ISRO Bharti 2025: साइंटिस्ट/इंजीनियर के 63 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ISRO Bharti 2025

ISRO Bharti 2025: अगर आप भी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में वैज्ञानिक या इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह मौका आपके लिए ही है। ISRO ने 2025 में साइंटिस्ट/इंजीनियर के कुल 63 पदों पर वैकेंसी निकली है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस जैसे विषयों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है जो 19 मई 2025 तक चलेगी अतः इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डीटेल्स जैसे- योग्यता, आवेदन फीस, आवेदन प्रक्रिया के बारे में

ISRO Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 29 अप्रैल 2025
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 29 अप्रैल 2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 19 मई 2025
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 21 मई 2025
  • लिखित परीक्षा (यदि होती है) की तिथि – ऑफिसियल वेबसाईट पर घोषित की जाएगी
  • साक्षात्कार की तिथि – इसरो की ऑफिसियल वेबसाईट पर घोषित की जाएगी

यह भी पढ़ें: नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) में ऑपरेशंस और मेंटेनेंस स्टाफ के 72 पदों पर भर्ती, ITI और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए सुनहरा अवसर

ISRO Bharti 2025: पदानुसार रिक्तियों की संख्या

क्रम संख्या (S.no.)पद का नाम (Name of Post)रिक्तियों की संख्या (Number of Vacancies)
1.वैज्ञानिक/इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स)22
2.वैज्ञानिक/इंजीनियर (मैकेनिकल)33
3.वैज्ञानिक/इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस)8
कुल (Total)63

ISRO Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय के इंजीनियरिंग में 65% अंकों या 6.84 CGPA के साथ BE/B.Tech उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार संबंधित विषय (Electronics, Mechanical, Computer Science) के तहत गेट (GATE) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

आयु की गणना 19 मई 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान किया जा सकता है।

ISRO Bharti 2025: आवेदन फीस

  • अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस : ₹250
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), सभी वर्गों की महिलाओं और दिव्यांग वर्ग (PwD) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट प्रदान की गई है।

नोट: सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन फीस, सभी उम्मीदवारों को भारतकोष पोर्टल के माध्यम से ही जमा हो करना होगा किसी अन्य तरीके से किया गया भुगतान मान्य नहीं होगा।

ISRO Bharti 2025: क्या होगी चयन प्रक्रिया?

ISRO Bharti 2025 के तहत साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा – प्रथम चरण में योग्य उम्मीदवारों का गेट स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किया जाएगा और दूसरे चरण में साक्षात्कार (Interview) आयोजित की जाएगी जिसमें सभी उम्मीदवारों की तकनीकी ज्ञान, सोचने की क्षमता और समझदारी आदि चीजों का मूल्यांकन किया जाएगा। आप चयन प्रक्रिया को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं:

1. GATE के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग

सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। केवल उन्हीं उम्मीदवारों को आगे के चरण के लिए बुलाया जाएगा जिनका GATE स्कोर अच्छा होगा और संबंधित विषय में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते होंगे। उम्मीदवार द्वारा पुराना GATE स्कोर कार्ड प्रस्तुत किए जाने या GATE स्कोर गलत विषय का होने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

2. लिखित परीक्षा (यदि आवश्यक हो)

कुछ पदों के लिए ISRO द्वारा लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया जा सकता है खासकर जब आवेदनों की संख्या बहुत अधिक हो। लिखित परीक्षा के आयोजन से संबंधित पूरी जानकारी ISRO की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से दी जाएगी। अतः आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार नियमित रूप से वेबसाईट को विजिट करते रहें।

3. साक्षात्कार (Interview)

अंतिम चरण में शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए आमंत्रित किया जाएगा जिसमें सभी उम्मीदवारों का तकनीकी संचार कौशल, सामान्य जागरूकता, शैक्षणिक उपलब्धियां आदि विशेषताओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और अंतिम चयन GATE स्कोर और इंटरव्यू (Interview) में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
साक्षात्कार के तहत उम्मीदवारों के कई विशेषताओं को लेकर मूल्यांकन किया जाना है। यह साक्षात्कार 100 अंकों का होगा जिसे आप निम्नलिखित सारणी के माध्यम से समझ सकते हैं:

क्रम संख्या (S.no.)विषय (Subject)अंक (Marks)
1.तकनीकी (शैक्षणिक ज्ञान)40
2.तकनीकी क्षेत्र से संबंधित सामान्य जागरूकता (General Awareness)20
3.संचार कौशल (Communication Skill)20
4.बोधगम्यता (Comprehension)10
5.शैक्षणिक उपलब्धियाँ (Academic Achievements)10
कुल (Total)100

ISRO Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले सभी उम्मीदवार ISRO की ऑफिसियल वेबसाईट www.isro.gov.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर ‘Career’ बटन पर क्लिक करें और रिक्रूटमेंट नोटिस के अंतर्गत Scientist/Engineer Recruitment 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • ‘Click here to Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए वेबसाईट पर आ जाएंगे यहां आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उसे पद से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा यहां आपको अपने सभी डीटेल्स जैसे- नाम, ई-मेल, पिता का नाम, पता आदि जानकारियाँ दर्ज करनी होंगी।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, GATE स्कोर आदि की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद भरे गए सभी डिटेल्स को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, 13 मई है आवेदन की अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन – जानें पंजीकरण, मार्ग और खर्च की पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top