LIC SARAL PENSION SCHEME: एक बार करें निवेश, हर महीने पाएँ ₹12,000 का पेंशन, जानें LIC की इस पेंशन योजना के बारे में

LIC SARAL PENSION SCHEME

LIC SARAL PENSION SCHEME: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) एक जानी मानी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी है जो कई तरह की योजनाएँ समाज के हर एक वर्ग – बच्चे, बूढ़े, औरतें, किसान व आम नागरिकों के लिए लाती है।
दोस्तों! अलग-अलग जॉब्स में कार्यरत लोग अपने रिटायरमेंट को लेकर अक्सर चिंतित रहते हैं कि उनका बुढ़ापा कैसे कटेगा क्योंकि कई राज्यों व केंद्र सरकारों में पेंशन मिलना लगभग बंद ही हो चुका है ऐसे में LIC की ओर से एक बहुत ही जबरदस्त स्कीम लॉन्च की गई है – ‘LIC सरल पेंशन योजना’
यह योजना एकमुश्त योजना है अर्थात एक बार निवेश करने के पश्चात आपको जीवन भर पेंशन का लाभ मिलता रहेगा। LIC चूँकि एक सरकारी इंश्योरेंस कंपनी है इसलिए इसमें बाजार की जोखिमों का भी खतरा कम होता है। निवेश करने के लिए LIC एक अच्छे विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।आइए जानते हैं इस पेंशन योजना के बारे में विस्तार से

LIC SARAL PENSION SCHEME: यह योजना कैसे करती हैं काम?

LIC सरल पेंशन एकमुश्त योजना है अर्थात इस योजना के अंतर्गत सिर्फ एक बार निवेश करना होता है। किसी कार्यरत व्यक्ति के लिए रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन पाने के लिए यह सबसे अच्छी योजना है। इस योजना के अंतर्गत हमें एन्यूटी खरीदना पड़ता है जो कि मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर खरीद सकते हैं।
मासिक ₹1000, तिमाही ₹3000, और वार्षिक ₹12,000 की एन्युटी खरीदनी अनिवार्य है, इसमें से आप कोई भी प्लान चुन सकते हैं। एन्युटी खरीदने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। LIC द्वारा जारी कैलकुलेशन के आधार पर यदि 42 वर्ष का कोई व्यक्ति ₹30 लाख की एन्यूटी खरीदता है तो उसे हर महीने ₹12,388 पेंशन मिलेगा।

नोट : एन्युटी का मतलब ऐसे भुगतान से है जो एक निश्चित मात्रा में निश्चित अंतराल पर किया जाता है।

LIC SARAL PENSION SCHEME: पात्रता मानदंड

इस योजना को शुरू करने के लिए न्यूनतम आयु 40 साल और अधिकतम आयु 80 साल होनी चाहिए। इस पेंशन प्लान को लेने वाले व्यक्ति को एक नॉमिनी बनाना पड़ता है ताकि पेंशन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु के बाद निवेश की गई राशि उसके द्वारा उल्लिखित नॉमिनी को लौटाई जा सके। योजना का हिस्सा बनने के तुरंत बाद ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है।

LIC SARAL PENSION SCHEME: योजना की अन्य खास बातें


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top