंक (Marks) निर्धारित समय मिनट में (Alloted Time in Minutes)
लॉजिकल रीज़निंग , डेटा एनालिसिस और इंटरप्रेटेशन606040
अंग्रेजी भाषा (English Language)404020
मात्रात्मक अभिक्षमता (Quantitive Aptitude)404035
सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता (General/Economy/Banking Awareness)606025
कुल (Total)2002002 घंटा

2. साक्षात्कार (Interview)

ऑनलाइन परीक्षा (Computer Based Test) में सफल उम्मीदवारों को IDBI बैंक द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

3. PGDBF कोर्स और नियुक्ति

चयनित उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनैंस (PGDBF) कोर्स में शामिल होना होगा। यह कोर्स 1 वर्ष का है जिसमें 6 महीने की क्लास ट्रेनिंग, 2 महीने का इंटर्नशिप और 4 महीने की आन-द-जॉब ट्रेनिंग शामिल होगी। कोर्स कंप्लीट करने के बाद उम्मीदवारों को IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘O’) के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

IDBI Bank Bharti 2025: PGDBF प्रोग्राम की मुख्य बातें

PGDBF (Post Graduate Diploma in Banking and Finance) प्रोग्राम एक विशेष डिप्लोमा कोर्स है, जिसे IDBI बैंक जैसे वित्तीय संस्थान बैंकिंग क्षेत्र में कुशल प्रोफेशनल्स तैयार करने के लिए पेश करते हैं।

प्रोग्राम अवधि (Programme Duration)

इस प्रोग्राम की अवधि 1 साल की है जिसमें 6 महीने की क्लास ट्रेनिंग, 2 महीने का इंटर्नशिप और चार महीने की ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग शामिल हैं। जो उम्मीदवार इस प्रोग्राम के लिए चयनित होते हैं उन्हें बैंक द्वारा निर्धारित किसी प्रतिष्ठित संस्थान में ट्रेनिंग दी जाती है।

प्रोग्राम फीस (Programme Fees)

PGDBF (Post Graduate Diploma in Banking and Finance) प्रोग्राम के तहत इस कोर्स के लिए 1 साल का फीस ₹6,00,000 हैं, जिसे EMI के माध्यम से चुकाया जा सकता है। कुछ बैंको में बैंक खुद एजुकेशन लोन की सुविधा देते हैं।

स्टाइपेंड (Stipend)

प्रोग्राम के लिए चयनित उम्मीदवारों को बैंक द्वारा क्लास ट्रेनिंग के दौरान ₹5000 प्रतिमाह तथा इंटर्नशिप के दौरान ₹15,000 प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। कोर्स कंप्लीट करने के बाद उम्मीदवारों को बैंक के किसी भी ब्रांच में पोस्टिंग दी जा सकती है और इस दौरान उम्मीदवारों को ₹6.14 लाख से ₹6.5 लाख प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।

IDBI Bank Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार IDBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट www.idbibank.in पर जाएं।
  • ‘Recruitment for IDBI-PGDBF 2025-26’ पर क्लिक करें।
  • ‘Apply Online’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए ‘Click Here for New Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना नाम मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें।
  • आपको एक पंजीकरण संख्या और पासवर्ड मिल जाएगा जिसके माध्यम से आपको लॉगिन करना है और आवेदन फॉर्म भरना शुरू करना है।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण सही-सही भरें।
  • अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क अवश्य जमा कर दें अन्यथा आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले भरे गए सभी विवरण पुनः जांच लें।
  • अब आप आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top