LIC Bima Sakhi scheme 2025: LIC द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई नई योजना, मिलेंगे ₹7000, जानें योजना से जुड़ी सारी डिटेल्स

LIC Bima Sakhi scheme 2025

LIC Bima Sakhi scheme 2025: भारत ने पिछले कुछ वर्षों में महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय परिवर्तन देखा है, सरकार लगातार महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए योजनाएं शुरू करती रही है। भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च की गई एक ऐसी ही योजना है बीमा सखी योजना जिसका उद्देश्य महिलाओं को बीमा कवरेज और उद्यमिता के अवसर प्रदान करके समाज की मुख्यधारा में लाना है।
योजना की शुरुआत 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई। यह योजना मुख्यतः महिलाओं के लिए है और जो महिलाएं इस योजना से जुड़ेंगी उन्हें ‘बीमा सखी’ कहा जाएगा जिनका प्रमुख कार्य अपने क्षेत्र की महिलाओं को बीमा के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में

LIC Bima Sakhi scheme 2025: क्या है बीमा सखी योजना?

बीमा सखी योजना भारतीय जीवन बीमा निगम की सरकार समर्थित एक योजना है जो महिलाओं को बीमा से जुड़ी जानकारियों और उसके लाभों को मुहैया कराएगी। योजना के लिए केवल 18 से 70 साल की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
एलआईसी की ओर से इन महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी और बीमा से जुड़ी जानकारियां एवं उससे जुड़े लाभ के बारे में बताया जाएगा साथ ही साथ उन्हें यह ट्रेनिंग भी दी जाएगी की वो अन्य महिलाओं को बीमा का महत्त्व समझाने के साथ उन्हें बीमा योजनाओं से कैसे जोड़ सकती हैं।

LIC Bima Sakhi scheme 2025: बीमा सखी बनने के लिए पात्रता मानदंड

  • यह योजना केवल महिलाओं के लिए है अतः सिर्फ महिलाएं ही इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 70 वर्ष है।
  • आवेदनकर्ताओं को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • ऐसी महिला हैं जो पूर्व में निगम से जुड़ी बीमा एजेंट रह चुकी हैं वो इस योजना के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं मानी जाएंगी।

LIC Bima Sakhi scheme 2025: आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • आवेदन फॉर्म के साथ नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना अनिवार्य है।
  • स्व-सत्यापित (Attested) आयु प्रमाणपत्र।
  • स्व-सत्यापित एड्रेस सर्टिफिकेट।
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।

LIC Bima Sakhi scheme 2025: बीमा सखी योजना के लाभ

  • बीमा सखी योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग के दौरान कुछ पैसे भी प्रदान किए जाएंगे। 3 साल में कुल मिला के ₹2,00,000 से अधिक की राशि बीमा सखियों को दी जाएगी जिनमें प्रथम वर्ष में ₹84,000, दूसरे वर्ष में ₹72,000 और तीसरे वर्ष में ₹60,000 की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा यदि बीमा सखी प्रथम वर्ष में 24 पॉलिसियां बेच लेती है तो उसे कमीशन के तौर पर ₹48,000 अलग से प्रदान किया जाएगा।
  • 3 साल की ट्रेनिंग पूरी करने वाली महिलाओं को एलआईसी एजेंट के तौर पर रखा जा सकता है और स्नातक पास महिलाओं को डेवलपमेंट ऑफिसर बनाया जा सकता है।

नोट : बीमा सखियों को अपनी ट्रेनिंग के 3 साल के दौरान दूसरे साल में वजीफा पाने के लिए, पहले साल में बेची गई कुल पॉलिसियों में से 65% पॉलिसीज को दूसरे साल के अंत तक ऐक्टिव रहना अनिवार्य है।

LIC Bima Sakhi scheme 2025: योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

  • योजना के लिए आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम एलआइसी की ऑफिसियल वेबसाइट www.licindia.in/lic-s-bima-sakhi पर जाएं।
  • यहाँ ‘Click Here For Bima Sakhi’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म में अपने सभी आवश्यक विवरण भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अपने किसी जानने वाले एलआईसी एजेंट की जानकारी दें।
  • अंतिम स्टेप में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

FAQ.
प्रश्न : क्या इस योजना के लिए पुरुष भी आवेदन कर सकते हैं?
उत्तर : नहीं, यह योजना केवल महिलाओं के लिए है।

प्रश्न : इस योजना के तहत जोड़ने पर कुल कितने पैसे मिलेंगे?
उत्तर : 3 साल की ट्रेनिंग के दौरान कुल ₹2 लाख से अधिक की राशि प्रदान की जाएगी।

प्रश्न : योजना के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु क्या है?
उत्तर : 70 वर्ष।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top