KGMU Bharti 2025: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU,) लखनऊ ने वर्ष 2025 के लिए नर्सिंग ऑफिसर के 733 पदों पर भर्ती की अधिसूचना (Notification) जारी की है। यह भर्ती बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग या GNM डिप्लोमा धारकों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वो 14 मई 2025 तक KGMU की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईए जानते हैं भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स जैसे- रिक्तियाँ, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में
KGMU Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ
- भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 1 अप्रैल 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : जल्द ही घोषित किया जाएगा
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14 मई 2025
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 7 मई 2025
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 120 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू, जानें पूरी जानकारी
KGMU Bharti 2025: रिक्तियों की संख्या
क्रम संख्या (S.no.) | श्रेणी (Category) | पदों की संख्या (Number of Posts) |
---|---|---|
1. | अनारक्षित (Unreserved) | 264 |
2. | अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 60 |
3. | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 168 |
4. | अनुसूचित जाति (SC) | 204 |
5. | अनुसूचित जनजाति (ST) | 37 |
कुल (Total) | 733 |
KGMU Bharti 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
- भारतीय नर्सिंग परिषद (Indian Nursing Council) से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग / .बीएससी. नर्सिंग या बी.एससी. (पोस्ट सर्टिफिकेट) / पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग की डिग्री प्राप्त हो तथा राज्य या भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत हो। या
- भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा धारक हो और राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत हो। इसके अतिरिक्त कम से कम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में 2 वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की जबकि दिव्यांग जनों को 15 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
KGMU Bharti 2025: आवेदन फीस
- सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(EWS) के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस : ₹2360
- अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए आवेदन फीस : ₹1416
नोट: सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं। जमा किया गया शुल्क किसी भी कंडीशन में रिफंड नहीं किया जाएगा।
KGMU Bharti 2025: चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न
KGMU Bharti 2025 के तहत नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर चयन लिखित परीक्षा ( कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित) या ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की जा सकती है जिसकी सूचना सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाईट पर दी जाएगी।
परीक्षा पैटर्न (ExamPattern)
नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) आयोजित किया जाएगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा इस प्रकार परीक्षा 100 अंकों की होगी। परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा और परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय प्रदान किया जाएगा।
KGMU Bharti 2025 परीक्षा में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक (Minimum Qualifying Marks) 50% और अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक (Minimum Qualifying Marks) 45% निर्धारित है।
क्रम संख्या (S.no.) | विषय (Topic) | प्रश्नों की संख्या (Number of Questions) |
---|---|---|
1. | शैक्षणिक विषय से संबंधित प्रश्न | 60 |
2. | सामान्य अंग्रेजी (General English) | 10 |
3. | सामान्य ज्ञान (General Knowledge) | 10 |
4. | तर्क क्षमता (Reasoning) | 10 |
5. | गणितीय योग्यता (Mathematical Aptitude) | 10 |
कुल (Total) | 100 |
नोट: परीक्षा में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का भी प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई (1/3) अंक की कटौती की जाएगी।
KGMU Bharti 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सभी अभ्यर्थी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की ऑफिसियल वेबसाईट kgmu.org पर जाएँ।
- ‘New User Registration’ पर क्लिक करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे- पूरा नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, लिंग, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा जिसके माध्यम से लॉगिन करें।
- अब आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें जिसमें अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक एवं अन्य डिटेल्स भरें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे- हाल ही में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैंड कॉपी अपलोड करें।
- यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को एक बार पुनः जाँच लें और यदि सब कुछ सही है तो ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकलवा लें।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 अप्रैल से होगी शुरू, जाने परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम एवं अन्य विवरण