KVP Scheme: किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है और अगर रीढ़ की हड्डी मजबूत न रहे तो शरीर झुक जाता है ठीक उसी प्रकार यदि देश का किसान मजबूत नहीं होगा तो देश की अर्थव्यवस्था भी गिर जाएगी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार एवं विभिन्न राज्य सरकारें किसानों की उन्नति के लिए समय समय पर योजनाएं लाती रहती है।
ऐसी ही एक योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिससे न सिर्फ किसानों बल्कि देश के नागरिकों को भी लाभ मिलता है।इस योजना का नाम है किसान विकास पत्र योजना जो कि एक पोस्ट ऑफिस स्कीम है। यह एक दीर्घकालिक बचत योजना है जिसमें निवेश बाजार के जोखिमों का खतरा बहुत कम होता है और आपको अपने निवेश पर एक निश्चित और जबरदस्त रिटर्न मिलता है प्रोग्राम आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से
Table of Contents
KVP Scheme: क्या है इस योजना की खास बातें?
किसान विकास पत्र योजना की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 1988 में की गई थी परन्तु कुछ समय पश्चात यह योजना बंद हो गयी। वर्ष 2014 में इस योजना को फिर से शुरू किया गया। योजना की खास बात ये है कि इसमें एकल और संयुक्त दोनों प्रकार से खाता खोला जा सकता है। वर्तमान समय में इस योजना के अंतर्गत निवेश करने पर 7.5% की चक्रवृद्धि ब्याज प्रतिवर्ष की दर से ब्याज बढ़ता है और यदि हम इस राशि को 9 वर्ष 7 महीने बाद निकासी करते हैं तो यह राशि हमें दोगुनी होकर मिलती है।यदि आपने इस योजना में ₹10 लाख का निवेश किया है तो 9 वर्ष 7 माह बाद आपको ₹20 लाख मिलेंगे।
KVP Scheme: पात्रता,जमा राशि,निकासी की अवधि
किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत ऐसा कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक आवेदन कर सकता है। किसी नाबालिग के नाम से खाता खुलवाने के लिए नाबालिग की न्यूनतम आज 10 वर्ष होनी चाहिए।
यह योजना एकमुश्त निवेश योजना है अर्थात इस योजना के तहत जमा की जाने वाली राशि एक ही बार में निवेश करनी होती है। निवेश की जाने वाली राशि की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है अर्थात आप जितनी चाहे उतनी राशि जमा कर सकते हैं साथ ही साथ इस योजना के अंतर्गत ये भी सुविधा है कि एक व्यक्ति के नाम से कई खाते खोले जा सकते हैं।
यदि आप निवेश की गई राशि को उसके दोगुना होने से पहले ही निकालना चाहते हैं तो इस राशि को आप निवेश की तिथि से ढ़ाई वर्ष बाद निकाल सकते हैं।
KVP Scheme: ऐसे करें आवेदन
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है। आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- सर्वप्रथम आप को इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटोकॉपी, जन्म प्रमाण पत्र आदि संलग्न करें।
- घोषणापत्र और नामांकन विवरण भरकर निवेश की जाने वाली राशि के साथ आवेदन फॉर्म जमा करें ।
- आवेदन फॉर्म को डाकघर या अधिकृत बैंको में ही जमा किया जा सकता है ।
- आवेदन पत्र के वेरिफिकेशन के तुरंत बाद आपको किसान विकास पत्र योजना का प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाता है।
FAQ.
प्रश्न : किसान विकास पत्र योजना के अंतर्गत पैसा कितने समय में दोगुना हो जाता है?
उत्तर : 115 महीने में।
प्रश्न : अब किसी और को स्थानांतरित किया जा सकता है?
उत्तर: जी हाँ।
प्रश्न : इस योजना के अंतर्गत अधिकतम कितनी राशि का निवेश किया जा सकता है?
उत्तर: योजना के अंतर्गत अधिकतम कोई भी राशि जमा की जा सकती है, कोई पाबंदी नहीं है।
यह भी पढ़ें : वर्ष 2024-25 में भारत सरकार की टॉप 5 योजनाएँ