Indian Coast Guard Bharti 2025: अगर आप भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में अफसर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। Coast Guard ने असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) के 170 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में General Duty और Technical Branch दोनों शामिल हैं। आवेदन 8 जुलाई से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 23 जुलाई 2025 है।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण डीटेल्स जैसे- योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में
Indian Coast Guard Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 8 जुलाई 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 23 जुलाई 2025 (रात 11:30 तक)
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 23 जुलाई 2025
- CGCAT लिखित परीक्षा तिथि – 18 सितंबर 2025 (संभावित)
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – सितंबर के दूसरे सप्ताह में (संभावित)
यह भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 12वीं पास को ₹4000 और स्नातक पास को ₹6000 तक स्टाइपेंड, ऐसे करें आवेदन
Indian Coast Guard Bharti 2025: पदानुसार रिक्तियाँ
| पद का नाम (Name of Post) | अनारक्षित (UR) | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | अनुसूचित जाति (SC) | अनुसूचित जनजाति (ST) | कुल (Total) |
|---|---|---|---|---|---|---|
| जनरल ड्यूटी (General Duty) | 46 | 10 | 35 | 25 | 24 | 140 |
| टेक्निकल ब्रांच (Technical Branch) | 13 | 2 | 8 | 4 | 3 | 30 |
| कुल पद | 59 | 12 | 43 | 29 | 27 | 170 |
Indian Coast Guard Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
| पद का नाम (Name of Post) | शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) |
|---|---|
| जनरल ड्यूटी (General Duty) | 1. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए । 2. 12वीं की परीक्षा गणित और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ पास होना चाहिए। |
| टेक्निकल ब्रांच (Technical Branch) | 1. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नवल आर्किटेक्चर या मैकेनिक या मरीन या आटोमोटिव या मेकाट्रॉनिक्स या इंडस्ट्रियल और प्रोडक्शन या मेटालर्जी या डिजाइन या एयरोनॉटिकल या एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। 2. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन या इंस्ट्रूमेंटेशन या इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन या पावर इंजीनियरिंग और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग डिग्री धारक होना चाहिए। 3. 12वीं की परीक्षा गणित और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ पास होना चाहिए। |
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 1 जुलाई 2026 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष जबकि अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
शारीरिक मानक (Physical Standards)
| मानक | आवश्यक |
|---|---|
| लंबाई (Height) | न्यूनतम 157 सेमी |
| छाती (Chest) | सामान्य और 5 सेंटीमीटर फुलाव |
| दृष्टि (Eyesight) | 1. असिस्टेंट कमांडेंट (GD) के लिए 6/6 – 6/9 (बिना चश्मे के) 2. असिस्टेंट कमांडेंट (Technical) के लिए 6/36 – 6/36 (बिना चश्मे के) |
| टैटू (Tattoo) | शरीर के किसी भी अंग पर स्थायी टैटू नहीं बना होना चाहिए। |
Indian Coast Guard Bharti 2025: आवेदन फीस
- सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹300
- अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट प्रदान की गई है।
नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
Indian Coast Guard Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया
| चरण (Stage) | नाम (Name) | विवरण (Description) |
|---|---|---|
| Stage-1 | CGCAT (Written Exam) | कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), 100 बहुविकल्पीय प्रश्न, 400 अंक – हर सही उत्तर के लिए +4 अंक और गलत उत्तर के लिए -1 अंक, विषय : अंग्रेजी, तर्क और संख्यात्मक योग्यता, सामान्य विज्ञान और गणितीय योग्यता, सामान्य ज्ञान |
| Stage-2 | Preliminary Selection Board (PSB) | स्क्रीनिंग टेस्ट: Computerized cognitive battery test (CCBT) और Picture perception & discussion test (PPDT) – CCBT ऑब्जेक्टिव प्रकार का होगा जबकि PPDT में सभी अभ्यर्थी अंग्रेजी हिंदी या दोनों भाषाओं में ग्रुप डिस्कशन – डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – Communication skill और Officers like qualities की जांच |
| Stage-3 | Final Selection Board (PSB) | Group Task, Psychological Test और Interview – व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता, मानसिक संतुलन आदि की गहन जांच |
| Stage-4 | Medical Examination | Stage-3 स्पीड करने वाले उम्मीदवारों को बेस अस्पताल नई दिल्ली में विशेष चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा। |
| Stage-5 | Result Declaration and Final Merrit List | सभी चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और चुने हुए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा। |
Indian Coast Guard Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी अभ्यर्थी indian Cost Guard के ऑफिसियल वेबसाईट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
- होम पेज पर Assistsant Commandant 2027 बैच का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ‘Register to Create Account’ पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने ई-मेल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
- आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता एवं ब्रांच का चयन सही-सही करें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियां एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।



