JIPMAT 2025: IIM जम्मू और IIM बोधगया में पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JIPMAT 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है और आवेदन की प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू भी हो चुकी है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कराई जाती है। मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। जो भी अभ्यर्थी मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते हैं और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है अतः सभी उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले ही आवेदन करें। आईए जानते हैं इंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारियों के बारे में
JIPMAT 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन शुरू होने की तिथि : 11 फरवरी 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 मार्च 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 11 मार्च 2025
- आवेदन फार्म में सुधार करने की तिथि : 13 मार्च से 15 मार्च 2025
- ऐडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : अप्रैल 2025
- प्रवेश परीक्षा की तिथि : 26 अप्रैल 2025
यह भी पढ़ें : असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 400 पदों के लिए 15 फरवरी से आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
JIPMAT 2025: आवेदन फीस
श्रेणी (Category) | आवेदन फीस (Application Fees) |
---|---|
सामान्य (General)/ अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रिमीलेयर) | ₹2000 |
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)/ दिव्यांग (PwD)/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | ₹1000 |
नोट: आवेदन शुल्क का भुगतान सभी अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2025 है।
JIPMAT 2025: पात्रता मानदंड
- उम्मीदवार को 2023, 2024 या 2025 में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेना चाहिए।
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60% अंक जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 55% अंक होना आवश्यक है।
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए जिसकी गणना 2021 या उसके बाद से की जाएगी अर्थात ऐसे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे जिन्होंने 2021 से पहले 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की होगी।
- जो छात्र 2025 में 12वीं कक्षा की परीक्षा द रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं परन्तु counselling के समय उनका परीक्षा परिणाम घोषित हो जाना चाहिए।
JIPMAT 2025: परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
IIM जम्मू और IIM बोधगया के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए JIPMAT 2025 परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कराया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम अर्थात CBT (Computer-Based Test) मोड में होगी। परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का विवरण नीचे दिया जा रहा है:
JIPMAT 2025 परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
- परीक्षा का मोड : ऑनलाइन (CBT)
- परीक्षा हेतु निर्धारित समय : 2 घंटे 30 मिनट (150 मिनट)
- कुल प्रश्नों की संख्या : 100
- प्रश्नों का प्रकार : बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ)
- अंक वितरण : प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक, गलत उत्तर के लिए सही उत्तर में से 1 अंक काटा जाएगा
- कुल अंक : 400
JIPMAT 2025 सब्जेक्ट वाइज प्रश्नों की संख्या और निर्धारित अंक
विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) | अधिकतम अंक (Maximum Marks) |
---|---|---|
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) | 33 | 132 |
तार्किक तर्कशक्ति (Data Interpretation and Logical Reasoning) | 33 | 132 |
मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ (Verbal Ability and Reading Comprehension) | 34 | 136 |
कुल (Total) | 100 | 400 |
JIPMAT 2025 सिलेबस (Syllabus)
1. मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
इसके अंतर्गत कक्षा 10 तक के गणितीय प्रश्न जैसे- अंकगणित (प्रतिशत, लाभ-हानि, अनुपात-समानुपात, औसत) बीजगणित (सरलीकरण, समीकरण, लघुगणक), ज्यामिति और त्रिकोणमिति, संख्या पद्धति एवं आधुनिक गणित (प्रायिकता, क्रमचय-संचय) जैसे टॉपिक्स सम्मिलित होंगे।
2. तार्किक तर्कशक्ति (Data Interpretation and Logical Reasoning)
इस विषय के अंतर्गत डेटा व्याख्या (तालिका, ग्राफ, चार आधारित प्रश्न), क्रम और व्यवस्था, रक्त संबंध, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा और दूरी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
3. मौखिक क्षमता और पढ़ने की समझ (Verbal Ability and Reading Comprehension)
इस विषय के अंतर्गत पढ़ने की समझ (Reading Comprehension), शब्दावली आधारित प्रश्न (पर्यायवाची, विलोम, मुहावरे), व्याकरण (वाक्य सुधार, रिक्त स्थान की पूर्ति) आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
JIPMAT 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवार NTA JIPMAT की आधिकारिक वेबसाईट jipmat2025.ntaonline.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘New Candidate Registration Here’ पर क्लिक करें।
- आधार नंबर डालकर ओटीपी प्राप्त करें और इसके बाद ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करें और Registration पूर्ण करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के पश्चात आपको एक Application Number प्राप्त होगा, आप Application Number और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
- अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और परीक्षा केंद्र का चयन करें (प्राथमिकता के अनुसार आप 4 केंद्र चुन सकते हैं)।
- अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात आवेदन शुल्क जमा करें।
- आवेदन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारीयों को एक बार पुनः जांच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें।
- फाइनल सबमिशन के बाद आप आवेदन पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
JIPMAT 2025: क्या है करियर और प्लेसमेंट संभावनाएँ?
IIM जम्मू और IIM बोधगया का इंटिग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट, छात्रों को बहतरीन मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल्स को विकसित करने का मौका देता है। 5 साल के इस कोर्स के बाद छात्रों को MBA की डिग्री मिलती है जिससे वे कॉर्पोरेट सेक्टर में उच्च पदों पर काम करके मुकाम हासिल कर सकते हैं।
कोर्स करने के पश्चात आपको विभिन्न कंपनियों में मैनेजर एंड ऐड्मिनिस्ट्रेटिव रोल, ब्राण्ड मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग एक्स्पर्ट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, फाइनेंशियल एनालिस्ट जैसे बेहतरीन पदों पर काम करने का मौका मिलता है। इन सबके अलावा भी आप खुद का स्टार्टअप या बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
प्रमुख मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स से MBA करने के पश्चात् आपको बेहतरीन कंपनियों जैसे- Amazon, Wipro, Deloitte, HDFC Bank, TATA, Infosys आदि में अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिलने का अवसर प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें : NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन और जानें पूरी प्रक्रिया